पंडित अनिल शर्मा : श्रावण मास की शिवरात्रि पर उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के ठाकुरद्वारा में शिव भक्तों ने उत्साहपूर्वक भगवान शिव का जलाभिषेक किया। ठाकुरद्वारा निवासी मोहित सिंघल की अगुवाई में दर्जनभर शिव भक्त मंगलवार को अपने वाहनों से हरिद्वार रवाना हुए। उन्होंने वहां से डाक कांवड में गंगाजल लाकर नगर के प्रसिद्ध मंढ़ी मंदिर में भगवान शिव की पूजा-अर्चना की। बुधवार को शिवरात्रि के पावन अवसर पर भक्तों ने विधि-विधान से गंगाजल से जलाभिषेक किया और भगवान शिव के जयकारे लगाए।
भक्तिमय हुआ ठाकुरद्वारा का माहौल
शिव भक्तों के जयकारों से ठाकुरद्वारा का माहौल भक्तिमय हो गया। मंढ़ी मंदिर, जो हाईवे पर स्थित है, में भक्तों की भीड़ उमड़ी। जलाभिषेक में आरूष अग्रवाल, निवेश अग्रवाल, पार्थ अग्रवाल, अर्चित अग्रवाल, हर्ष अग्रवाल, चेतन वर्मा, राहुल अग्रवाल, सार्थक रूहेला, सक्ष्म अग्रवाल सहित कई भक्त शामिल रहे। इस आयोजन ने क्षेत्र में धार्मिक उत्साह को और बढ़ा दिया, और श्रद्धालुओं ने भगवान शिव की कृपा प्राप्त करने की कामना की।