किसान की मौत: DIG ने तरफदलपत पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया, पेड़ पर लगे कैमरे से खुली पुलिस की पोल

पंडित अनिल शर्मा
Moradabad News:
डीआईजी मुनीराज सिंह ने तरफदलपत पहंुचकर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया इसके बाद मृतक टैक्टर चालक के परिजनों को सांत्वना देने के साथ निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। आखिर में कोतवाली पहंुचकर मातहथों के साथ घटना को लेकर करीब आधा घंटा मंथन किया।

कोतवाली के ग्राम तरफदलतप में शुक्रवार की तड़के टैक्टर चालक लोकेश कुमार उर्फ मोनू की लाश टैक्टर के नीचे दबी ग्राम राघूवाला के जंगल में मिली थी। सीसीटीवी कैमरों में टैक्टर चालक का स्कार्पियो से पुलिस कर्मियों के द्वारा पीछा करते वीडियो फुटेज देखकर ग्रामीण भड़क गए थे। उन्होंने सुबह को कोतवाल सुदेश पाल सिंह समेत मौके पर पहंुचे पुलिस कर्मियों को दौडा लिया था।

पुलिस कर्मियों की पिटाई के साथ वर्दी भी फाड़ दी थी। मृतक लोकेश के पिता धर्मपाल सिंह की तहरीर पर पुलिस ने सिपाही अनीश, नरेश और दो अज्ञात के खिलाफ हत्या समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था। घायल अनीस का अस्पताल में उपचार चल रहा है। हंगामे की घटना का जायजा लेने शनिवार को सुबह डीआईजी मौके पर पहंुचे। उन्होंने खेत में पहंुचकर ग्रामीणों से पूरा घटनाक्रम समझा।

ग्रामीणों ने बताया कि चकरोड से उतरने के बाद टैक्टर धान और गन्ने का खेत पार करने के बाद पलटा मिला था। लोकेश टैक्टर के पिछले पहिए के नीचे दबा था। ग्रामीणों ने जहां लोकेश की चप्पल पड़ी थी, वह स्थल भी दिखाया। इस बीच पहंुंचे मृतक के पिता लोकेश कुमार और भाई बंटी डीआईजी के सामने रोने लगे।

उन्होंने दोनों को सांत्वना देने के साथ निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस दौरान भाजपा के ब्लॉक प्रमुख पति व सैनी समाज के जिला अध्यक्ष डॉ वीर सिंह सैनी पूर्व प्रधान मनोहर सिंह सैनी ने डीआईजी से कहा कि जो घटना घटित हुई है वह दुखनी है परिजनों का ग्रामीणों पर कोई कार्य वाही न कि जाए ।

मृतक के पिता व परिजनों ने पुलिस द्वारा की गई अब तक की कार्रवाई पर संतोष व्यक्त करते हुए रोने लगे जिस पर डीआईजी ने भरोसा दिलाया अब तक की गई कार्रवाई के दौरान दो नाम दर्ज पुलिसकर्मियों व तो अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।साथ ही कोतवाल सहित 7 पुलिस गर्मियों पर कार्यवाही की गई है इसकी पकड़ की पूरी निष्पक्ष आते जांच कराई जा रही है किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

डीआईजी पहुंचे कोतवाली ।

कोतवाली थाना समाधान दिवस में चंद मिनट बैठने के बाद कोतवाली प्रभारी के कक्ष में पहंुचकर एसपी देहात, एसडीएम प्रीति सिंह और सीओ कांठ के साथ करीब आधा घंटा वार्तालाप किया। चलते वक्त पत्रकारों से बातचीत में कहा कि एसएसपी ने घटना के बाद आरोपी पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है। उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है। साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

घटना के 300 मीटर शीशम के पेड़ पर लगे कैमरे से खुली पोल

ठाकुरद्वारा के गांव तरफ दलपतपुर के टैक्टर चालक लोकेश कुमार सैनी उर्फ मोनू सैनी की मौत के बाद घर पर गमजदा परिवार की महिलाएं रोती बिलखती पिता धर्म पाल सिंह सैनी भाई डालचंद सैनी उर्फ सोनू व उमेश उर्फ बंटी ने नेक पुलिस कार्यवाही पर संतोष व्यक्त किया । शीशम के पेड़ पर लगे सीसीटीवी फुटेज के कैमरे से पुलिस की हरकतों की पोल खुल गई।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *