शरीफ नगर के युवक की सऊदी अरब में पाड़ से गिरने से मौत,परिजनों में मचा कोहराम,

पंडित अनिल शर्मा / अबुल कलाम अश्क

मुरादाबाद/ठाकुरद्वारा। कोतवाली क्षेत्र के एक युवक की सऊदी अरब में काम करने गए युवक की पाड़ से गिरने से हुई मौत परिजनों में मचा कोहराम

कोतवाली क्षेत्र के शरीफ नगर के मोहल्ला पट्टी निवासी क़दीर अहमद का पुत्र मोहम्मद अकरम (28) कुछ माह पहले रोज़ी रोटी कमाने के लिए सऊदी अरब गया था।वह वहां पर मिस्त्री का काम करता था प्राप्त जानकारी के अनुसार अकरम पाड़ पर चढ़ कर काम कर रहा था तभी अनियंत्रित होकर पाड़ से नीचे गिरने से सोमवार को उसकी मौत होने की खबर परिजनों को मिली घटना से परिजनों में गम का माहौल है। और परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

श्रीमद् भागवत कथा प्रारंभ होने से पूर्व हर्षो उल्लास के साथ निकाली गई कलश यात्रा, धार्मिक भजनों से क्षेत्र का माहौल भक्तिमय

पंडित अनिल शर्मा
मुरादाबाद।
मुरादाबाद के जटपुरा में स्थित छहरा पर माता मंदिर पर श्रीमद् भागवत कथा प्रारंभ होने से पर्व पर्व हर्षोल्लास के साथ गांव में विधि विधान के साथ कलश यात्रा निकाली गई । कलश यात्रा का जगह-जगह पुष्प बरसा कर स्वागत किया गया ।

सोमवार को जटपुरा स्थित छहराहा माता मंदिर पर निर्मल शास्त्री द्वारा विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर कलश यात्रा का शुभारंभ किया गया जिसमें महिलाएं सर पर जल का कलश रख पीले वस्त्र पहनकर नंगे पग माता भगवती का गुणगान करती चल रही थी तो वहीं डीजे पर धार्मिक धुन पर श्रद्धालु थिरकते चल रहे थे

गांव के विभिन्न मोहल्ले में कलश यात्रा के पहुंचने पर जगह-जगहमकान की छत से पुष्प वर्षा कर कलश यात्रा का स्वागत किया गया मंदिर परिसर में कलश यात्रा पहुंचने पर निर्मल शास्त्री द्वारा विधि विधान के साथ कलश स्थापना कराई गई । बाद में आरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया ।

कार्यक्रम में पंकज प्रजापति,सोमपाल सिंह चौहान, सोनू चौहान ,राहुल प्रजापति ,रंजीत प्रजापति, सोनू प्रजापति ,डॉक्टर विपिन चौहान, धर्मवीर प्रजापति ,दीपा चौहान, रानी देवी ,अमृता देवी ,पूजा देवी, लक्ष्मी देवी ,रीना देवी, राजबाला, सर्वेश देवी आदी ने भाग लियाl

दहेज़ लोभी ससुराल जनों ने विवाहिता के साथ मारपीट कर घर से निकाला दी तहरीर

पंडित अनिल शर्मा
मुरादाबाद।
दहेज़ लोभी ससुराल जनों ने विवाहिता के साथ मारपीट कर घर से निकाला दिया तहरीर देकर विवाहिता ने देवर पर उसकी वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया कोतवाली पहुंच पीड़िता ने कोतवाली पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।

ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के शरीफनगर निवासी एक विवाहिता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि उसकी शादी 5 साल पहले भोजपुर में हुई थी और शादी में उसके परिजनों ने अपनी हैसियत के अनुसार काफी दान दहेज दिया था लेकिन उसके ससुराल वाले इससे खुश नहीं थे।

