पंडित अनिल शर्मा
मुरादाबाद। ठाकुरद्वारा पोस्ट ऑफिस में बच्चो का फिगर अपडेट कराने गई महिलाओं ने कर्मचारियों पर ज्यादा पैसे लेकर काम करने का आरोप लगाकर एसडीएम से शिकायत की।
जनपद मुरादाबाद ठाकुरद्वारा के मोहल्ला वार्ड 20 निवासी राबिया, कमर जहां, उजमा नूरी, व रविंद्र कुमार ने एसडीएम के दिए शिकायती पत्र में कहां है कि वह अपने अपने बच्चो का फिगर अपडेट कराने के लिए पिछले 12 दिनों से लगातार अपने बच्चो का फिगर अपडेट कराने के लिए चक्कर लगा रही हैं लेकिन पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी अधिक पैसा वसूल कर उनका काम कर रहें हैं और बाकी लोगो को बहाने बाजीकर बैरंग वापस लौटा देते हैं।
रोजाना ऐसे ही मौहल्ले की 9-10 महिलाये रोजाना 2-3 घंटे खड़े होकर लौट रही है लेकिन डाकखाने वाले रौजाना बहाना बना कर लौटा देने का आरोप लगाते हुए महिलाओं ने उपजिलाधिकारी अजय कुमार मिश्रा को शिकायत पत्र देकर मांग की है कि डाकखाने में 2-3 मशीन और लगवाई जाए साथ डाकखाने में फिंगर अपडेट कर रहे व्यक्ति के खिलाफ जांच कर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।शिकायत करने में राबिया कमर जहाँ, रविंद्र कुमार,उजमा नूरी, तरन्नुम निशा, दिलशाद अली,सहित अन्य लोग मौजूद रहे।