पंडित अनिल शर्मा
मुरादाबाद/ ठाकुरद्वारा। जनता इंटर कॉलेज गोपीवाला के आजीवन सदस्य जसवंत सिंह ,नरेंद्र सिंह ने अपना शिकायती पत्र जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अरुण कुमार दुबे तथा जिलाधिकारी मुरादाबाद को सौंपा जिसमें बताया गया कि बीते 23 जून को को हुए प्रबंध समिति के चुनाव पर आपत्ति लगाने हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक, संयुक्त शिक्षा निदेशक द्वादश मंडल मुरादाबाद तथा सहायक निबंधक सोसाइटीज एवं चिट्स मुरादाबाद को पत्र प्रेषित किए थे।
क्योंकि 29 मई 2024 को पत्र द्वारा सहायक निबंधक फर्म्स सोसाइटीज एवं चिट्स मुरादाबाद ने प्रबंधक जनता इंटर कॉलेज गोपीवाला कालेवाला मुरादाबाद को अपने समक्ष सदस्यता सूची में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच सो० रजिस्टर एक्ट 1860 की धारा ४ (ख)के अनुसार प्रपत्रों जैसे सदस्य पंजिका ,कार्यवाही पंजिका, सदस्यता शुल्क ,सदस्यता का प्रकार, शुल्क की रसीद बुक, कैश बुक कार्यावृत्ति पंजिका 15 दिन के भीतर उपलब्ध कराने के निर्देश कॉलेज के प्रबंधक को दिए थे।
क्योंकि विद्यालय में वर्ष 2006 में बनाए गए साधारण सदस्यों को प्रत्येक प्रबंध समिति के चुनाव में शामिल किया जाता रहा है जबकि कोई सदस्यों की साधारण सभा या साधारण सदस्यों को सदस्य सूची में सदस्य बढ़ाने के लिए कोई विज्ञापन प्रकाशित नहीं करवाया गया है विद्यालय की प्रशासन योजना की धज्जियां उड़ाते हुए चुनाव करवाए जाते हैं और मांग की कि विद्यालय की नवनिर्वाचित प्रबंध समिति के अनुमोदन/हस्ताक्षर सत्यापित होने पर रोक लगाई जाए।
अंग्रेजी प्रवक्ता को वापस लाने के लिए छात्रों का प्रदर्शन
जनता इंटर कॉलेज गोपीवाला के पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं ने 20 वर्ष से लगातार कार्यरत अंग्रेजी प्रवक्ता प्रीतम सिंह को वापस बुलाने के लिए अपनी आवाज बुलंद कि पूरे विद्यालय में सभी बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है और कक्षा 11 तथा 12 में अंग्रेजी गणित भौतिक विज्ञान आदि विषयों की पढ़ाई अध्यापकों के अभाव में नहीं हो पा रही है।
विद्यालय की व्यवस्थाओं को देखते हुए छात्र-छात्राएं अपने-अपने स्थानांतरण प्रमाण पत्र जारी करवाने को मजबूर हो रहे हैं विद्यालय प्रबंधन के विरुद्ध अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं जिला विद्यालय निरीक्षक मुरादाबाद ने अपने कार्यालय में अंग्रेजी प्रवक्ता प्रीतम सिंह को प्रधानाचार्य तथा प्रबंधक द्वारा एफआईआर दर्ज कराने की धमकी दे डाली और नसीहत देते हुए कहा की किसी दूसरे विद्यालय में शिक्षण कार्य कर लो इसी में भलाई है।
प्रीतम सिंह ने कहा कि झूठी एफआईआर का जवाब देना हम जानते हैं और यदि शासनादेश अनुसार बैंक अकाउंट में वेतन नहीं दिया गया और विद्यालय में शिक्षण कार्य हेतु वापस नहीं बुलाया गया तो 20 जुलाई के बाद अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल जैसे कदम बढ़ाए जाएंगे और छात्र-छात्राओं ने जिला विद्यालय निरीक्षक, प्रबंधक तथा प्रधानाचार्य के विरुद्ध नारेबाजी की और अपने अंग्रेजी के अध्यापक को वापस बुलाने की मांग की।
समस्त छात्र छात्राएं किसी दूसरे अध्यापक से पढ़ने के लिए तैयार नहीं है इस दौरान दीपा शोभा अंजलि कनु प्रिया अंशिका दीक्षा रितिका यशिका सेजल अंकुर हर्ष अनिकेत नितिन जतिन आशीष अंकुश कुमार मनीष कुमार आदि मौजूद रहे ।