ठाकुरद्वारा रेप कांड: नर्स दुष्कर्म के मामले में शासन गंभीर, आरोपी डॉक्टर की संपत्ति की जांच पर शुरू

पंडित अनिल शर्मा
Moradabad News:
ठाकुरद्वारा के चर्चित नर्स दुष्कर्म के मामले में शासन के गंभीर होने पर एसडीएम व पुलिस क्षेत्र अधिकारी राजेश कुमार राजस्व टीम के साथ दुष्कर्म के आरोपी डॉक्टर शहनवाज के पैतृक गांव राजपुर केसरिया पहुंचकर आरोपी की संपत्ति की जांच शुरू करने के साथ-साथ गांव में स्थित आवास पर पहुंचे तो आरोपी के आवास पर ताला लटका मिला।

राजस्व विभाग की टीम ने एसडीम मनी अरोरा पुलिस क्षेत्र अधिकारी राजेश कुमार तहसीलदार भोपाल सिंह लेखपाल शैलेंद्र कुमार ने अपनी टीम के साथ आरोपी के मकान की पेमाईस की बताया जाता है कि उक्त मकान ग्राम समाज की भूमि में अनधिकृत रूप से बनाया गया है । सूत्रों का कहना है कि ग्राम समाज की उक्त गाटा संख्या में अनधिकृत रूप से करीब आधा दर्जन से अधिक मकान बने हैं । टीम नेम मौके पर पहुंच कर गहनता से जांच पड़ताल की ।

बताते चलें कि थाना डीलारी क्षेत्र के गांव की रहने वाली नर्स के पिता ने 18 अगस्त को ठाकुरद्वारा थाने में केस दर्ज कराया था जिसमें बताया गया था कि निजी अस्पताल में नर्स का काम कर रही उसकी बेटी के साथ शनिवार की रात्रि करीब 12:30 बजे उसके पास अस्पताल में काम करने वाली नर्स मेहनाजआई थी उसने कहा कि अस्पताल की ऊपरी मंजिल पर डॉक्टर शाहनवाज ने बुलाया है । पीड़ित आने जाने से इनकार कर दिया था जिस पर वार्ड वा य जुनैद उसे जवरन नर्स को खींचकर डॉक्टर शाहनवाज के कमरे में धकेल कर बाहर से दरवाजा बंद कर दिया था ।

इसके बाद आरोपी डॉक्टर ने पीड़िता के साथ जबरन दुष्कर्म किया था । इस केस की विवेचना पुलिस क्षेत्र अधिकारी राजेश कुमार कर रहे हैं । बताया जाता है कि उक्त भूमि की पैमाइश की रिपोर्ट रास्ता भेजो के साथशासन को भेजी जाएगी । शासन के आदेश अनुसार अगली कार्यवाही की जाएगी ।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *