बीएस डिग्री कॉलेज में पूर्व ब्लॉक प्रमुख बलराम सिंह ने टैबलेट वितरण किए

Moradabad News: भगवन्त सिहं महाविद्यालय कुआखेड़ा खालसा में शनिवार को स्वामी विवेकानन्द सशक्तिकरण योजना के अन्तर्गत टेबलेट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया भगवन्त सिहं महाविद्यालय कुआखेड़ा खालसा के डायरेक्टर एवं पूर्व ब्लॉक प्रमुख डॉ॰ बलराम सिहं ने एम.एड. उत्तीर्ण विद्यार्थियों को टेबलेट वितरित किये इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की इस योजना का उद्देश्य विद्यार्थियों को डिजिटल माध्यम से शिक्षा उपलब्ध कराना है सरकार द्वारा यूपी में फ्री टेबलेट और स्मार्टफोन विद्यार्थियों को प्रदान कराने का सरकार का उद्देश्य एकदम साफ़ है कि विद्यार्थियों को डिजिटल दुनिया में आगे बढ़ाना जिससे वो बेहतर व अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकें इससे उन्हें शिक्षा के अलग-अलग जरिए और रोजगार ढ़ूंढ़ने में भी काफी मदद मिलेगी, इससे विद्यार्थी स्वयं को सशक्त और आत्मनिर्भर बना सकते हैं सही मायनों में सरकार का ये महत्वपूर्ण कदम प्रधानमंत्री के सपने “विकसित भारत” की थीम को और मज़बूती प्रदान करेगा इस दौरान प्राचार्य डॉ॰ मुशाहिद उल्ला खान, संजीव कुमार , पवन कुमार, अवधेश कुमार, विजय सिहं, सोमपाल सिहं, उमा देवी, कपिल चौहान, बब्बू आदि उपस्थित रहे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *