बिजनौर के जुनैद ने अपने हुनर का मनवाया लोहा, बना डाली लकड़ी की बुलेट, डीएम भी हुए दीवाने

Bijnor News: बिजनौर में एक युवक ने अपने अंदर हुनर का लोहा मंगवाते हुए लकड़ी की बुलेट गाड़ी बना दी जो भी इस युवक के कारनामे को देख रहा है दंग रह जा रहा है क्योंकि उसने काम ही ऐसा किया है कि लोग तारीफ किए नहीं रह पा रहे हैं. दरअसल, बिजनौर के जुनैद लकड़ी से बुलेट बाइक बनाई है. उसने बुलेट को मॉडिफाई करके लकड़ी का बनाया है, जिसकी चारों ओर तारीफ हो रही है।

बिजनौर के नौजवान जुनैद सैफी ने बुलेट बाइक को लकड़ी के जरिए मॉडिफाई करके सड़क पर कुछ ही महीनों में उतार दिया, जिसे देख बिजनौर के डीएम ने भी जुनैद की प्रशंसा की साथ ही सड़क पर दौड़ती जुनैद की बाइक का हर कोई दीवाना हो चला है हर कोई बाइक के सामने खड़ा होकर खूब सेल्फी ले रहे हैं।

जुनेद लकड़ी से बना डाली रॉयल एनफील्ड

बिजनौर के गांव जलीलपुर के रहने वाले मोहम्मद जुनेद सैफी, जो पेशे से कारपेंटर हैं. हमेशा कुछ अलग करने की सोच और जिद की वजह से जुनैद ने बुलेट को मॉडिफाई करके लकड़ी से बना डाली और इतना ही नहीं जुनैद ने हेलमेट भी लकड़ी का बनाया है, जो देखने में और सुरक्षा के लिहाज से भी काफी टिकाऊ है।

जुनैद सैफी ने मॉडिफाई बुलेट बाइक को तकरीबन तीन महीने में तैयार किया है, जिसमें लागत की अगर बात करें तो 80 से 90 हजार रुपए की लागत आई है जिसे जुनैद जल्द इलेक्ट्रिक बाइक में तब्दील करेंगे साथ ही लड़की की बाइक के ऑर्डर भी मिलने लगे हैं जुनैद के इस कारनामे की जमकर तारीफ हो रही है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *