मौत की सूचना पर परिजनों में मचा कोहराम
पंडित अनिल शर्मा
मुरादाबाद/ठाकुरद्वारा ।
सामने से आ रहे अज्ञात वाहन को बचाने के प्रयास मे बाइक असंतुलित हो सड़क किनारे खड़ी दीवार से बाइक टकरा गई जिसमें बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई । सूचना पर सूरजन नगर पुलिस मौके पर पहुंची । एम्बुलेंस की मदद से तत्काल गंभीर हालत में घायल को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया । चिकित्सको ने युवक को मृतक घोषित कर दिया । मौत की सूचना पर परिजनों रिश्तेदारों में कोहरा मच गया ।
थाना डिलारी क्षेत्र के गांव तुम डिया कला निवासी मोहम्मद इलियास हाल निवासी उत्तराखंड के थाना जसपुर के मोहल्ला चांद मस्जिद निवासी कुछ वर्षों पूर्व बच्चों की पढ़ाई के उद्देश्य से ज सपुर में मकान बनाकर रह रहे थे । सोमवार को 20 वर्षीय बेटा फिरोज आलम अपनी मां शहनाज से यह कहकर निकला था कि वह सुरजन नगर डिग्री कॉलेज में होता हुआ वह ठाकुरद्वारा होता हुआ घर वापस लौटेगा । करीब 2:00 बजे ज सपुर सुरजन नगर मार्ग पर स्थित रामपुर घोगर गांव के निकट सामने से तेज रफ्तार अज्ञात वाहन को बचाने के प्रयास में बाइक असंतुलित हो सड़क खड़े किनारे वनी दीवार से बाइक टकरा गई । जिसमें फिरोज आलम गंभीर रूप से घायल हो गया । आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस चौकी को दी । तत्काल पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से गंभीर हालत में युवक को सरकारी अस्पताल ठाकुरद्वारा में भर्ती कराया ।चिकित्सकों उसे मृतक घोषित कर दिया । मौत की सूचना मिलने पर मृतक के परिजनों रिश्तेदारों मे कोहराम मच गया । परिजन रिश्तेदार अस्पताल में पहुंचे । मृतक के पितामोहम्मद इलियास, माता शहनाज छोटा भाई फैजान बहन में अन्य रिश्तेदारों का रोटी भी लगता बुरा हाल था । छोटे भाई फैजान ने बताया कि बीएससी फाइनल करने के बाद ठाकुरद्वारा में सरकारी नौकरी के लिए शॉर्टहैंड कर रहा था । खाली समय में मेरे पिता के साथ मजदूरी करने चला जाता था । वह अभी अविवाहित था। क्राइम इंस्पेक्टर संजय शुक्लाने बताया कि परिजनों नेपीएम करने से इनकार कर दिया । जिस पर परिजन उसे उत्तराखंड जसपुर अपने निजी आवास ले गए ।
बिजनेस
एस डी एच इंटर कॉलेज मे फर्जी टीसी और मिड्डे मिल में घोटाले की निष्पक्ष जांच की मांग
संवाददाता,ठाकुरद्वारा।
अमृत विचार : नगर के सनातन धर्म हिंदू इंटर कॉलेज के शिक्षक अनुज कुमार गुप्ता ने संपूर्ण समाधान दिवस में जिला अधिकारी को शिकायती पत्र दिया। जिसमें उन्होंने कहा कि कॉलेज के ही अंग्रेजी प्रवक्ता ने मिड डे मील और फर्जी टीसी व मिड्डे मिल मे घोटाला किया है जिसकी जांच के लिए शिक्षक ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी इसके बाद डीआईओएस ने प्रबंधक और प्रधानाचार्य को 3 दिन के भीतर जांच के आदेश देते हुए रिपोर्ट मांगी थी इसके बाद शिक्षक अनुज गुप्ता को लगा कि जांच ठंडा बस्ते में चली गई है। उसके बाद जिला अधिकारी को शिकायत दर्ज कर जांच को पूर्ण रूप से करने की माग की है। बता दें कि इससे पूर्व कॉलेज के ही प्रधानाचार्य विक्रम सिंह ने 27 अगस्त 2024 को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को शिकायती पत्र भेजा था। जिसमें भी यही शिकायत थी मगर किसी कारण प्रधानाचार्य ने यह शिकायती पत्र वापस ले लिया था। शिकायतकर्ता ने उक्त प्रकृति निष्पक्षता पूर्वक जांच कराकर कार्यवाही की जाने की मांग की है ।
घर मे घुसकर पत्रकार के साथ मारपीट,पत्रकार घायल,पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज,
मुरादाबाद /ठाकुरद्वारा l
देर रात दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार के घर में घुसकर पाच लोगो ने गाली गलौज शुरू कर दी । विरोध करने पर पत्रकार घायल कर दिया । पीड़ित पत्रकार की तहरीर पर पुलिस ने तीन नाम तर्ज पर दो अज्ञात लोगों सहित पांच लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी ।
नगर के ठाकुरद्वारा मुरादाबाद रोड स्थित वेयरहाउस के निकट दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार देशरत्न पुत्र महेंद्र सिंह ने पुलिस को दी तहरीर मे कहा है कि देर रात पांच लोगों ने घर में घुसकर गाली गलौज करते हुए तोड़फोड़ शुरू कर दी जब उसने विरोध किया तो उन्होंने तेज धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया । उसके द्वारा शोर मचाने परआरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची घायल को तत्काल उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया । पीड़ित की तारीफ पर पुलिस ने जिसमें अशोक कुमार पुत्र रमेश सिंह ,राहुल पुत्र अशोक, अंशुल व दो अज्ञात शाहिद पांच लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी । सीओ रुद्र कुमार सिंह ने बताया कि शीघ्र आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।
रात घर में घुसकर गाली गलौज घर मे घुसकर पत्रकार के साथ मारपीट पत्रकार घायल,पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज,
मुरादाबाद /ठाकुरद्वारा l
देर रात दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार के घर में घुसकर पाच लोगो ने गाली गलौज शुरू कर दी । विरोध करने पर पत्रकार घायल कर दिया । पीड़ित पत्रकार की तहरीर पर पुलिस ने तीन नाम तर्ज पर दो अज्ञात लोगों सहित पांच लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी ।
नगर के ठाकुरद्वारा मुरादाबाद रोड स्थित वेयरहाउस के निकट दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार देशरत्न पुत्र महेंद्र सिंह ने पुलिस को दी तहरीर मे कहा है कि देर रात पांच लोगों ने घर में घुसकर गाली गलौज करते हुए तोड़फोड़ शुरू कर दी जब उसने विरोध किया तो उन्होंने तेज धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया । उसके द्वारा शोर मचाने परआरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची घायल को तत्काल उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया । पीड़ित की तारीफ पर पुलिस ने जिसमें अशोक कुमार पुत्र रमेश सिंह ,राहुल पुत्र अशोक, अंशुल व दो अज्ञात शाहिद पांच लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी । सीओ रुद्र कुमार सिंह ने बताया कि शीघ्र आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।
तेज रफ्तार डंपर चालक ने बुलेट सवार को रौदाबुलेट सवार की मौके पर दर्दनाक मौतबाइक बैठी पत्नी सहित तीन घायल
मौत की सूचना पर परिजनों में मचा कोहराम
संवाददाता ,ठाकुरद्वारा ।
रिश्तेदार की मौत की सूचना पर दफन में जाते समय तेज रफ्तार डंपर चालक ने बुलेट सवार को रौंद दिया । जिसमें बुलेट सवार की पूरी तरह कुचलकर मौके पर मौत हो गई । बाइक पर बैठी पत्नी बेटी सहित तीन घायल हो गए । घायलों की चीख पुकार पर राहगीरों की मदद से घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया । सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंचे । मौत की सूचना मिलते ही परिजनों रिश्तेदारों बैक ग्रामीणों में कोहरा मच गया । पुलिस ने आनन फानन में मृतक के शब को कब्जे में ले लिया ।
थाना डिलारी के गांव की तिखुटी निवासी नईम अहमद अपनी पत्नी सायदा व तीन वर्षिय वेटी व एक रिश्तेदार रजिया को बुलेट बाइक पर बैठा कर थाना भोजपुर के गांव जोहरा मिलक मैं एक रिश्तेदारी मे मौत की सूचना पर दफन में शिरकत करने जा रहे थे । बुधवार की देर शाम ठाकुरद्वारा अलीगंज मार्ग पर स्थित पिलकपुर गुमानी गांव के निकट सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर चालक ने बुलेट मे जबरदस्त टक्कर मार दी । जिसमें बाइक सवार 48 वर्षीय नईम अहमद की बुरी तरह कुचलकर मौके पर मौत हो गई । जबकि पत्नी सायदा मैं 3 वर्षीय बेटी नाविया व गांव की एक रिश्तेदार रजिया बुलेट से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई । घटना के बाद डंपर चालक डंपर को सड़क पर खड़ा कर मौके से फरार हो गया । घायलों की चीख पुकार पर राहगीरों की मदद से तीनों घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया । मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहरा मच गया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया मृतक के सबको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजने के लिए तैयारी शुरू कर दी । बताते चलें कि मृतकथोड़ी बहुत खेती करता था । खेती से वक्त मिलता तो वह मजदूरी कर अपने घर परिवार का भरण पोषण करता चला रहा था । मृतक के परिजनों का कहना है किदेर खाना भोजपुरी के गांवजोहर मिलक मे एक रिश्तेदार की मौत की सूचना परएक बाइक पर चार लोग बैठकरजा रहे थे । कि रास्ते में ट्रक चालक रौंद दिया । एस आई रविंद्र सिंहने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घटना के संबंध में जानकारी जुटाते हुए ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया और मृतक के सबको कब्जे में लेकर पीएम हाउस भेज दिया ।
फोटो 4
मृतक का फाइलफोटो
तेज रफ्तार डंपर चालक ने बुलेट सवार को रौदाबुलेट सवार की मौके पर दर्दनाक मौतबाइक बैठी पत्नी सहित तीन घायल
मौत की सूचना पर परिजनों में मचा कोहराम
मुरादाबाद /ठाकुरद्वारा ।
अमृत विचार : रिश्तेदार की मौत की सूचना पर दफन में जाते समय तेज रफ्तार डंपर चालक ने बुलेट सवार को रौंद दिया । जिसमें बुलेट सवार की पूरी तरह कुचलकर मौके पर मौत हो गई । बाइक पर बैठी पत्नी बेटी सहित तीन घायल हो गए । घायलों की चीख पुकार पर राहगीरों की मदद से घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया । सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंचे । मौत की सूचना मिलते ही परिजनों रिश्तेदारों बैक ग्रामीणों में कोहरा मच गया । पुलिस ने आनन फानन में मृतक के शब को कब्जे में ले लिया ।
थाना डिलारी के गांव की तिखुटी निवासी नईम अहमद अपनी पत्नी सायदा व तीन वर्षिय वेटी व एक रिश्तेदार रजिया को बुलेट बाइक पर बैठा कर थाना भोजपुर के गांव जोहरा मिलक मैं एक रिश्तेदारी मे मौत की सूचना पर दफन में शिरकत करने जा रहे थे । बुधवार की देर शाम ठाकुरद्वारा अलीगंज मार्ग पर स्थित पिलकपुर गुमानी गांव के निकट सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर चालक ने बुलेट मे जबरदस्त टक्कर मार दी । जिसमें बाइक सवार 48 वर्षीय नईम अहमद की बुरी तरह कुचलकर मौके पर मौत हो गई । जबकि पत्नी सायदा मैं 3 वर्षीय बेटी नाविया व गांव की एक रिश्तेदार रजिया बुलेट से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई । घटना के बाद डंपर चालक डंपर को सड़क पर खड़ा कर मौके से फरार हो गया । घायलों की चीख पुकार पर राहगीरों की मदद से तीनों घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया । मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहरा मच गया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया मृतक के सबको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजने के लिए तैयारी शुरू कर दी । बताते चलें कि मृतकथोड़ी बहुत खेती करता था । खेती से वक्त मिलता तो वह मजदूरी कर अपने घर परिवार का भरण पोषण करता चला रहा था । मृतक के परिजनों का कहना है किदेर खाना भोजपुरी के गांवजोहर मिलक मे एक रिश्तेदार की मौत की सूचना परएक बाइक पर चार लोग बैठकरजा रहे थे । कि रास्ते में ट्रक चालक रौंद दिया । एस आई रविंद्र सिंहने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घटना के संबंध में जानकारी जुटाते हुए ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया और मृतक के सबको कब्जे में लेकर पीएम हाउस भेज दिया ।
Moradabad News: नवनियुक्त भाजपा जिला अध्यक्ष का तहसील मुख्यालय पहुंचने पर किया गया भव्य स्वागत
अनिल शर्मा
भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष का तहसील मुख्यालय पर प्रथम बार आने पर स्वागत फूल मालाओं पहनकर ढोल नगाड़ों के साथ किया गया। नवनियुक्त जिला अध्यक्ष आकाश पाल ने कार्यकर्ताओं से कहा की पार्टी की नीतियों का प्रचार प्रसार जनता में करना आवश्यक है बूथ अध्यक्ष तथा शक्ति केंद्र संयोजक को अपने केंद्रों पर सक्रिय रहना चाहिए।
कार्यकर्ताओं से उन्होंने कहा की ईमानदारी व लगन से पार्टी का कार्य करना चाहिए। 2027 के विधानसभा चुनाव के लिए हमें अभी से ही मेहनत करनी है। विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक जीत प्राप्त करनी है तथा चुनाव जीतकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पुनः मुख्यमंत्री बनाना है।

भाजपा पूर्व प्रत्याशी अजय प्रताप ने जिलाध्यक्ष को अपने आवास पर लड्डू से तोलकर भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान मुस्लिम राष्ट्र मंच के कार्यकर्ताओं ने डॉक्टर आफताब आलम हाशमी के नेतृत्व में रामपाल द्वारा पर भाजपा जिलाध्यक्ष आकाश पाल का ढोल नगाड़ों व फूल माला पहनकर स्वागत किया है।
जिसके बाद वह। इस दौरान नगर मंडल अध्यक्ष दीपक वाल्मीकि ,गजेंद्र पाल सिंह वीरूवाला, ब्लॉक प्रमुख पति वीर सिंह सैनी, ब्लॉक प्रमुख डीलारी अर्जुन चौधरी, राकेश चौहान, बार संघ के अध्यक्ष योगेन्द्र चौहान, जिला मंत्री भानु प्रताप, जिला महामंत्री हरज्ञान सिंह, नवीन चौधरी, जिला उपाध्यक्ष सत्यपाल सिंह, गौरव चौहान, हरिओम सिंह मंडल अध्यक्ष ठाकुरद्वारा देहात, हरपाल सैनी मंडल अध्यक्ष डीलारी, नरेंद्र पाल आचार्य, अनुपम शर्मा, नीटू चौहान, आदि मौजूद रहे।
UPI से पेमेंट लेने पर अब होगी मोटी कमाई, जानें सरकार की नई योजना!
भारत में डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है, जिससे अब छोटे दुकानदारों को भी UPI से पेमेंट लेने पर कमाई का मौका मिलेगा। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में “BHIM-UPI लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहन योजना” को हरी झंडी दिखाई गई है। यह योजना न केवल आम लोगों के लिए डिजिटल ट्रांजैक्शन को आसान बनाएगी, बल्कि छोटे व्यापारियों को भी आर्थिक रूप से मजबूत करने में मदद करेगी। आइए, इस योजना के बारे में विस्तार से जानते हैं और समझते हैं कि यह कैसे काम करेगी।
यह नई योजना खास तौर पर छोटे दुकानदारों (P2M यानी पर्सन टू मर्चेंट) के लिए बनाई गई है, जो UPI के जरिए पेमेंट स्वीकार करते हैं। सरकार ने इस योजना को वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए लागू करने का फैसला किया है, जो 1 अप्रैल, 2024 से शुरू होगी और 31 मार्च, 2025 तक चलेगी। इस दौरान सरकार इस योजना पर करीब 1,500 करोड़ रुपये खर्च करने की तैयारी कर रही है। इसका मकसद यह है कि ज्यादा से ज्यादा लोग कैशलेस ट्रांजैक्शन की ओर बढ़ें और छोटे व्यापारियों को भी डिजिटल अर्थव्यवस्था का हिस्सा बनने के लिए प्रोत्साहित किया जाए।
अब सवाल यह है कि यह योजना कैसे काम करेगी? केंद्रीय कैबिनेट के फैसले के मुताबिक, यह इंसेंटिव स्कीम सिर्फ 2,000 रुपये तक के UPI लेनदेन पर लागू होगी। यानी अगर कोई ग्राहक किसी छोटे दुकानदार से 2,000 रुपये तक का सामान खरीदता है और BHIM-UPI या किसी अन्य UPI ऐप से पेमेंट करता है, तो दुकानदार को हर ट्रांजैक्शन पर 0.15% की प्रोत्साहन राशि मिलेगी। उदाहरण के लिए, मान लीजिए एक ग्राहक ने 1,000 रुपये का सामान खरीदा और UPI से भुगतान किया, तो दुकानदार को 1.5 रुपये का इंसेंटिव मिलेगा। यह राशि भले ही छोटी लगे, लेकिन रोजाना दर्जनों ट्रांजैक्शन करने वाले दुकानदारों के लिए यह अतिरिक्त कमाई का एक शानदार जरिया बन सकता है।
इस योजना का लाभ सिर्फ दुकानदारों तक सीमित नहीं है। सरकार ने बैंकों को भी प्रोत्साहित करने का फैसला किया है, ताकि वे UPI लेनदेन को बढ़ावा देने में सक्रिय भूमिका निभाएं। इसके तहत बैंकों को उनके दावे की 80% राशि तुरंत मिल जाएगी, जिससे उनकी कार्यक्षमता में भी सुधार होगा। यह कदम न केवल डिजिटल पेमेंट सिस्टम को मजबूत करेगा, बल्कि ग्रामीण और शहरी इलाकों में छोटे व्यापारियों के बीच विश्वास भी बढ़ाएगा।
Nothing Phone 3a Pro: The phone comes with 256GB of internal storage
Nothing Phone 3a Pro has officially made its mark in the smartphone market, building upon the design ethos and performance expectations set by the previous iterations of Nothing’s lineup. Announced at the Mobile World Congress in Barcelona in March 2025, the Phone 3a Pro offers a combination of futuristic design, powerful performance, and an excellent camera setup, all at a more affordable price point compared to its predecessor, the Nothing Phone (2). This article dives deep into the device’s features, specifications, and what sets it apart from competitors.
Design and Display
One of the standout features of the Nothing Phone 3a Pro is its stunning design. Nothing, under the leadership of Carl Pei, has always focused on blending functionality with aesthetics, and the 3a Pro is no exception. The phone’s semi-transparent back is one of its defining traits, revealing some of the internals and offering a futuristic, tech-inspired look. Like its predecessor, the Phone 3a Pro includes the iconic Glyph Interface with integrated lighting, providing a unique visual flair and allowing users to personalize their phone’s lighting for notifications.
The 6.77-inch AMOLED display is another feature that stands out. With a resolution of 1080 x 2412 pixels, the screen offers crisp, vibrant visuals. The AMOLED technology ensures deep blacks and rich colors, making it perfect for consuming media such as videos, photos, and games. Additionally, the display supports a 120Hz refresh rate, which offers buttery smooth scrolling and responsiveness, improving the overall user experience, especially in gaming or while browsing the web. With this combination, the 3a Pro sets itself apart as a budget-friendly device that doesn’t compromise on quality.
Performance and Software
Under the hood, the Nothing Phone 3a Pro is powered by the Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 chipset, built on a 4nm process. This makes the device highly efficient, delivering solid performance for everyday tasks, from web browsing to light gaming and multitasking. While it’s not as powerful as the flagship-grade Snapdragon 8-series, the Snapdragon 7s Gen 3 strikes an excellent balance between power consumption and performance, making it ideal for users who need a reliable, everyday device without the high price tag.
Paired with the chipset is 12GB of RAM, which ensures smooth multitasking and the ability to run multiple apps without significant slowdown. Users can expect a fluid experience, whether they are toggling between apps, playing mid-tier games, or using the phone for media editing. The phone comes with 256GB of internal storage, giving users plenty of room to store photos, apps, videos, and music without worrying about running out of space.
On the software front, the Phone 3a Pro runs Android 15, layered with Nothing OS 3.1. The custom Nothing OS offers a clean, bloat-free user interface that’s minimalist in nature but highly functional. The interface includes a set of features such as Essential Space for organizing your content and an AI assistant to enhance the overall experience. These additions make the device stand out in the crowded Android space, offering a streamlined and user-friendly environment for users who prefer simplicity.
Camera Setup
The camera system on the Nothing Phone 3a Pro is another major selling point. The phone comes equipped with a versatile triple-camera setup on the rear. The main camera is a 50MP sensor, capable of capturing sharp and detailed photos, even in low-light environments. Complementing the main sensor is a 50MP periscope telephoto lens with 3x optical zoom, allowing for high-quality zoomed-in shots without losing detail or clarity. For wide-angle shots, the device also includes an 8MP ultra-wide lens, ideal for landscape and group photography.
On the front, the 32MP selfie camera offers excellent quality for video calls and selfies. With a high resolution, users can expect crisp and clear self-portraits, even in lower light conditions. Overall, the camera setup is well-suited for photography enthusiasts looking for a budget-friendly device that can produce professional-looking images.
Battery and Charging
When it comes to battery life, the Nothing Phone 3a Pro does not disappoint. The device packs a 5,000mAh battery, which is large enough to get users through a full day of moderate usage. Whether you’re browsing the web, watching videos, or using social media, the 3a Pro can handle it all without needing to be charged during the day. Additionally, the phone supports 50W fast charging, allowing the device to charge up quickly and reduce downtime. This feature is particularly beneficial for users who need a fast recharge before heading out for the day.
Price and Availability
One of the most exciting aspects of the Nothing Phone 3a Pro is its pricing. Starting at around €459, it positions itself as an affordable yet high-performance option in the mid-range smartphone category. The device will be available in Black and White color variants, providing consumers with a choice that suits their personal style. Pre-orders are expected to open soon, and the device will be available in select markets, with wider availability expected in the coming months.
Conclusion
The Nothing Phone 3a Pro represents a solid step forward for the brand. It delivers impressive performance, a unique design, and a feature-rich camera setup at a price point that is highly competitive in the mid-range smartphone market. With its combination of style, innovation, and practicality, the Phone 3a Pro is likely to appeal to a wide range of consumers looking for a premium experience without the flagship price tag.
OnePlus Ace 3 Pro: A Comprehensive Review
OnePlus has been known for producing high-performance smartphones with a sleek design, and the OnePlus Ace 3 Pro is no exception. Released in 2024, this flagship device combines the latest hardware, exceptional features, and a premium design to cater to the needs of tech enthusiasts, gamers, and photography aficionados alike. Below is a deep dive into what makes the OnePlus Ace 3 Pro stand out in the crowded smartphone market.
Display: Stunning Visuals with a Smooth Experience
The OnePlus Ace 3 Pro is equipped with a 6.78-inch LTPO AMOLED display that delivers stunning visuals with vivid colors and deep contrasts. The screen has a resolution of 2780×1264 pixels, offering an extremely sharp image quality, perfect for media consumption, gaming, and everyday tasks. The 120Hz refresh rate ensures a smooth and fluid user experience, especially when navigating through apps, scrolling through content, or playing fast-paced games. The LTPO technology allows the display to adjust its refresh rate dynamically, helping conserve battery life when higher refresh rates aren’t necessary.
