ठाकुरद्वारा में ढोंगी बाबाओ ने भीख मांगने के दौरान तंत्र-मंत्र कर महिला 1100 रुपये ठगे,लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा

पंडित अनिल शर्मा
Moradabad News:
ठाकुरद्वारा में ढोंगी बाबा का चोला पहन कर नगर में घूम कर घरों में भिक्षा मांगने के नाम पर महिलाओं को तंत्र मंत्र का झांसा देकर ताबीज के नाम पर ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है । मामला उजागर होने पर मोहल्ले के लोगों ने दोनों ढोंगियों को पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया ।

शनिवार को दो युवक ढोंगी बाबा का बेस भरकर कॉलोनी में घर-घर जाकर भिक्षा मांग रहे थे इसी दौरान विप कॉलोनी निवासी फिरोज के घर दोनों युवक भीख मांगने पहुंच के उसकी पत्नी अंजुम जहां ने रिक्शा में ₹20 दे दिए इसी दौरान दोनों युवकों ने महिला को अपनी बातों के सांसों में लेकर तंत्र-मंत्र का ताबीज देकर 1100 रुपये ठग कर चल दिए।

मृतक लोकेश के गांव में जुटे सैनी समाज लोग, परिवार को न्याय दिलाने के लिए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मिलेगा प्रतिनिधिमंडल

घटना को पड़ोसी व्यक्ति गंभीरता से देख रहा था उनके भाव देखकर नहीं लगता था कि वह भिखारी हैं । मोहल्ले के लोगों ने जब उनसे पूछताछ कारी तो उन्होंने अलग-अलग धर्म और जाति व अपने नाम बताने शुरू कर दिए जीपर वहां पर मौके परभीड़ बढ़ती चली गई । दोनों ढोंगियों ने भागने का प्रयासकिया तो भीड़ ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया पुलिस को भी वह चकमा देते रहे।

वही नगर निवासी नोशाद अली,वकील रजा, जुबेर फ़िरोज़, साकिब पुलिस को तहरीर देकर कहा कि यह दोनों युवक धर्म के नाम पर धोखाधड़ी कर भिक्षा मांगने के नाम पर महिलाओं को अपने तंत्र-मंत्र के झांसी में देकर कर रहे हैं तेरे इस देकर दोनों युगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की फिलहाल पुलिस ने दोनों युवको को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी ।

Leave a Comment