Traffic Challan: आपको इस बात की जानकारी जरुर होगी कि ट्रेफिक चालान हजारों रुपयों का होता है। ऐसे में आप इसको चुकाना चाहते हैं लेकिन अभी तक नहीं कर पाएं हैं। तो आपके पास ट्रैफिक चालान चुकाने का शानदार मौका है।
जानकारी के लिए बता दें दिल्ली में ट्रैफिक चालान को माफ करने का समय आ गया है। ऐसे में सभी का चालाना माफ कर दिया जाएगा। इसके बाद आपको एक रुपये भी नहीं देना पड़ेगा।
ट्रैफिक चालान माफ कराने का समय
दिल्ली राज्य कानूनी सेवा प्राधिकरण बड़ी संख्या में पेंडिंग क्लेम को निपटाने के लिए लोक अदालत लगा रहा है। ये लोक अदालत दिल्ली यातायात पुलिस के साथ में मिलकर आज 11 ई 2024 तक का लगा रही है। इस लोक अदालत में आप दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के पास में पेंडिंग चालान या फिर नोटिस का पेमेंट कर उसे कम पैसे में निपटा सकत हैं और इसको खारिज कर सकते हैं।
आज 11 मई को दिल्ली में लगेगी अदालत
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के एक सोशल मीडिया पोस्ट के मुताबिक राष्ट्रीय लोक अदालत 31 जनवरी 2024 तक दिल्ली ट्रैफिक पुलिस पोर्टल पर पेंडिंग पड़े या कंपाउंडेबल ट्रैफिक चालान के मामलों को खत्म करने पर विचार करेगी। इसमें कमर्शियल व्हीकलों पर लगने वाली ट्रैफिक चालान भी शामिल है।
दिल्ली में कहां लगेगी अदालत
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस जोन 2 के स्पेशल पुलिस आयुक्त, IPS हरगोबिंदर सिंह धालीवाल के अनुसार, लोक अदालत की पहल शख्स को उनके पेंडिंग ट्रैफिक चालान और संबंधित कानूनी मामलों को सुलझाने का एक अच्छा मिल रहा है।
ये अपने पेंडिंग चालाना को माफ कराने का अच्छा तरीका है। राष्ट्रीय लोक अदालत के सेशन दिल्ली के द्वारा, कड़कडडूमा, पटियाला की अदालत में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे के बीच में आयोजित की जाएगी।