करंट लगने से अफजलगढ़ क्षेत्र निवासी दारोगा की दर्दनाक मौत, उत्तराखंड मे थे तैनात

बिजनौर के अफजलगढ़ क्षेत्र के रहने वाले उत्तराखंड पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात सुरेश पासपोला की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। दारोगा की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

अफजलगढ़ क्षेत्र के गांव भिक्कावाला के रहने वाले सुरेश पासपोला (40) पुत्र पृथ्वी प्रसाद उत्तराखंड पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर कोतवाली फूल भट्ट रुद्रपुर जिला ऊधम सिंह नगर में तैनात थे। मंगलवार को सुबह लगभग 7:00 बजे वह कोतवाली परिसर में नहाने के बाद अपने कपड़े दीवार पर सुखा रहे थे कि अचानक करंट की चपेट में आ जाने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

सुरेश पंचला उत्तराखंड पुलिस में 2002 में सिपाही के पद पर भर्ती हुए थे। वर्तमान में उनकी नियुक्ति सब इंस्पेक्टर के पद पर कोतवाली फुल बट्टा पर थी। आज उनकी मौत हो जाने से उनके परिवार में कोहरा मच गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। उनका पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव भिक्कावाला में लाया गया।

जहां नम आंखों से उनको रामगंगा घाट भिक्कावाला में अंतिम संस्कार कर दिया गया।पुलिस परिवार में शोक की लहर वहीं कोतवाली फुल बट्टा के इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि मंगलवार की सुबह अचानक करंट की चपेट में आ जाने से उनकी मौत हो गई। उनका आज जिला अस्पताल में पीएम करने के बाद उनका शव उनके पैतृक गांव में लाया गया। उन्होंने बताया कि वह बहुत ही होनहार सब इंस्पेक्टर थे।

अचानक उनकी मौत हो जाने से पुलिस परिवार में शोक की लहर दौड़ गई।रामगंगा कालागढ़ घाट पर किया अंतिम संस्कार उन्होंने बताया कि उत्तराखंड से करीब 20 लोगों के साथ उनके पार्थिव शरीर को गाड़ी के साथ उनके गांव लायासंस्कार कर दिया गया। वह अपने पीछे अपनी पत्नी व दो बेटियों को रोता बिलखता छोड़ गए।

हाथरस हादसे का जिम्मेदार बाबा बलात्कार के मामले मे हुआ था नोकरी से बर्खास्त,फिर नाम बदल कर बन गया बाबा

हाथरस हादसे का जिम्मेदार साकार विश्व हरी भोले बाबा का असली नाम सूरज पाल है जो की उत्तरप्रदेश पुलिस में हेड कांस्टेबल की नौकरी करता था,बताया जा रहा है कि इटावा में भी लगभग अट्ठाइस वर्ष पहले एलआईयू में तैनात रह चुका है सूरज पाल उर्फ भोले बाबा।

सूत्रों के मुताबिक सूरज पाल को नौकरी के दौरान बलात्कार का मुकदमा लिखे जाने के बाद पुलिस विभाग से बर्खास्त किया गया था सूरज पाल।जेल से छूटने के बाद अपना नाम और पहचान बदलकर बाबा बन गया सूरज पाल।

पानी भरने के विवाद को लेकर कोचिंग सेंटर के छात्रों में मारपीट,6 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

पंडित अनिल शर्मा
मुरादाबाद / ठाकुरद्वारा।
कोचिंग सेंटर पर पढ़ाई करने आए छात्रों में पानी भरने को लेकर दो गुटों में गाली गलौज के बाद मारपीट हो गयी जिसमें दोनों गुटों के दो छात्र मामूली रूप से घायल हो गए घटना के बाद दोनो पक्षो मे समझौते की बात को लेकर फिर से मारपीट हो गई । घायल पीड़ित युवक की तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद सहित 6 युवको के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

जनपद बिजनौर के थाना शेरकोट के गांव जमालपुर उदय चंद निवासी सुशील कुमार पुत्र महेश कुमार ठाकुरद्वारा में किराए का कमरा लेकर कोचिंग कर नौकरी की तैयारी कर रहे हैं सुशील कुमार ने कहां की वह नगर के मोहल्ला होलिका मंदिर के पास किराए के मकान में अपने साथियों के साथ रहकर कोचिंग कर रहा है। उसके पास ही जनपद बिजनौर के शेरकोट के मोहल्ला शमना सराय निवासी सौरभ सैनी पुत्र सुशील कुमार व रचित राजपूत भी रहकर पढ़ाई करते हैं ।

पीड़ित का कहना है कि राजन व रचित के बीच पानी भरने को लेकर विवाद चल रहा है। घटना 25 जून की रात रचित ने उसे फोन कर समझौता कराने के लिए बुलाया। इसी दौरान समझौते के दौरान गाली गलौज करने लगे इसी दौरान दोनों पक्षों में वार्ता को लेकर मारपीट हो गयी वह अपने किराए के मकान में आ गया ।

आरोप है कि तभी रचित व सौरभ अपने 6 अज्ञात साथियों के साथ उसके कमरे में घुस आया और उसके साथ लाठी डंडे व सरियों से मारपीट कर उसे घायल कर दिया व जाति सूचक शब्दो का इस्तेमाल किया। पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने रचित व सौरभ व अज्ञात युवको के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

ठाकुरद्वारा में बंद मकान का दरवाजा तोड़ लाखों रुपए की चोरी, चोर सीसीटीवी कमरे में कैद

पंडित अनिल शर्मा
मुरादाबाद /ठाकुरद्वारा।
बंद मकान का ताला तोड़कर चोर ने घर में रखा लाखों रुपए का सामान चोरी कर फरार हो गय मकान स्वामी का बेटा दोपहर 2:00 बजे घर पहुंचा तो आरोपी की मां उसके मकान से निकल रही थी । उसने देखा कि उसके घर का ताला टूटा है घर का सामान हस्त व्यस्त में गायब है।

महिला से पूछने पर महिला ने कहा कि वह बाथरूम के लिए आई थी युवक के शोर मचाने पर मोहल्ले में भीड़ की एकत्र हो गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की मोहल्ले में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो पाया कि मोहल्ले का ही एक युवक बाइक से सामान ले जाते नजर आ रहा है पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।

नगर के मोहल्ला वार्ड 21 घोसियान मस्जिद निकट निवासी बंधु पुत्र मोहम्मद शफी का परिवार शनिवार की सवेरे उत्तराखंड काशीपुर के गांव बांसखेड़ा रिश्तेदारी में गया हुआ था ।इसका एक बेटा नौशाद घर के दरवाजे का ताला लगाकर अपने काम पर चला गया ।

जब वह दोपहर 2:00 बजे अपने घर पहुंचा तो देखा कि घर का ताला टूटा पड़ा है घर का सामान अस्त व्यस्त हैं मोहल्ले की एक महिला उसके घर में से निकल रही है जिस पर उसने पूछताछ की ।

तो महिला बहाना बनाकर खिसक ली नौशाद ने बताया की घर में रखें ढाई कुंतल गेहूं डेढ़ कुंतल चावल 10 हजार रुपये की नकदी,सोने चांदी के आभूषण बर्तन आदि चोर चोरी करके ले गया चोर मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरे में सामान को ले जाता हुआ स्पष्ट नजर आ रहा है । पुलिस में तहरीर के आधार पर चोरी के आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

कुर्बानी की तस्वीरे शेयर करने से बचे, सरकारी आदेशों का करें पालन – मुफ्ती परवेज आलम

अबुल कलाम अश्क

Moradabad News: शहर इमाम शरीफ नगर मुफ्ती परवेज आलम ने जूमें की नमाज से पहले तकरीर करते हुए मुसलमान से अपील की है कि ईद-उल-अजहा पर कुर्बानी देते समय सरकारी दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करें।

कुर्बान किए गए जानवरों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा नहीं करें. ईद-उल-अजहा (बकरीद) सोमवार से (17 जून) को मनाया जाएगा।

जिस व्यक्ति पर कुर्बानी फर्ज है उसे हर हाल में इस कर्तव्य को निभाना है। पर्तमान परिस्थ्तियों को देखते हुए आवश्यक है कि मुसलमान स्वयं सावधानी से काम लें। प्रचार विशेष रूप से सोशल मीडीया पर कुर्बानी के जानवरों की तस्वीरें आदि शेयर न करें मुफ्ती परवेज ने कहा, ”इस्लाम में कुर्बानी का कोई विकल्प नहीं है हजरत इब्राहिम अलैहिस्सलाम की सुन्नत है कुर्बानी मुफ्ती परवेज ने कहा, “यह महत्वपूर्ण है कि मुसलमान कुर्बानी देते समय एहतियाती कदम उठाएं।

