मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतारने वाले किया कावड़ यात्रा के हैवी डीजे भी रूकवाएंगे – डॉक्टर एसटी हसन

Moradabad News: समाजवादी पार्टी के मुरादाबाद से पूर्व सांसद डॉक्टर एसटी हसन ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मस्जिद से अज़ान की आवाज निर्धारित 60 डेसीबल से ऊपर जाते ही पुलिस मस्जिद लॉडस्पीकर उतार कर ले जाती है जबकि कावड़ यात्रा के दौरान हैवी डीजे बेरो टोंक बजाया जाता है उन्होंने कहा कि क्या मस्जिदों से लेडिस भी कर उतरने वाले इन हेवी डीजे को भी रोकेंगे।

पूर्व सांसद डॉक्टर स्टेशन ने कहा कि अगर पाबंदी लगाई जा रही है तो फिर सब पर बराबर लगाई जानी चाहिए सभी के धार्मिक जुलूसों में अस्त्र-शस्त्र पर भी पाबंदी लगाई जाए फिर हमें कोई एतराज नहीं होगा पूर्व सपा सांसद योगी सरकार के इस आदेश से नाराज हैं।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *