प्रवक्ता के निष्कासन पर भड़के छात्र, विद्यालय के गेट पर धरना प्रदर्शन, प्रबंध कमेटी की जांच कराने की मांग

पंडित अनिल शर्मा
मुरादाबाद/ ठाकुरद्वारा।
जनता इंटर कॉलेज गोपीवाला कालेवाला मे 20 वर्षों से अंग्रेजी प्रवक्ता के पद पर कार्यरत अध्यापक प्रीतम सिंह को पूर्व प्रबंध समिति अध्यक्ष और वर्तमान प्रबंध समिति के प्रबंधक जितेंद्र सिंह के मौखिक निर्देशानुसार प्रधानाचार्य भूपेंद्र पाल सिंह गहलोत तथा विद्यालय के लिपिक तरुण कुमार ने विद्यालय का गेट बंद कर रोक दिया।

कहा गया कि विद्यालय प्रबंधक जितेंद्र सिंह के निर्देशानुसार निष्कासित किया जा रहा है। जब विद्यालय में उपस्थित छात्रों को पता चला कि अंग्रेजी के प्रीतम सर को विद्यालय में नहीं घुसने दिया गया तो छुट्टी के बाद विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं ने विद्यालय के गेट की तालाबंदी कर दी और विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित समस्त स्टाफ प्रबंधक जितेंद्र सिंह को अंदर बंद कर दिया जिला विद्यालय निरीक्षक अरुण कुमार दुबे के विरुद्ध नारेबाजी की।

छात्र-छात्राएं विद्यालय में अवैध रूप से वसूला गया शुल्क वापस लेने पर अड़ गए और विद्यालय की अनियमितताओं पर सवाल उठाया कि कक्षा 9, 10, 11, 12 की कक्षाओं में 8 घंटे में से केवल दो-तीन घंटों की पढ़ाई करवाई जा रही है इस बारे में जिला अधिकारी मुरादाबाद को भी मोबाइल द्वारा मौखिक अवगत करा दिया गया।

छात्र-छात्राओं ने जूनियर कक्षाओं की पिछले 3 वर्षों में वसूला गया शुल्क वापस लेने की मांग की और कक्षा 9, 10 में भी पिछले वर्ष ₹1200 की अवैध वसूली की गई समस्त छात्र-छात्राएं अपना शुल्क वापस लेने पर आ गए और कहा की विद्यालय में किसी भी अध्यापक के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा तथा कुछ अभिभावकों ने आकर भी अपनी शिकायत दर्ज कराई और मांग की कि अवैध रूप से वसूला गया शुल्क छात्रों को वापस किया जाए।

शासन के निर्देशानुसार वित्तविहीन अध्यापकों का प्रदत्त वेतन उनके खातों में भेजा जाए अध्यापक प्रीतम सिंह को तत्काल विद्यालय में बुलवाया जाए विद्यालय में टॉयलेट्स प्रयोगशाला खेल सामग्री की उचित व्यवस्था की जाए और वर्तमान भ्रष्ट प्रबंध समिति को भंग किया जाए इस दौरान छात्र-छात्राएं चाहत, सायबा, कामना, इलमा, मुस्कान, यशिका, मीनाक्षी, जूही, संध्या, दीपा, सबनूर, मन्तशा, कनुप्रिया, अमित कुमार, सुमित, फरमान अली, नावेद अली, मुदित कुमार, नसीम, दीक्षित, यश कुमार, अनुराग, अनमोल, जावेद, गुलफाम अली आदि मौजूद रहे।

  • मैं विद्यालय के शिक्षक प्रीतम सिंह के विरोध में हूं इसके अतिरिक्त में और कोई अन्य जानकारी नहीं दे सकता ।

जितेंद्र सिंह
मैनेजर
जनता इंटर कॉलेज गोपी वाला

लेखपाल का नियुक्ति पत्र मिलते ही पत्नी बनी ज्योति मौर्य, 2 साल पहले की थी कोर्ट मैरिज, अब पति को छोड़ा

झांसी। ज्योति मौर्य की तरह एक मामला झांसी में सामने में आया लेखपाल का नियुक्ति पत्र मिलते ही पत्नी ने पति को छोड़ दिया पति ने आला अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देखकर मैं न्याय की गुहार लगाई।

बुधवार को लेखपालों की नियुक्ति पत्र बांटे जा रहे थे इसी दौरान कलेक्ट्रेट पहुंचकर पति ने कहा कि लेखपाल बनने के बाद पत्नी रिचा ने उसके साथ रहने को मना कर दिया पति शादी की तस्वीरों के साथ वहां पर पहुंचा उसने आला अफसर से न्याय की गुहार लगाई हालांकि इस मामले में किसी भी अधिकारी ने उसकी मदद करने से फिलहाल हाथ खड़े कर दिए।

कोतवाली नई बस्ती निवासी नीरज विश्वकर्मा का आरोप है कि उसकी पत्नी रिचा को सरकारी नौकरी मिलते ही उसने दूरियां बना दी 3 साल पहले दोनों ने घर वालो से बगावत कर प्रेम प्रसंग में विवाह किया था वह कार पेंटिंग का काम करता है जबकि पत्नी रिचा पढ़ाई कर रही थी उस समय दोनों के बीच प्रेम का परवान चढ़ा जब यह बात रिचा के परिजनों को पता चली तो उन्होंने ने इसका विरोध किया और दोनों ने घर से भाग कर 6 फरवरी 2022 को कोर्ट में शादी कर ली।

पीड़ित पति नीरज विश्वकर्मा ने डीएम को प्रार्थना पत्र देकर मामले से अवगत कराया पीड़ित पति ने कहा कि जब रिचा पढ़ रही थी तो पैसों से वह उसकी मदद करता था और 2 साल पहले जब लेखपाल की वैकेंसी आई तब उसने फॉर्म भरवाया जिसमे पत्नी का चयन हो गया तभी से पत्नी के व्यवहार में बदलाव आने लगा उसके ससुराल के लोगों ने भी पत्नी को समझाया कि अब लेखपाल है पेंटिंग करने वाले से दूर रहे उनकी बातों में आकर पत्नी ने उससे दूरी बना ली और मोबाइल पर भी बात करने से मना कर दिया।

कई बार जब उससे मिलने की कोशिश की तो पत्नी के परिजनों ने उसे धमकाया शादी के फोटो और वीडियो लेकर पुलिस से गुहार लगाई लेकिन कहीं से कोई मदद नहीं मिली बुधवार को जब कलेक्ट्रेट में लेखपालों के नियुक्ति पत्र बांटे जा रहे थे इस दौरान नीरज भी वहां पर पहुंच गया उसने डीएम को पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई।

फेरों से ठीक पहले व्हाट्सएप ने उड़ाई दूल्हे की नींद, लड़के ने किया शादी से इनकार, बिन दुल्हन लौटी बारात

शादी अपने उरूज पर थी फेरों की तैयारी शुरू हो गई थी तभी गांव के एक युवक ने दूल्हे के मोबाइल व्हाट्सएप पर दुल्हन का आपत्तिजनक फोटो और वीडियो भेज दिया जिसे देखकर दूल्हे सहित सबके होश उड़ गए और दूल्हे ने शादी करने से इनकार दिया फिर पंचायत का दौर शुरू हुआ और कोई हल नहीं निकल सका बारात बिना दुल्हन के वापस लौट गई दुल्हन के पिता ने वीडियो भेजने वाले युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।

मामला जनपद अमरोहा के आदमपुर क्षेत्र का है बारात चढ़ रही थी फेरों से ठीक पहले एक युवक ने दूल्हे के मोबाइल पर दुल्हन के आपत्तिजनक फोटो और वीडियो भेज दिए जिसे देखकर दूल्हा दंग रह गया और शादी से इनकार कर दिया यह सब देखकर लड़की पक्ष के लोगों के हाथ पैर फूल गए उन्होंने बिजोलिया और लोगों की मौजूदगी में दूल्हे को मनाने की तमाम प्रयास किया लेकिन दूल्हा शादी करने के लिए राजी नहीं हुआ और बारात बिना दुल्हन के ही वापस लौट गई दुल्हन के पिता ने आपत्तिजनक फोटो डालने वाले के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई सीओ दीप कुमार पंत का कहना है कि मामले में तहरीर के आधार पर गांव के युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

उत्तराखंड में करंट लगने से सरकड़ा विश्नोई के युवक की मौत , सूचना मिलने पर परिजनों में मचा कोहराम

पंडित अनिल शर्मा

मुरादाबाद/ठाकुरद्वारा। उत्तराखंड की कोतवाली काशीपुर के गांव कुंडेसरी में थाना डिलारी के गांव सरकड़ा विश्नोई निवासी गजेन्द्र सिंह चौहान किराये के मकान मे रहता था उसे बिजली का करंट लगने से मौके पर मौत हो गई । मौत की सूचना पर परिजनों में कोहरा मच गया ।

बताया जाता है कि बुद्धवार को कुंडेश्वरी स्थित अपने किराये के मकान की छत पर टलहते समय, छत पर फिसलने से मकान के सामने विद्युत लाइन के तार पर हाथ अचानक टच हो गया। और बिजली की लाइन का एक तार बांह में फंस गया इसी दौरानकरंट लगने से योगेन्द्र की मौत हो गई। आसपास के लोगोंके शोर मचाने पर विद्युत आपूर्ति बंद कराई गई सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई ।

उधर गांव से परिजन भी मौके पर पहुंचे पुलिस ने शब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने के बाद सब परिजनों को सौप दिया । परिजन मृतक के शव को गाँव सरकड़ा विश्नोई स्थित आवास पर लाया गया। घटना की जानकारी मिलने पर गांव में आसपास में शौक की लहर व्याप्त हो गई ।

मृतक के परियोजनाओं का रोते विलखते बुरा हाल था । मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया । योगेन्द्र सिंह की मृत्यु से माता – पिता भाई – बहनों सहित, योगेन्द्र की पत्नी शिखा और पुत्र पियूष चौहान (लगभग 4 वर्ष) और छोटे पुत्र नित्यानन्द चौहान (लगभग 15 माह) का रो – रोकर बुरा हाल है।

मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतारने वाले किया कावड़ यात्रा के हैवी डीजे भी रूकवाएंगे – डॉक्टर एसटी हसन

Moradabad News: समाजवादी पार्टी के मुरादाबाद से पूर्व सांसद डॉक्टर एसटी हसन ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मस्जिद से अज़ान की आवाज निर्धारित 60 डेसीबल से ऊपर जाते ही पुलिस मस्जिद लॉडस्पीकर उतार कर ले जाती है जबकि कावड़ यात्रा के दौरान हैवी डीजे बेरो टोंक बजाया जाता है उन्होंने कहा कि क्या मस्जिदों से लेडिस भी कर उतरने वाले इन हेवी डीजे को भी रोकेंगे।

पूर्व सांसद डॉक्टर स्टेशन ने कहा कि अगर पाबंदी लगाई जा रही है तो फिर सब पर बराबर लगाई जानी चाहिए सभी के धार्मिक जुलूसों में अस्त्र-शस्त्र पर भी पाबंदी लगाई जाए फिर हमें कोई एतराज नहीं होगा पूर्व सपा सांसद योगी सरकार के इस आदेश से नाराज हैं।

Moradabad News: पत्नी को जलाकर मारने में कोर्ट ने पति को सुनाई 14 साल की सजा, 9 हजार का जुर्माना

Moradabad News: महिला को जलाकर मारने के आरोप में मुरादाबाद की अदालत ने पति को 14 साल की सजा सुनाई महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया अदालत में दहेज हत्या में पति को दोषी ठहराया फास्ट ट्रैक कोर्ट 1 मोहम्मद फिरोज ने 14 वर्ष की कैद व 9 हजार रुपए का जुर्माना लगाया पर्याप्त सबूत न मिलने के कारण मृतका के सास ससुर को कोर्ट ने बरी कर दिया।

जनपद मुरादाबाद के गांव सुरजन नगर निवासी टीकाराम ने 11 अप्रैल 2016 को अपनी बेटी की शादी दिलाई के वीरू वाला गांव में सुरेश सैनी के साथ की थी आरोप है की शादी में कम दहेज को लेकर सुनीता का झगड़ा होता रहता था परिजनों ने शादी में काफी दान दहेज दिया मगर ससुराल वाले इससे संतुष्ट नहीं थे।

आरोप है कि पति महिला से मारपीट करता और ताने मारता रहता था सुनीता ने जब इसकी जानकारी अपने मायके वालों को दी तो ससुराल वालों से बात कर समझाया और सुरेश व मां-बाप ने लिखित में समझौता भी किया लेकिन रवैया नहीं बदला बेटी को जलाने की सूचना उनके भतीजे ने दी जलने से महिला बुरी तरह झुलस गई घर में झुलसी हालत में पड़ी बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया उसने पति पर मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगाने की बात कही

लेकिन घर के किसी भी सदस्य ने उसको नहीं बचाया कैस की सुनवाई एफसी कोर्ट में हुई एडीजीसी अशोक कुमार यादव ने बताया कि केस में आठ गवाह पेश किए गए अदालत में पति के खिलाफ सुबूत के आधार पर दोषी ठहराते हुए 14 वर्ष की के दोनों ₹9000 का जुर्माना लगाया कोर्ट के साक्षी के अभाव में सास ससुर को बरी कर दिया गया

नगर पालिका बोर्ड की बैठक में सभी प्रस्तावओ पर लगी मोहर, आय व्यय का प्रस्ताव न रखने पर सभासदों का हंगामा

पंडित अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा नगरपालिका परिषद की बोर्ड की बैठक नगरपालिका अध्यक्ष मोहम्मद इरफान सैफी की अध्यक्षता में की गयी। बैठक में नगर के अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध कार्यवाही, तहसील गेट पर बाइक पार्किंग ठेका ,शौचालय को ध्वस्त कर नवनिर्माण कराने सहित अन्य प्रस्तावों पर सभासदों ने अपनी मोहर लगा दी।


बुधवार को नगरपालिका सभागार में पालिका बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सभासद नगरपालिका अधिशासी अधिकारी ललित कुमार आर्य ने सभी प्रस्तावों को सभासदों के समक्ष रखते हुए बताया कि पालिका का विस्तार करने हेतु नगलिया नारायण व मोहम्मदगंज की सीमा विस्तार की जाने की स्वीकृति विचार, निकाय क्षेत्रान्तर्गत की स्वामित्व वाली भूमियों का चिन्हांकन कर बेरिकेटिंग किए जाने, वार्ड न0 5 में रिक्त भूमि भूखण्ड को आंवटन किये जाने की स्वीकृति पर विचार किया गया,

वही तिकोनिया पार्क के निकट स्थित शौचालय को ध्वस्त कर शौचालय का नवनिर्माण कर अवशेष भूमि पर दुकानों का नवनिर्माण कराने ,अवैध प्लाटिंग कर्ताओ के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने ,नगरीय सड़क सुधार योजना के अंतर्गत सड़को व नालियों के नवनिर्माण कराये जाने,अन्त्येष्टि स्थलों का सौन्दर्यकरण किये जाने की स्वीकृति, जलनिकासी योजना के अंतर्गत नालो का नालो का निर्माण तथा पालिका के स्वामित्व के तालाबों का सौन्दर्यकरणकिये जाने , व तहसील गेट के सामने प्रेरणा केंटीन के पास रिक्त भूमि पर मोटरसाइकिल पार्किंग के लिए ठेका दिए जाने की स्वीकृति पर विचार , निर्माण कार्यों के पंजीकरण व नवीनीकरण शुल्क में व्रद्धि किए जाने का प्रस्ताव ध्वनी मत से पारित कर दिया गया ।

इसके बाद सभासद आसिफ सैफी सहित आधार दर्जन सभासदो ने नगर की सफाई, घर-घर जल योजना व टोरेंट गैस योजना के तहत खोड़ी की सड़कों की मरम्मत न करने व 1 वर्ष से आमदनी ब्रेकर्स का हिसाब न देने को लेकर सभासदों ने हंगामा किया । उनका कहना था कि बोर्ड को बने हुए एक वर्ष हो चुका है लेकिन अभी तक अधिशासी अधिकारी द्वारा बोर्ड की बैठक मेंआय व्यय का व्योरा प्रस्तुत नहीं किया गया । की नगर पालिका को कितनी आमदनी ही और कितना खर्च करना पड़ रहा है । अभी तक एक वर्ष में नगर में कोई भी विकास कार्य नहीं किए गए हैं ।

चारों तरफ गंदगी के अंबार लगे हैं सड़के जगह जगह खुदी पड़ी हैं । बरसात पढ़ने के कारण लोगों का घरों से निकलना भी दुश्वार हो गया है । किसी तरह पालिका अध्यक्ष ने सभासदों को समझा बुझा कर कहा कि जब तक टोरेन्ट गैस वाले सड़क में पाइप लाइन डालने के लिए खोदे गए गडडो को पूर्ण तरीके से ठीक नहीं कर देते हैं तब तक आगे का कार्य बन नहीं होने देंगे । सभासदो ने कहा कि आने वाली बोर्ड की बैठक में सर्वप्रथम आय व्यय का प्रस्ताव रखें अन्यथा बैठक का बहिष्कार कर दिया जाएगा ।
बैठक में नगरपालिका सभासद पति अंकित शर्मा, मोहम्मद हनीफ, नाजरीन, मुजीबुर्रहमान, मोहम्मद वसीम चंद्रकला शकीला, रूकमेश , मुस्तकीम अहमद, कपिल कुमार, खातून बेगम,इस्लाम क़ुरैशी, आसिफ सैफी,, मोहम्मद इरफान एडवोकेट, जाहिद ,नईम अहमद, हाफिज मोहम्मद वसीम, एडवोकेट नदीम सिद्दीकी, राकेश दानव, राकेश ,राजेश आदि मौजूद रहे l

Agra Expressway Accident लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर दूध के टैंकर से भिड़ी बस, 18 लोगों की मौत, 20 घायल, बस के परखच्चे उड़े

लखनऊ। बिहार के शिवगढ़ से दिल्ली जा रही स्लीपर बस की दूध के टैंकर से जबरदस्त भिड़ंत हो गई जिसमें 18 लोग की मौत हो गई जबकि 20 लोग घायल हो गए टक्कर इतनी तेज थी की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

लखनऊ आगरा-एक्सप्रेसवे (Lucknow Agra Expressway Accident) पर बिहार के शिवगढ़ से दिल्ली जा रही स्लीपर बस एक दूध के टैंकर से भिड़ गई इससे 18 लोगों की मौत हो गई. जबकि 20 लोग घायल हो गए टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस और टैंकर के परखच्चे उड़ गए मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायलों को बचाकर अस्पताल पहुंचाया बस को किनारे करके ट्रैफिक खुलवाया गया है।

सुबह 4.30 बजे बिहार के सिवान दिल्ली जा रही स्लीपर बस 247 किलोमीटर के पास बांगरमऊ के पास दूध टैंकर से भिड़ंत हो गई दूध टैंकर बस को ओवरटेक कर रहा था इससे स्लीपर बस अनियंत्रित हो गई और टैंकर उसके एक बांए हिस्से को रगड़ते हुए निकल गया इस हादसे में बस के परखच्चे उड़ गए अन्य गाड़ियों से निकल रहे लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी मौके पर पहुंची बांगरमऊ पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. यहां 18 लोगों को मृत घोषित किया गया. जबकि घायलों का इलाज शुरू किया गया. गंभीर रूप से घायल यात्रियों को केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है।

उन्नाव पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

उन्नाव पुलिस ने दुर्घटना में घायलों और मृतकों से संबंधित सूचना के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं इन नंबरों पर फोन कॉल करके परिवारीजन जानकारी ले सकते हैं

0515-2970767
9651432703
9454417447
8887713617
8081211289
टोल फ्री नंबर 1077

नहटौर BJP विधायक ओमकुमार अभी पीड़ा में है उभरने में थोड़ा समय लगेगा – चंद्रशेखर आजाद

बिजनौर। भाजपा के नहटौर विधानसभा सीट से विधायक ओमकुमार BJP MLA OM Kumar के लगातार बिगड़े बोल पर आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व नगीना लोकसभा सीट से सांसद चंद्रशेखर आजाद Chandrashekhar azad MP Nagina ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि विधायक पीड़ा में हैं अभी उबरने में थोड़ा समय लगेगा।

नगीना लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रहे ओम कुमार लगातार तीसरी बार नेहटोर विधानसभा सीट से विधायक हैं लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार की कसक कहें या वोट नहीं देने वालों के प्रति गुस्सा। जोकि दिल से जुबां पर आ गया। हल्दौर क्षेत्र में आयोजित मतदाता अभिनंदन कार्यक्रम में भाजपा विधायक ओमकुमार के बोल बिगड़ गए। इसकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

जिसमें वह कहते नजर आ रहे हैं कि जिन लोगों ने वोट नहीं दिया, उनका काम नहीं होगा।नहटौर के भाजपा विधायक ओम कुमार ने हाल ही में नगीना लोकसभा सीट से चुनाव लड़कर संसद तक जाने का सपना देखा था। मगर संसद तक जाने वाली राह में दलित राजनीति का चेहरा बनकर उभरे आसपा प्रमुख चंद्रशेखर ने उनका विजय रथ रोक दिया। भाजपा उम्मीदवार के तौर पर ओमकुमार को करारी हार मिली। जिनके राजनीतिक जीवन में यह पहली करारी हार रही। इस हार के बाद ओमकुमार पिछले दिनों हल्दौर में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे।

कार्यक्रम में विधायक ओमकुमार ने कहा कि अब जो वोट देगा, काम उसका ही करूंगा। वोट नहीं तो काम नहीं। जो मेरे समर्थको का काम नहीं करेगा, सम्मान नहीं देगा। मैं उस अधिकारी को जिले में रहने नहीं दूंगा। मुस्लिमों का नाम लिए बगैर कहा कि मुझे हर जाति ने वोट दिया है। सिर्फ एक मजहब के लोगों ने एक राय होकर एक जगह वोट दिया। इसके अलावा नहटौर के एक कार्यक्रम की वीडियो भी सोशल मीडिया पर चल रही है। इसमें भी वह नगीना सांसद पर जनता से झूठ बोलने का आरोप लगा रहे हैं।
उधर, नगीना लोकसभा सीट से सांसद चुने गए आसपा प्रमुख चंद्रशेखर ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि नहटौर के विधायक तकलीफ में हैं। उबरने में अभी थोड़ा समय लगेगा। वह घर पर बैठकर क्या बयान दे रहे हैं, इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है। उनके भाषण पर कोई टिप्पणी नहीं की जा सकती।

खेत में धान की रोपाई कर रहे किसान के सीने में दर्द उठने से मौत, परिजनों में मचा कोहराम

पंडित अनिल शर्मा

Moradabad News: खेत में धान की रोपाई करते समय अचानक किसान के सीने में दर्द उठ गया किसी तरह खेत से निकलकर बाहर पहुंचा तो वह गिर गया आनंन फानन में परिजन उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे चिकित्सको ने किसान को मृतक घोषित कर दिया । मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया।

मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के गांव गोपीवाला निवासी किसान 45 वर्षीय कल्लू सिंह जाटव खेत में धान की रोपाई करने के लिए परिवार के अन्य सदस्यों के साथ पौध उखाड़ रहे थे तभी अचानक दोपहर 11 बजे किसान के सीने में अचानक तेजी से दर्द उठा।

खेत से निकलते ही बाहर गिर गए जिस पर परिवार के लोग आनन-फानन में अस्पताल ले गये जहां डाक्टर ने किसान को मृत घोषित कर दिया। किसान की मौत पर परिवार के पुत्र सतवीर, राजवीर और पुत्री रीना का रोते बिलखते बुरा हाल है जबकि किसान की पत्नी संतोष की कुछ साल पहले सड़क दुघर्टना में मृत्यु हो गई थी।