सपा विधायक पलवी पटेल की पार्टी ने अखिलेश यादव से नाता तोड़ा, इंडिया गठबंधन में एक और टूट

सिराथू से समाजवादी पार्टी की विधायक पल्लवी पटेल ने इंडिया गठबंधन को जबरदस्त झटका दे दिया यूपी में दूसरी बार इंडिया गठबंधन टूटा इससे पहले राष्ट्रीय लोकदल के जयंत सिंह भी समाजवादी पार्टी का साथ छोड़कर एनडीए का हिस्सा बन गए इसकी पुष्टि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव से पहले सपा और अपना दल कैमरावादी का गठबंधन नहीं है।

ये भी पढ़े- सपा से डॉक्टर एसटी हसन ने नामांकन के दूसरे दिन लिया पर्चा

बुधवार को अपना दल कैमरा वादी के नेता कृष्णा पटेल ने उत्तर प्रदेश की मिर्जापुर फूलपुर और कौशांबी सीट पर लोकसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशी उतारने का ऐलान किया था की कृष्णा पटेल सपा से तीन सीटें मांग रही थी सपा की तरफ से उनकी मांग पर तवज्जो नहीं मिलने पर प्रत्याशी उतारने का ऐलान किया था बुधवार की शाम सपा ने मिर्जापुर से अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया।

राज्यसभा चुनाव के दौरान अखिलेश यादव और पल्लवी पटेल के बीच भी देखने को मिली थी सपा विधायक पलवी पटेल ने सपा प्रत्याशियों को वोट देने से इनकार कर दिया था उनका विरोध राज्यसभा से सपा उम्मीदवार जया बच्चन और आलोक रंजन को लेकर था।

Moradabad Loksabha : सपा से डॉक्टर एसटी हसन ने नामांकन के दूसरे दिन लिया पर्चा

Loksabha Election 2024: मुरादाबाद लोकसभा सीट पर नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है मुरादाबाद सीट पर पहले चरण में मतदान होना है अभी तक बहुजन समाज पार्टी ने ही मुरादाबाद सीट पर अपना उम्मीदवार घोषित किया है जबकि सपा और भाजपा ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं।

ये भी पढ़े – पप्पू यादव ने अपनी जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय किया, इस सीट से लड़ेगे चुनाव

समाजवादी पार्टी की तरफ से मौजूदा सांसद डॉक्टर एसटी हसन ने पर्चा जरूर खरीदा है अब तक मुरादाबाद लोकसभा सीट पर 18 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदे हैं 27 मार्च तक नामांकन प्रक्रिया चलेगी नामांकन के दूसरे दिन करीब 1:00 तक भी कोई नामांकन नहीं किया गया है।

पप्पू यादव ने अपनी जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय किया, इस सीट से लड़ेगे चुनाव

Loksabha Election 2024: देश में लोकसभा चुनाव का बिगुल बच चुका है लोकसभा चुनाव से पहले बुधवार को Pappu Yadav पप्पू यादव की Jan Adhikar Party जन अधिकार पार्टी का Congress कांग्रेस में विलय हो गया। पार्टी सुप्रीमो अन्य नेताओं के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए।

ये भी पढ़े- 200MP वाला 5G स्मार्टफोन आज ही खरीदें, कीमत इतनी कम, रह जायेंगे दंग

पप्पू यादव ने पटना में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव से मुलाकात की थी। आगामी चुनाव को लेकर तीनों नेताओं ने चर्चा की और रणनीति बनाई गई। पप्पू यादव का कहना है कि, नरेंद्र मोदी और बीजेपी को रोकने के लिए हम तैयारी कर रहे हैं।

बता दें कि, पप्पू यादव की पत्नी रंजीता रंजन कांग्रेस पार्टी से सांसद हैं। कांग्रेस आलाकमान के साथ पप्पू यादव का तालमेल बैठाने में रंजीता ने अहम भूमिका निभाई है। पप्पू यादव अब पूर्णिया से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं।

सपा ने 6 प्रत्याशी और किए घोषित, संभल से शफीकुर्रहमान बर्क के विधायक पोते को टिकट

समाजवादी पार्टी में अपनी एक और सूची जारी करते हुए 6 प्रत्याशी घोषित कर दिए संभल से सांसद डॉक्टर शफीकुर्रहमान बर्क के निधन होने पर उनके पोते कुंदरकी विधायक जियाउर्रहमान बर्क को सपा ने संभल से मैदान में उतार दिया।

Also Read- 200MP वाला 5G स्मार्टफोन आज ही खरीदें, कीमत इतनी कम, रह जायेंगे दंग

मुरादाबाद लोकसभा सीट पर पिछले 10 चुनाव में आठ बार जीते मुस्लिम प्रत्याशी, 1 बार जीती भाजपा

Loksabha Election 2024: मुरादाबाद लोकसभा सीट पर हार जीत का फैसला मुस्लिम मतदाता करते हैं आजादी के बाद से अब तक 12 बार मुस्लिम प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है 1991 में जनता दल के गुलाम खान ने भाजपा के बीपी सिंगल को हराया उसके बाद 1996 में डॉक्टर शफीकुर्रहमान बर्क ने भाजपा के संदीप अग्रवाल को हराया 1998 के चुनाव में भी डॉक्टर शफिकुर्रहमान वर्क जीते 1999 में कांग्रेस प्रत्याशी बेबी राजा से डॉक्टर शफीकुर्रहमान वर्क मामूली से अंतर से हार गए 2004 में फिर डॉक्टर बर्क जीत हासिल करने में कामयाब रहे।

2009 लोकसभा चुनाव कांग्रेस ने अपना वोट बैंक खिसकता देख पूर्व भारतीय टीम के कप्तान अजरुद्दीन चुनावी मैदान में उतार दिया अजहरुद्दीन भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश कुमार को हरा दिया कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद अजहरुद्दीन को मुस्लिम के साथ-साथ हिंदू वोट भी काफी मिला तीसरे नंबर पर बहुजन समाज पार्टी के राजीव चन्ना और समाजवादी पार्टी के हाजी रिजवान यहां पर चौथे नंबर पर रहे।

2014 लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने फिर कुमार सर्वेश कुमार पर दांव खेला मुस्लिम मतदाताओं का जबरदस्त बिखराव हो गया भारतीय जनता पार्टी के कुमार सर्वेश कुमार को 485224 मत प्राप्त कर जीत हासिल की दूसरे नंबर पर सपा के डॉक्टर एसटी हसन को 397720 मत प्राप्त हुए तीसरे नंबर बसपा के हाजी याकूब कुरैशी को 160945 पीस पार्टी के इरफान इंजीनियर को 25840 और कांग्रेस प्रत्याशी बेगम नूर बनो को 19732 वोट प्राप्त हुए थे।

2019 लोकसभा चुनाव में सपा और बसपा में गठबंधन हुआ मुरादाबाद लोकसभा सीट समाजवादी पार्टी के हिस्से में आई सपा ने फिर डॉक्टर एसटी हसन चुनावी मैदान में उतार दिया और जीत हासिल की सपा के डॉक्टर एसटी हसन को इस चुनाव में 649414 और भारतीय जनता पार्टी के कुमार सर्वेश कुमार को 551 538 वोट कांग्रेस के इमरान प्रतापगढ़ी को मात्र 59198 वोट मिले।

मुरादाबाद लोकसभा के पिछले 10 चुनाव में आठ बार जीते मुस्लिम प्रत्याशी

  • प्रत्याशी पार्टी वर्ष
  • डॉक्टर एसटी हसन सपा 2019
  • कुमार सर्वेश कुमार भाजपा 2014
  • मोहम्मद अजहरुद्दीन कांग्रेस 2009
  • डॉक्टर शफीकुर्रहमान बर्क सपा 2004
  • चंद्र विजय सिंह लोकतांत्रिक 1999
  • डॉक्टर शफीकुर्रहमान बर्क सपा 1998
  • डॉक्टर शफीकुर्रहमान बर्क सपा 1996
  • गुलाम खान जनता दल 1991
  • गुलाम खान जनता दल 1989
  • हाफिज मोहम्मद कांग्रेस 1984

Loksabha Elections 2024: BSP ने 4 प्रत्याशी और किए घोषित, मेरठ बागपत से इन्हे टिकट

बसपा सुप्रीमो मायावती ने उत्तर प्रदेश की चार और लोकसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए बसपा ने मेरठ बागपत कानपुर और अकबरपुर सीट पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया कुल मिलाकर अब तक बहुजन समाज पार्टी 13 प्रत्याशी घोषित कर चुकी है।

बहुजन समाज पार्टी ने रविवार को गढ़ रोड स्थित बुद्धा गार्डन में कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान मेरठ हापुर लोकसभा सीट के लिए ऐलान कर दिया बहुजन समाज पार्टी के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी शमसुद्दीन राईन ने मेरठ लोकसभा सीट से देवव्रत त्यागी को उम्मीदवार बनाया बागपत लोकसभा सीट से दिल्ली हाई कोर्ट का अधिवक्ता प्रवीण बंसल को कानपुर से कुलदीप भदोरिया उर्फ सचिन को अकबरपुर से राजेश द्विवेदी का नाम का ऐलान किया गया

सपा आज घोषित कर सकती है मुरादाबाद सीट पर अपना प्रत्याशी, रुचि वीरा सहित इन की दावेदारी मजबूत

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव बिगुल बज चुका है मुरादाबाद लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे मुरादाबाद लोकसभा सीट पर बहुजन समाज पार्टी ने ठाकुरद्वारा के अध्यक्ष इरफान सैफी को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया जबकि समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी में प्रत्याशियों को लेकर खींचतान चल रही।

मुरादाबाद लोकसभा सीट पर पहले चरण में मतदान होना है यहां से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉक्टर एसटी हसन फिर से चुनाव लड़ने की मजबूत दावेदारी कर रहे हैं इनके अलावा बिजनौर से पूर्व विधायक रुचि वीरा और कांठ से विधायक कमाल अख्तर, मुरादाबाद देहात सीट से विधायक नासिर कुरेशी का नाम भी सुर्खियों में चल रहा है।

सपा नेता आज़म खान की करीबी बिजनौर की पूर्व विधायक रुचि वीरा को मुरादाबाद से टिकट मिलने चर्चाएं तेज हो गई है सपा सांसद डॉक्टर एसटी हसन,विधायक नासिर कुरेशी और कमाल अख्तर अपने अपने समर्थकों के साथ लखनऊ में डेरा डाले हुए हैं समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष इकबाल अंसारी, पूर्व पार्षद सलीम वारसी, केसर अली कुद्दूसी, शोएब पाशा आदि डॉक्टर एसटी हसन के समर्थन में अखिलेश यादव से मिले जबकि कमाल अख्तर को अखिलेश यादव का करीब करीबी होने का फायदा मिल सकता है।

मुरादाबाद की कुंदरकी और बिलारी विधानसभा क्षेत्र में 7 मई को होगी वोटिंग

 मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र के लिए मतदान भले ही 19 अप्रैल को होगा लेकिन जनपद की कुंदरकी और बिलारी विधानसभा क्षेत्र में मतदान सात मई को होगा। जी हां, चौंकिए मत, यह सच्चाई है और इसका बकायदा प्रेस कांफ्रेंस में जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने ऐलान किया है।

मालूम हो कि भारत के निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में लोकसभा चुनाव की घोषणा कर दी है पूरे देश में सात चरणों में चुनाव होंगे और इसके तहत मुरादाबाद मंडल के मुरादाबाद, रामपुर, बिजनौर, नगीना लोकसभा क्षेत्र के चुनाव के लिए पहले चरण में 19 अप्रैल को वोटिंग होगी। जबकि अमरोहा लोकसभा क्षेत्र में द्वितीय चरण में 26 अप्रैल को वोटिंग होगी और तीसरे चरण में संभल में 7 मई को वोट डाले जाएंगे।

चुनाव आयोग की घोषणा के तुरंत बाद शाम 5:30 बजे मुरादाबाद के जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने पत्रकार वार्ता की और बताया कि पूरे जनपद में आचार संहिता लागू कर दी गई है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि मुरादाबाद जनपद में पांच विधानसभाएं मुरादाबाद, कांठ, ठाकुरद्वारा, बिलारी और कुंदरकी शामिल हैं लेकिन बिलारी और कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र में नहीं आती हैं बल्कि यह दोनों विधानसभाएं संभल लोकसभा क्षेत्र में आती है और संभल लोकसभा क्षेत्र के लिए तीसरे चरण में सात मई को वोटिंग होगी है। ऐसे में बिलारी और कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र में सात मई को ही वोट डाले जाएंगे।

इन दोनों विधानसभा क्षेत्रों के वोटों की गिनती भी मुरादाबाद में ही होगी।उन्होंने बताया कि इसी तरह बिजनौर जनपद की बड़ापुर विधानसभा क्षेत्र मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र में आता है और वहां की बिजनौर और नगीना लोकसभा सीट के लिए पहले ही चरण में मतदान है। इसलिए कोई फेरबदल नहीं है।

Moradabad News: पूर्व विधायक हाजी रिजवान बसपा छोड़ साइकिल पर हुए सवार

Moradabad News: मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट से पूर्व विधायक हाजी रिजवान ने आज बसपा छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उन्हें समाजवादी पार्टी में शामिल किया।

सुंदर की विधानसभा सीट से तीन बार विधायक रहे हाजी रिजवान 2022 विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी छोड़कर बहुजन समाज पार्टी में चले गए थे समाजवादी पार्टी ने 2022 विधानसभा चुनाव में कुंदरकी विधानसभा सीट से हाजी रिजवान की जगह पर जियाउर रहमान बर्क को उम्मीदवार बनाया था और उन्होंने जीत भी हासिल की थी हाजी रिजवान बहुजन समाज पार्टी से चुनाव लड़े थे और हार का सामना करना पड़ा था।

Lok Sabha Election: अमरोहा, संभल, मुरादाबाद और रामपुर में कब होगा मतदान? जानिए यहां

लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चुनाव आयोग ने तारीखों की घोषणा कर दी है। ये चुनाव 7 चरणों में होंगे। चुनाव आयोग ने बताया है कि लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल से होगी। वहीं सातवें चरण की वोटिंग एक जून को होगी। नतीजे 4 जून को आएंगे।

देश में कब होंगे लोकसभा चुनाव?

  • पहला चरण- 19 अप्रैल
  • दूसरा चरण- 26 अप्रैल
  • तीसरा चरण- 7 मई
  • चौथा चरण- 13 मई
  • पाचवां चरण – 20 मई
  • छठा चरण- 25 मई
  • सातवां चरण – 1 जून
  • नतीजे- 4 जून

यूपी में पहला चरण: 19 अप्रैल को 8 सीटों पर चुनाव

  • सहारनपुर
  • कैराना
  • पीलीभीत
  • रामपुर
  • मुजफ्फरनगर
  • नगीना
  • बिजनौर
  • मुरादाबाद

यूपी में दूसरा चरण: 26 अप्रैल को 8 सीट पर चुनाव

  • अमरोहा
  • मेरठ
  • बागपत
  • गाजियाबाद
  • गौतमबुद्ध नगर
  • बुलंदशहर
  • अलीगढ़
  • मथुरा

यूपी में तीसरा चरण: 7 मई (10 सीट)

  • संभल
  • हाथरस
  • आगरा
  • फतेहपुर सीकरी
  • फिरोजाबाद
  • मैनपुरी
  • एटा
  • बदायूं
  • आंवला
  • बरेली

यूपी में चौथा चरण: 13 मई (13 सीट)

  • शाहजहांपुर
  • खीरी
  • धौरहरा
  • सीतापुर
  • हरदोई
  • मिश्रिख
  • उन्नाव
  • फर्रुखाबाद
  • इटावा
  • कन्नौज
  • कानपुर
  • अकबरपुर
  • बहराइच

यूपी में पांचवां चरण: 20 मई (14 सीट)

  • मोहनलालगंज
  • लखनऊ
  • रायबरेली
  • अमेठी
  • जालौन
  • झांसी
  • हमीरपुर
  • बांदा
  • फतेहपुर
  • कौशांबी
  • बाराबंकी
  • फैजाबाद
  • कैसरगंज
  • गोंडा

यूपी में छठा चरण: 25 मई (14 सीट)

  • सुल्तानपुर
  • प्रतापगढ़
  • फूलपुर
  • इलाहाबाद
  • अम्बेडकरनगर
  • श्रावस्ती
  • डुमरियागंज
  • बस्ती
  • संतकबीर नगर
  • लालगंज
  • आजमगढ़
  • जौनपुर
  • मछलीशहर
  • भदोही

यूपी में सातवां चरण: 1 जून (13 सीट)

  • महराजगंज
  • गोरखपुर
  • कुशीनगर
  • देवरिया
  • बांसगांव
  • घोसी
  • सलेमपुर
  • बलिया
  • गाजीपुर
  • चंदौली
  • वाराणसी
  • मिर्जापुर
  • रॉबर्ट्सगंज