अश्लील हरकत करने का विरोध करने पर मां बेटे को पीटकर किया घायल, 5 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

पंडित अनिल शर्मा
मुरादाबाद।
घर के आंगन में बैठी मां बेटी के साथ पड़ोसी के रिश्तेदारों ने मकान की छत से अश्लील हरकतें कर इशारे बाजी करनी शुरू कर दी जब मां बेटी वे उसके पुत्र ने विरोध किया तो उन्होंने अपने साथियों को बुलाकर रात्रि 10:00 बजे घर में घुसकर अवैध हथियारों के साथ डरा धमका कर मारपीट शुरू कर दी जिसमें मां बेटा घायल हो गए चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग बचाने दौड़े तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।

सूचना मिलने पर पीआर पुलिस की मौके पर पहुंची तब तक आरोपी काफी दूर निकल चुके थे दोनों घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया घायल पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने घटना के 21 दिन बाद तीन नामजद सहित दो अज्ञात लोगों के खिलाफ लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी ।

जनपद मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी एक महिला ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि 21 जून की शाम 6:00 बजे वह अपनी बेटी के साथ आंगन में बैठी थी तभी पड़ोस के शकीरा पुत्र मुबारक का दामाद इरफान पुत्र तुफैल जो शराब पिए में था मकान की छत से अश्लील हरकतें करने लगा जिस पर मेरे पुत्र आदिल ने इस बात का विरोध किया आरोपी इरफान ने उसके साथ गाली गलौज करनी शुरू कर दी बाद में अपने भाइयों और रिश्तेदारों को बुलाकर रात्रि 10:00 बजे हाथों में नाजायज तमंचे व छुरी लेकर घर में घुसकर उनके ऊपर हमला कर दिया उनकी चीख पुकार पर आसपास के लोगों को एकत्र होकर घर की ओर आता देख आरोपी मकान की छत पर चढ़ गए और घर पर पत्थर भी करना शुरू कर दिया।

सूचना पर 100 पीआर पुलिस के पहुंचते ही आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए दोनों भाई को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने ताराबाद निवासी शकीरा पुत्र मुबारक व इरफान , उस्मान , दो अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी ।

पोस्ट ऑफिस मे फिंगर अपडेट करने के नाम पर अवैध वसूली, एसडीएम से की शिकायत

पंडित अनिल शर्मा
मुरादाबाद।
ठाकुरद्वारा पोस्ट ऑफिस में बच्चो का फिगर अपडेट कराने गई महिलाओं ने कर्मचारियों पर ज्यादा पैसे लेकर काम करने का आरोप लगाकर एसडीएम से शिकायत की।

जनपद मुरादाबाद ठाकुरद्वारा के मोहल्ला वार्ड 20 निवासी राबिया, कमर जहां, उजमा नूरी, व रविंद्र कुमार ने एसडीएम के दिए शिकायती पत्र में कहां है कि वह अपने अपने बच्चो का फिगर अपडेट कराने के लिए पिछले 12 दिनों से लगातार अपने बच्चो का फिगर अपडेट कराने के लिए चक्कर लगा रही हैं लेकिन पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी अधिक पैसा वसूल कर उनका काम कर रहें हैं और बाकी लोगो को बहाने बाजीकर बैरंग वापस लौटा देते हैं।

रोजाना ऐसे ही मौहल्ले की 9-10 महिलाये रोजाना 2-3 घंटे खड़े होकर लौट रही है लेकिन डाकखाने वाले रौजाना बहाना बना कर लौटा देने का आरोप लगाते हुए महिलाओं ने उपजिलाधिकारी अजय कुमार मिश्रा को शिकायत पत्र देकर मांग की है कि डाकखाने में 2-3 मशीन और लगवाई जाए साथ डाकखाने में फिंगर अपडेट कर रहे व्यक्ति के खिलाफ जांच कर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।शिकायत करने में राबिया कमर जहाँ, रविंद्र कुमार,उजमा नूरी, तरन्नुम निशा, दिलशाद अली,सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

ठाकुरद्वारा में छत के पंखे में फांसी का फंदा लगाकर युवक ने की आत्महत्या, परिजनों में मचा कोहराम

पंडित अनिल शर्मा
मुरादाबाद/ ठाकुरद्वारा।
संदिग्ध परिस्थितियों में 26 वर्षीय युवक ने छत के पंखे में फाँसी का फंदा लगाकर अपनी आत्म लीला समाप्त कर ली पता उस समय चला जब दुकान जाने के समय पर नहीं उठा जब भाई ने कमरे का दरवाजा काफी देर तक खटखटाया और आवाज लगाई लेकिन कोई गतिविधि न होने पर खिड़की के झरोखे से झांक कर देखा तो वह छत में लगे पंखे पर फांसी के फंदे पर लटका था उसकी चीख पुकार पर परिजन और मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे किसी तरह दरवाजे को तोड़कर आनंन फानन में फांसी के फंदे से नीचे उतारा सूचना मिलते ही परिजनों रिश्तेदारों वह पूरे मोहल्ले में कोहराम मच गया ।

