हाथरस। जमीयत उलमा हिंद के प्रतिनिधिमंडल ने हाथरस का दौरा कर मृतकों और घायलों के परिजनों से मिलकर सहायता प्रदान की हाथरस धार्मिक कार्यक्रम के बाद मची भगदड़ में 121 लोगों की मौत हो गई उत्तर प्रदेश के हाथरस में आज जमीयत उलेमा-ए-हिंद के एक प्रतिनिधि मंडल ने उत्तर प्रदेश के हाथरस का दौरा किया। और मृतकों के परिजनों और घायलों से मुलाकात कर उन्हे सहायता राशि दी गई।
इस मामले पर जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने एक्स पर पोस्ट किया। एक्स पर उन्होंने लिखा कि, उत्तर प्रदेश के हाथरस में आज जमीयत उलेमा-ए-हिंद के एक प्रतिनिधि मंडल ने उत्तर प्रदेश के हाथरस का दौरा किया। पीड़ितों से प्रतिनिधि मंडल की मुलाकात में मृतकों के परिजनों को 10 हजार और घायलों को पांच हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी गई। साम्प्रदायिक ताकतें दिलों में दूरियां पैदा करती हैं, जमीयत उलमा-ए-हिंद दिलों को जोड़ने का काम करती है।
हाथरस के रतिभानपुर में सत्संग के समापन पर मची भगदड़ में बड़ी संख्या में लोगों की मौत पर जमीयत उलेमा ए हिंद उत्तराखंड ने गहरा दुख जताया है। प्रदेश अध्यक्ष मौलाना हुसैन अहमद कासमी और प्रदेश महामंत्री मौलाना शराफत कासमी ने कहा कि यह हादसा अत्यंत हृदय विदारक है। हादसे में 122 लोगों ने जान गंवाई है। जमीयत दुख की इस घड़ी में मृतकों के परिजनों के साथ खड़ी है।
प्रदेश जमीयत सदस्य मौहम्मद शाहनजर, जिला उपाध्यक्ष मास्टर अब्दुल सत्तार ने कहा कि सरकार मृतकों को उचित मुआवजा दे और घायलों का बेहतर से बेहतर इलाज कराया जाए। इस हादसे से सबक लेकर भविष्य में इस प्रकार की घटना न हो, कार्यक्रमों के दौरान उचित व्यवस्था किये जाने की जरूरत है।