Loksabha Election 2024: मुरादाबाद लोकसभा सीट पर हार जीत का फैसला मुस्लिम मतदाता करते हैं आजादी के बाद से अब तक 12 बार मुस्लिम प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है 1991 में जनता दल के गुलाम खान ने भाजपा के बीपी सिंगल को हराया उसके बाद 1996 में डॉक्टर शफीकुर्रहमान बर्क ने भाजपा के संदीप अग्रवाल को हराया 1998 के चुनाव में भी डॉक्टर शफिकुर्रहमान वर्क जीते 1999 में कांग्रेस प्रत्याशी बेबी राजा से डॉक्टर शफीकुर्रहमान वर्क मामूली से अंतर से हार गए 2004 में फिर डॉक्टर बर्क जीत हासिल करने में कामयाब रहे।

2009 लोकसभा चुनाव कांग्रेस ने अपना वोट बैंक खिसकता देख पूर्व भारतीय टीम के कप्तान अजरुद्दीन चुनावी मैदान में उतार दिया अजहरुद्दीन भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश कुमार को हरा दिया कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद अजहरुद्दीन को मुस्लिम के साथ-साथ हिंदू वोट भी काफी मिला तीसरे नंबर पर बहुजन समाज पार्टी के राजीव चन्ना और समाजवादी पार्टी के हाजी रिजवान यहां पर चौथे नंबर पर रहे।

2014 लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने फिर कुमार सर्वेश कुमार पर दांव खेला मुस्लिम मतदाताओं का जबरदस्त बिखराव हो गया भारतीय जनता पार्टी के कुमार सर्वेश कुमार को 485224 मत प्राप्त कर जीत हासिल की दूसरे नंबर पर सपा के डॉक्टर एसटी हसन को 397720 मत प्राप्त हुए तीसरे नंबर बसपा के हाजी याकूब कुरैशी को 160945 पीस पार्टी के इरफान इंजीनियर को 25840 और कांग्रेस प्रत्याशी बेगम नूर बनो को 19732 वोट प्राप्त हुए थे।

2019 लोकसभा चुनाव में सपा और बसपा में गठबंधन हुआ मुरादाबाद लोकसभा सीट समाजवादी पार्टी के हिस्से में आई सपा ने फिर डॉक्टर एसटी हसन चुनावी मैदान में उतार दिया और जीत हासिल की सपा के डॉक्टर एसटी हसन को इस चुनाव में 649414 और भारतीय जनता पार्टी के कुमार सर्वेश कुमार को 551 538 वोट कांग्रेस के इमरान प्रतापगढ़ी को मात्र 59198 वोट मिले।

मुरादाबाद लोकसभा के पिछले 10 चुनाव में आठ बार जीते मुस्लिम प्रत्याशी

  • प्रत्याशी पार्टी वर्ष
  • डॉक्टर एसटी हसन सपा 2019
  • कुमार सर्वेश कुमार भाजपा 2014
  • मोहम्मद अजहरुद्दीन कांग्रेस 2009
  • डॉक्टर शफीकुर्रहमान बर्क सपा 2004
  • चंद्र विजय सिंह लोकतांत्रिक 1999
  • डॉक्टर शफीकुर्रहमान बर्क सपा 1998
  • डॉक्टर शफीकुर्रहमान बर्क सपा 1996
  • गुलाम खान जनता दल 1991
  • गुलाम खान जनता दल 1989
  • हाफिज मोहम्मद कांग्रेस 1984

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *