ठाकुरद्वारा नगर के तिकोनिया चेकपोस्ट पर उस समय हड़कंप मच गया जब ब्लॉक प्रमुख पति वीर सिंह सैनी ने ठाकुरद्वारा के मौहल्ला ताली निवासी पीयूष चौहान पर लोहे की रॉड से हमला बोल दिया जिसकी वीडियो तेज़ी से वायरल हो रही है,वीडियो मे ब्लॉक प्रमुख पति पीयूष चौहान को बीच सड़क पर गिराकर लोहे की रॉड से पीटता नज़र आ रहा है जिसमें पीयूष चौहान लोगो से मदद के लिए चिल्लाता नजर आ रहा है।
पीयूष चौहान पर हमले के दौरान ब्लॉक प्रमुख पति के साथ कुछ गुर्गे भी पीयूष चौहान को लाठी से पीटते नज़र आ रहे हैं।पीयूष चौहान का आरोप है कि आरोपी वीर सिंह उससे सत्ता की हनक दिखाकर तीन लाख रुपए की रंगदारी मांग रहा था,जिसका इनकार करने पर वीर सिंह सैनी अपने साथियों के साथ पीयूष चौहान पर हमलावर हो गया।फ़िलहाल घायल पीयूष चौहान ने कोतवाली पहुंचकर ब्लॉक प्रमुख पति व कई अन्य अज्ञात लोगों के विरुद्ध पुलिस को तहरीर सौंप कर कार्यवाही की मांग की है।पुलिस ने घायल पीयूष चौहान का मेडिकल कराया है।
वहीं ब्लॉक प्रमुख पति वीर सिंह सैनी ने पीयूष चौहान पर प्लॉट के नाम पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए बताया कि आज जब पीयूष से पैसे मांगे गए तो वह मारपीट पर उतारू हो गया,ब्लॉक प्रमुख पति वीर सिंह ने भी कोतवाली पहुंचकर पीयूष चौहान के खिलाफ़ तहरीर सौंपी है।
बता दें कि इससे पूर्व भी ब्लॉक प्रमुख पति ने भाजपा के ही एक वरिष्ठ नेता के ड्राईवर के साथ मारपीट कर लहूलुहान कर दिया था।आज ब्लॉक प्रमुख पति की दबंगई की वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही हैं वहीं लोग ब्लॉक प्रमुख पति की दबंगई को सत्ता की हनक बता रहे हैं।