ठाकुरद्वारा के रमनावाला रोड स्थित होलिका मंदिर निवासी 26 वर्षीय करन प्रताप सिंह पुत्र सुनील कुमार नगर के आर्य समाज गली में महिला सौंदर्य प्रसाधन का शोरूम है । परिजनों का कहना है कि प्रतिदिन करण प्रताप सिंह सवेरे 11:00 बजे दुकान पर पहुंच जाता था दुकान पर पिता पुत्र दोनों बैठते थे बेटे के आने के बाद पिता दोपहर मे वह घर आ जाते थे 5:00 बजे करीब शाम को जाते और 8:00 बजे आ जाते

रविवार को वह दुकान बंद कर 10:00 के आसपास घर पहुंच कर सभी लोगों ने बैठकर एक साथ खाना खाया सभी अपने कमरों में सोने के लिए चले गए सोमवार को सोकर न उठने पर भाई ने दरवाजा खटखटाया आवाज़ लगाई लेकिन कोई भी जवाब नहीं मिला तब उसने खिड़की से झाकर देखा तो उसका सब खांसी के फंदे पर लटका था दरवाजे अंदर से बंद थे ।

उसकी चीख पुकार पर परिजन पर मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे किसी तरह दरवाजा तोड़कर शव को फॉसी के फंदे से नीचे उतारा तब तक उसकी मौत हो चुकी थी । सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुँची घटना का बारीकी से निरीक्षण किया बाद में परिजनों के कहने पर शव का पंचनामा भरकर परिजनों को सौंप दिया । पिता भाई व परिजनों का रोते विलखते बुरा हाल था । देर शाम गमगीन महोल मे अंतिम संस्कार कर दिया गया ।

शादी के मंडप में चले लाठी और डंडे, रसगुल्ला खाने को लेकर भिड़े बाराती और घराती…

अमरोहा। शादी समारोह में बार-बार रसगुल्ला मांगने को लेकर बाराती और घराती मैं जमकर लाठियां चली जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिसकी वजह से फैरो की रस्म भी रुकी रही।

मामला जनपद अमरोहा के हसनपुर क्षेत्र के झुरेरी का है गांव निवासी मोहन सिंह की बेटी की बारात आई हुई थी करीब शाम 5:00 बजे बारात के बाद एक तरफ शेरों की तैयारी चल रही थी तो दूसरी तरफ दावत चल रही थी लड़की पक्ष की तरफ से भाग देने वालों में शामिल कुछ लोग बार-बार रसगुल्ला परोसने की मांग कर रहे थे गांव के ही कुछ लोग जो दावत की व्यवस्था में लगे हुए थे उनके साथ रसगुल्ला को लेकर कहां सुनी हो गई देखते ही देखते लेट डंडे निकल आए और जमकर मारपीट शुरू हो गई जिसमे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस कार्यवाही की मांग को लेकर लोग ट्रैक्टर में सवार होकर थाने पहुंच गए पुलिस ने कार्यवाही का आश्वासन दिया विवाद की वजह से 2 घंटे तक शेरों की रस्म को रोका गया बाद में फेरे संपन्न हुए सीओ दीप कुमार पंत ने बताया कि मामले में कार्यवाही की जा रही है।

बीएस डिग्री कॉलेज में पूर्व ब्लॉक प्रमुख बलराम सिंह ने टैबलेट वितरण किए

Moradabad News: भगवन्त सिहं महाविद्यालय कुआखेड़ा खालसा में शनिवार को स्वामी विवेकानन्द सशक्तिकरण योजना के अन्तर्गत टेबलेट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया भगवन्त सिहं महाविद्यालय कुआखेड़ा खालसा के डायरेक्टर एवं पूर्व ब्लॉक प्रमुख डॉ॰ बलराम सिहं ने एम.एड. उत्तीर्ण विद्यार्थियों को टेबलेट वितरित किये इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की इस योजना का उद्देश्य विद्यार्थियों को डिजिटल माध्यम से शिक्षा उपलब्ध कराना है सरकार द्वारा यूपी में फ्री टेबलेट और स्मार्टफोन विद्यार्थियों को प्रदान कराने का सरकार का उद्देश्य एकदम साफ़ है कि विद्यार्थियों को डिजिटल दुनिया में आगे बढ़ाना जिससे वो बेहतर व अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकें इससे उन्हें शिक्षा के अलग-अलग जरिए और रोजगार ढ़ूंढ़ने में भी काफी मदद मिलेगी, इससे विद्यार्थी स्वयं को सशक्त और आत्मनिर्भर बना सकते हैं सही मायनों में सरकार का ये महत्वपूर्ण कदम प्रधानमंत्री के सपने “विकसित भारत” की थीम को और मज़बूती प्रदान करेगा इस दौरान प्राचार्य डॉ॰ मुशाहिद उल्ला खान, संजीव कुमार , पवन कुमार, अवधेश कुमार, विजय सिहं, सोमपाल सिहं, उमा देवी, कपिल चौहान, बब्बू आदि उपस्थित रहे।

खंड विकास अधिकारी ने ग्राम चौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं,पंचायत भवन का किया निरीक्षण

पंडित अनिल शर्मा
Moradabad News
: जनपद मुरादाबाद की ग्राम पंचायत में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया इस दौरान ग्रामीणों की समस्याओं को सुना गया साथ ही पंचायत भवन का भी निरीक्षण किया गया।

शुक्रवार को ब्लॉक के ग्राम में ग्राम नन्हूवाला में ग्राम चौपाल में ग्राम वासियों की समस्याओं का निस्तारण किया और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। ग्राम चौपाल के दौरान ग्राम वासियों की समस्याओं को सुना और उनका निस्तारण किया इस दौरान पंचायत भवन का निरीक्षण किया गया जिसमें
खंड विकास अधिकारी सुरेश गुप्ता एवं ग्राम सचिव विशाल शर्मा, पंचायत सहायक लोकेश कुमार सहित ग्राम प्रधान शमशान हुसैन,व ग्रामीण आनीश ,शाहिद, कलुआ, इकरार ,दानिश ,रईस आदि मौजूद रहे।

दहेज मे कार न मिलने पर ससुर ने चाकू की नोक पर पुत्रवधू से किया दुष्कर्म ,पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

पंडित अनिल शर्मा
Moradabad News:
दहेज में कार की मांग पूरी न होने पर ससुर ने चाकू की नोक पर जबरन पुत्रवधू के साथ दुष्कर्म किया विरोध करने पर पति, सास, ससुर, देवर ने मारपीट कर घर से निकाल दिया किसी तरह विवाहिता ने अपने मायके पहुँच कर घटना की जानकारी दी । पीड़ित महिला ने पुलिस को कैरियर देकर कानूनी कार्यवाही की मांग की कोई भी कार्यवाही न करने के बाद आने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से शिकायत की जिस पर पुलिस ने पति सहित पांच लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी ।

उत्तराखंड के जनपद पिथौरागढ़ निवासी विवाहिता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायती पत्र में कहा कि उसकी शादी 4 वर्ष पूर्व कोतवाली ठाकुरद्वारा के गांव पानू वाला में मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार हुयी थी शादी के समय उसके परिजनों ने समर्थ से अधिक धन खर्च कर हर जरूरत का समान दिया था लेकिन ससुराल वाले मिली दहेज से खुश नहीं थे शादी के समय से ही उसका ससुर उस पर गंदी नजर रखने लगा।

जब उसके पति कम पर बाहर जाते तो वह उसे अपनी बाहों में दबोच लेता वह अश्लील हरकतें करता था आरोप है कि जव उसके पति काम पर जाते तो ससुर चाकू की नोक पर उसके साथ दुश्कर्म करता । जव उसने ससुर द्वारा दुष्कर्म करने की शिकायत की तो पति ,सात , देवर आदी ने बदनाम करने की वात क ह कर बुरी तरह मारा पीटा फिर क्या था उसके ससुर के और अधिक हौसले बुलन्द हो गये।

जव ससुर की मर्जी होती जवस कमरे मे ले जाकर चाकू की नोक पर अपनी हवस का शिकार बनाता सारी हदे पार होने के वाद कहा कि जव तक मापेके से कार लाकर नही देती तव तक हम नही रखेगे विवाहिता ने पुलिस को तहरीर दी लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाई नही की तव महिला ने वरिष्ठ प्रलिस अधिशक को शिकायती पत्र दिया आदेश पर पुलिस ने पति गुलफशाह, ससुर इब्लेहसन, सास भूरी, देवर सरफराज, याकूव खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी ।

अधिकारियों ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण ,बाढ़ चौकी प्रभारी को दिए सतर्क रहने के निर्देश

पंडित अनिल शर्मा
Moradabad News:अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने तहसील स्तरीय अफसरों के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया नदी किनारे बसे गांवों के लोगों से सतर्क रहने की अपील की बाढ़ चौकियों को भी अलर्ट किया
पर्वतीय एवं मैदानी क्षेत्र में मूसलाधार बारिश के चलते रामगंगा, ढेला और फीका नदी का जल स्तर बढ़ा है। इन नदियों के किनारे बसे दर्जनों गांवों के लोग बढ़ते जल स्तर को लेकर परेशान हैं।

ग्राम मानपुर दत्तराम के लोगों ने प्रशासन से बंदा बनवाने की मांग की थी। शुक्रवार को अपरजिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सत्यम मिश्र, उपजिलाधिकारी अजय कुमार मिश्रा, नायब तहसीलदार शिवप्रकाश, राजस्व निरीक्षक अनिल कुमार ने ढेला नदी किनारे बस ग्राम मानपुर दत्तराम का निरीक्षण किया। ग्रामीणों ने बताया कि प्रति वर्ष नदी का जल स्तर बढ़ने पर फसल के साथ ही घरों को भी नुकसान पहंुचता है। गांव के रास्ते भी नदी के पानी से कट जाते हैं। ग्रामीणों का जीवनयापन मुश्किल में पड़ जाता है।

इसके बाद रामगंगा नदी किनारे बसे ग्राम राईभूड़ का निरीक्षण किया। इसमें भी ग्रामीणों ने नदी किनारे बंदा बनाने की मांग की है। इसके बाद ग्राम शेरपुर पट्टी का भी टीम ने निरीक्षण कर ग्रामीणों को सतर्कता बरतने की नसीहत की। इस बीच एडीएम ने करनपुर बाढ़ चौकी का निरीक्षण कर बाढ़ से बचाव के संशाधनों को चेक किया।

विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े के तहत निकाली जागरूकता रैली सारथी वाहन को किया रवाना

पंडित अनिल शर्मा

Moradabad News: ठाकुरद्वारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वाराविश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के तहत नगर में एक जागरूकता रैली निकाली गई बाद में सारथी बहन को ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार प्रसार के लिए रवाना किया गया।

गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर राजपाल सिंह के नेतृत्व में विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े कहते हैं नगर मे जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को जनसंख्या नियंत्रण करने के प्रति जाग रुक को किया गया रैली के दौरान क्षेत्र के लोगों से परिवार नियोजन अपनाने ब जनसंख्या नियंत्रण के नियमों का पालन करते हुए परिवार नियोजन संबंधी उपाय अपना कर जनसंख्यास्थिरता बनाए रखने की अपील की इस दौरान पूर्व सीएमओ डॉक्टर एमसी गर्ग नेपाल रोग विशेषज्ञ , लेखाकार आशु गुप्ता, कमल रावत ,दीपक चौहान, नरेश सिंह, प्रमोद कुमार, सरोज देवी सुनीता देवी पूनम शर्मा आदी मौजूद रहे ।

ठाकुरद्वारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वाराविश्व जनसंख्या स्थिरतापखवाड़े के तहत जागरूकता रैली निकालने के बाद सारथी बहन को ग्रामीण क्षेत्र में रवाना करते चिकित्सा प्रभारी

शरीफ नगर में अनियंत्रित बाइक खंभे से टकराई, बेटे की मौत, मां घायल, परिजनों में मचा कोहराम

पंडित अनिल शर्मा
Moradabad News:
बाइक अनियंत्रित होकर अचानक खंभे से टकरा गई जिसमें मां बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए राहगीरों की मदद से दोनों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जिसमें चिकित्सको ने युवक को मृत घोषित कर दिया मां का उपचार किया जा रहा है मौत की सूचना पर परिजनों व रिश्तेदारों में कोहराम मच गया।

जनपद बिजनौर के थाना राजा का ताजपुर के गांव जमालपुर मान उर्फ पोटा निवासी 18 वर्षीय रिजवान पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद दली अपनी मां उजमा को साथ लेकर ठाकुरद्वारा क्षेत्र में स्थित एक मजार पर आ रहा था दोपहर बाद 4:00 बजे के लगभग ठाकुरद्वारा स्योहारा मार्ग पर स्थित शरीफ नगर के निकट बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े विद्युत पोल से टकरा गई जिसमें दोनों मां और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए घटना में बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गयी घायल अवस्था में सड़क किनारे पडा देख रहागिरो ने दोनों घायलों को उपचार के लिए निजी वाहन से सरकारी अस्पताल भिजवाया चिकित्सको ने युवक को मृतक घोषित कर दिया जबकि मां का उपचार किया जा रहा है सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों पर रिश्तेदारों में कोहराम मच गया देर शाम युवक के पड़ोसी व परिजन रिश्तेदार अस्पताल पहुंचे बताया कि मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था एक भाई दिल्ली में मजदूरी करता है इससे बड़ा भी मजदूरी करता है यह मजदूरी पर वाटर सप्लाई करने का काम कर अपनी मा व अन्य परिजनों की देखभाल करता था यह गरीब परिवार से जुड़े हैं मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते चले आ रहे थे सूचना पर पुलिस भी अस्पताल पहुंची परिजन बिना किसी कार्यवाही के मृतक के शव को अपने साथ ले गए।