उन्होंने कहा, “अगर किसी स्थान पर शरारती तत्व भैंस की कुर्बानी देने से भी रोकते हैं तो कुछ समझदार और प्रभावशाली लोगों को प्रशासन को विश्वास में लेना चाहिए और फिर कुर्बानी देनी चाहिए।

नालियों में नहीं फेंकने की अपील

मुफ्ती परवेज ने मुसलमानों को ईद-उल-अजहा के मौके पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी और कहा कि कुर्बानी किए गए जानवरों के अवशेषों को सड़कों और नालियों में नहीं फेंकना चाहिए बल्कि उन्हें इस तरह से दबा देना चाहिए कि इससे बदबू न फैले.

हजरत इब्राहिम अलैहिस्सलाम की सुन्नत है कुर्बानी

मुफ्ती परवेज ने कहा कि अल्लाह तआला ने मुसलमानों के लिए दो त्योहार अता किए हैं। एक ईद और दूसरा बकरीद, जिसके आने पर मुसलमानों के अंदर खुशी का माहौल पैदा होता है। ईद की खुशी तीस रोजा के बाद अल्लाह ताला अता करता है और बकरीद में मुसलमान हजरत इब्राहिम अलैहिस्सलाम की सुन्नत कुर्बानी अल्लाह रब्बुलइज्जत की बारगाह में पेश करके खुशी का इजहार करता है।

क्रॉस वोटिंग करने वाले विधायकों की सदस्यता खत्म कराएगी सपा, पार्टी में शामिल करने के लिए राजी नहीं अखिलेश

राज्यसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी से बगावत करने वाले सपा के बागी विधायकों को अखिलेश यादव पार्टी में शामिल करने के मूड में नहीं है अखिलेश यादव जल्द ही उनकी सदस्यता खत्म करने की तैयारी में है इस संबंध में जल्द ही यूपी विधानसभा अध्यक्ष को पत्र भेजा जाएगा ज्ञात होगी राज्यसभा चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी के बागी विधायक मनोज पांडे, अभय सिंह, पूजा पाल, राकेश पांडे, राकेश प्रताप सिंह, विनोद चतुर्वेदी, व आशुतोष मौर्या शामिल है।

इन सभी विधायकों ने राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग की थी लोकसभा चुनाव के दौरान कुछ विधायक भाजपा में शामिल हो गए थे जब नतीजे आए तो भाजपा के साथ-साथ इन बाकी विधायकों को भी झटका लगा क्योंकि भाजपा को उम्मीद के मुताबिक वोट नहीं दिलवा सके अब इन विधायकों की घर वापसी की चर्चा शुरू हुई तो अखिलेश यादव ने साफ मना कर दिया अखिलेश यादव ने यहां तक कह दिया जो भी उनकी सिफारिश करने आएगा पहले उन्हीं को पार्टी से बाहर करूंगा पूर्व विधायक नारद राय इन वक्त पर बलिया में भाजपा का दामन थाम लिया इसके बाद भी समाजवादी पार्टी ने बलिया सीट जीत ली जब से अखिलेश यादव किसी को वापस लेने के मूड में नहीं है।

बागी विधायकों से नहीं मिलना चाहते अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता फखरुल हसन ने एक्स पर लिखते हुए कहा कि राज्यसभा चुनाव के समय समाजवादी पार्टी को धोखा देने वाले विधायक कल परिणाम आने के बाद अखिलेश यादव को माफी नामा और संदेश भेज रहे हैं एक बार माफ कर दीजिए एक और मौका दीजिए कुछ करीबी से माफी मांगने के लिए समय दिलवाने की गुजारिश कर रहे हैं उन्होंने लिखा कि अखिलेश यादव ने गद्दार विधायकों से मिलने से इनकार कर दिया

मुरादाबाद में सपा की रुचि वीरा को भारी बढ़त भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश से इतने वोटो से आगे

मुरादाबाद लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी रुचि वीरा भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कुमार सर्वेश कुमार से 10448 वोटो से से आगे है अब तक हुई मतगड़ना में भाजपा प्रत्याशी सर्वेश कुमार को 14724मत प्राप्त हुए हे जबकि सपा प्रत्याशी को 25172 वोट मिले ही बसपा प्रताशी इरफान सैफी को2273 वोट मिले है

मुरादाबाद में भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सपा की रुचि वीरा से इतने वोटो से आगे

मुरादाबाद लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कुमार सर्वेश कुमार 3405 वोटो से सपा प्रत्याशी रुचि वीरा से आगे है अब तक हुई मतगड़ना में भाजपा प्रत्याशी सर्वेश कुमार को 5237 मत प्राप्त हुए हे जबकि सपा प्रत्याशी को 1832 वोट मिले ही बसपा प्रताशी इरफान सैफी को 734 वोट मिले है

Moradabad News: ठाकुरद्वारा में ईदगाह निर्माण के लिए मुफ्ती अब्दुल रहमान ने रखी नींव

मुरादाबाद। ठाकुरद्वारा मे कुड़का नदी किनारे स्थित ईदगाह पर लगभग 15 साल से ईद की नमाज अदा की जा रही हे ठाकुरद्वारा में चार ईदगाह हे पुलिया का निर्माण में होने की वजह से पिछले साल मदरसा नुरुल उलूम के परिसर में ईद की नमाज अदा की गई थी।

रविवार को मदरसा अंसार उल उलूम नोगांवा सादात से आए मुफ्ती अब्दुल रहमान ने ईदगाह निर्माण की नींव रखी कुडका नदी पर बहावलपुर बाग के पास ईदगाह के रास्ते पर पुलिया का निर्माण हो जाने पर पिज्जा की साफ सफाई करके दीवारों का निर्माण शुरू कर दिया गया इसके लिए रविवार को मदरसा अनवर उलूम में उलमा कराम और पूर्व पालिका अध्यक्ष लियाकत अंसारी ईद का कमेटी के अध्यक्ष हाजी रियासत अंसारी, हाजी शमशाद हुसैन अंसारी आदि ने निर्णय लिया।

ईद उल अजहा की नमाज ईदगाह पर ही अदा की जाएगी। इस मौके पर मुफ्ती फखरुद्दीन अंसारी, मौलाना अब्दुल खालिक, मौलाना मोहम्मद यामीन, हाजी शमशेर मौलाना, मौलाना नजीबुल्लाह, मौलाना मोहम्मद अजीम, डॉक्टर रईस अहमद, हाजी शहजाद हुसैन, हाजी शमीम अहमद, हाजी शमशाद हुसैन अंसारी, आदि मौजूद रहे।

Moradabad News: चिकित्साधीक्षक की छापेमारी, शरीफ नगर सहित कई अस्पतालों में ड्यूटी से गायब मिले चिकित्सक

मुरादाबाद। चिकित्साधीक्षक ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शरीफनगर, संयुक्त चिकित्सालय रामपुर घोघर , हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर औचक छापे मारे तो कई चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी अनुपस्थित मिले।चिकित्साधीक्षक डा. राजपाल सिंह ने सभी का एक दिन का वेतन काटने के आदेश दे दिए।

Read More- SBI Scheme: ₹500 जमा करें और ₹7,000 का लाभ पाएं! अभी जानें इस योजना के बारे में!

चिकित्साधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डा. राजपाल सिंह ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शरीफनगर ,संयुक्त चिकित्सालय रामपुर घोघर, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर अहीर एवं रामपुर घोघर तथा आरबीएसके राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम का निरीक्षण किया ।

निरीक्षण के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शरीफ नगर के लैब तकनीशियन अमरदीप ,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शरीफ नगर के चिकित्सक डॉक्टर इंतेखाब आलम ,डॉक्टर रीता , डॉ आकाश देवास दंत चिकित्सक अनुपस्थित पाए गए । आरबीएसके टीम में वेद प्रकाश सिंह ऑप्टोमेट्रिस्ट एवं अर्चना रहेला एएनएम अनुपस्थित पाए गए। सभी अनुपस्थित पाए गए । कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया गया।