With such a high-quality display, the Ace 3 Pro delivers a vibrant and immersive viewing experience whether you’re watching videos, playing games, or browsing the web.
Performance: Flagship Power
Under the hood, the OnePlus Ace 3 Pro boasts the Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 chipset, one of the most powerful processors available on the market. This chipset allows the phone to deliver impressive speed and efficiency, making it ideal for power users who demand the best performance. Whether you’re multitasking between apps, gaming, or running demanding tasks, the Snapdragon 8 Gen 3 handles it all with ease.
Paired with the processor, the OnePlus Ace 3 Pro comes with up to 24GB of LPDDR5X RAM, making it one of the most powerful smartphones when it comes to multitasking. Coupled with up to 1TB of UFS 4.0 storage, this device is capable of handling massive files, apps, games, and media content with minimal lag or stutter. The massive RAM and storage options ensure that the phone is future-proof and prepared for the demands of the years ahead.
Battery Life and Charging: Power That Lasts
One of the standout features of the OnePlus Ace 3 Pro is its 6,100mAh battery, the largest ever in a OnePlus device. This battery size ensures that users can go through an entire day (or more) of heavy usage without worrying about running out of charge. Whether you’re gaming, watching videos, or working on tasks throughout the day, the Ace 3 Pro’s large battery will keep you powered up.
When it comes to charging, the device supports 100W Super Flash Charge technology, meaning you can get hours of use with just a few minutes of charging. This rapid charging technology reduces the downtime of the phone significantly, ensuring that users are never tethered to a charger for too long.
Camera System: Professional-Grade Photography
The OnePlus Ace 3 Pro comes equipped with a triple-camera system on the rear, designed to capture high-quality photos and videos in a wide range of conditions. The primary camera is a 50MP sensor with optical image stabilization (OIS), allowing for sharp and clear images even in low-light environments. Whether you’re snapping landscapes, portraits, or action shots, the primary sensor offers exceptional detail and clarity.
The phone also features an 8MP ultra-wide-angle lens that allows for wide, expansive shots, perfect for capturing large groups or sweeping landscapes. The 2MP macro camera gives users the ability to capture intricate details in close-up shots, adding versatility to the device’s camera capabilities.
For selfies and video calls, the OnePlus Ace 3 Pro is equipped with a 16MP front-facing camera, which offers sharp and clear images for self-portraits and video chats. The front camera is capable of handling low-light situations and offers plenty of detail for your social media needs.
Design: Premium Build with Multiple Finishes
The OnePlus Ace 3 Pro maintains the company’s signature premium design, featuring sleek lines, high-quality materials, and an overall polished look. The device is available in a variety of finishes, including glass, leather, and ceramic, giving users the ability to choose a style that suits their personal preference. The combination of these materials ensures that the phone looks stunning while also providing a comfortable and secure grip.
The device is also IP65-rated for dust and water resistance, meaning it can withstand everyday splashes and dust without any issues. While not as robust as some higher IP ratings, it provides an extra layer of durability that can handle typical environmental factors.
Software: OxygenOS for a Smooth User Experience
The OnePlus Ace 3 Pro runs on OxygenOS, OnePlus’s custom Android skin, which provides a clean, user-friendly interface. The software offers plenty of customization options, allowing users to personalize their experience with different themes, icon styles, and gestures. The overall interface is fast and responsive, with minimal bloatware and a focus on performance.
The device also benefits from regular software updates and security patches, ensuring that the phone stays up to date with the latest features and security fixes.
Conclusion: A Flagship Worth Considering
The OnePlus Ace 3 Pro is a top-tier smartphone that offers everything a user could want: a stunning display, powerful performance, long-lasting battery life, and an impressive camera system. It’s designed to cater to a wide range of users, from power users and gamers to photography enthusiasts and those who simply want a phone that performs at the highest level.
With its sleek design, top-of-the-line features, and future-proof capabilities, the OnePlus Ace 3 Pro is a compelling choice for anyone looking to upgrade their smartphone. If you’re looking for a flagship that combines raw performance with style and longevity, the OnePlus Ace 3 Pro should definitely be on your radar.