पीड़िता का आरोप है कि वर्तमान में वह एक 4 वर्ष के बच्चे की मां है लेकिन उसका पति आए दिन अब भी उससे पैसे की मांग करता है। शिकायत में ये भी कहा गया है कि उसके देवर ने बाथरूम में उसकी वीडियो बना ली है और इसी विडियो को वायरल करने की धमकी देते हुए उसका देवर उसे ब्लैकमेल करता है और जब वह इसकी शिकायत अपने पति से करती है तो वह उसके साथ मारपीट करता है।

28 जुलाई की दोपहर उसके तीन देवरों व ननद ने उसे मारा पीटा तो वह अपने आप को बचाती हुई अपने जेठ के कमरे में चली गई आरोप है कि उसका जेठ जो सीआरपीएफ में है उसने भी विवाहिता के साथ मारपीट की और घायल अवस्था में उसे घर से निकाल दिया। विवाहिता का कहना है कि वह वर्तमान में 3 माह की गर्भवती है। शिकायत में कहा गया है कि उक्त लोग दहेज के लिए उसकी जान ले लेंगे। पीड़िता ने कोतवाली पुलिस से न्याय की गुहार लगायी है।

STF के DSP अब्दुल कादिर के बिछाए जाल में फंसा था अतीक अशरफ फैमिली’ का आखिरी डॉन सद्दाम, अब हुआ प्रमोशन

बरेली। शासन ने डीपीसी के जरिए प्रदेश में पीपीएस संवर्ग के 37 डीएसपी को एएसपी पद पर पदोन्नति दी है। इनमें बरेली एसटीएफ के सीओ अब्दुल कादिर भी शामिल हैं। वह 17 जनवरी 2023 को बरेली में तैनात किए गए थे अब्दुल कादिर ने उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी सद्दाम को अरेस्ट किया था । सद्दाम पर एक लाख रूपए का इनाम था। पकड़ा गया आरोपी माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ का साला था। कई टीमें उसकी तलाश में जुटी थीं। एसटीएफ के डीएसपी अब्दुल कादिर के नेतृत्व में टीम ने दिल्ली में डेरा डाले हुए थे। सटीक सूचना पर डीएसपी ने टीम के साथ सद्दाम को दबोच लिया।

उमेश पाल हत्याकांड के बाद अतीक अहमद, अशरफ, अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन, अतीक का बेटा असद, अशरफ की पत्नी और सद्ाम समेत अन्य आरोपियों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। असद समेत चार शूटर्स एनकाउंटर में मारे थे। जबकि अतीक और अशरफ की हत्या कर दी गई थी। अतीक की पत्नी शाइस्ता, अशरफ की पत्नी और साला सद्दाम फरार चल रहे थे। पुलिस ने सभी आरोपियों पर इनाम भी घोषित किया हुआ था। यूपी एटीएफ की टीमें लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ऑपरेशन चलाए हुए थीं।

यूपी एसटीएफ के डीएसपी अब्दुल कादिर के नेतृत्व में टीम ने अशरफ के साले सद्दाम को दबोच लिया था। अशरफ व सद्दाम के गुर्गों को जेल भेजा गया था। जेल के आरक्षी भी जेल गए थे। फिर नौ लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई थी। उमेश पाल की हत्या के बाद सद्दाम भूमिगत हो गया था। प्रयागराज में अतीक और अशरफ की पुलिस हिरासत में हत्या के बाद एनकाउंटर के डर से वह दुबई भाग गया था।

बरेली एसटीएफ के सीओ अब्दुल कादिर का हुआ प्रमोशन, बने एएसपी

बरेली। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा डीपीसी के जरिए प्रदेश में पीपीएस संवर्ग के 37 डीएसपी को एएसपी पद पर पदोन्नति दी गई है बरेली एसटीएफ के सीओ अब्दुल कादिर अब एएसपी गए हैं उन्हें जल्दी ही नए पद तैनाती दी जाएगी।

शासन ने बरेली एसटीएफ के सीओ अब्दुल कादिर को अच्छा कार्य इनाम दिया और प्रमोशन कर दिया बरेली एसटीएफ के सीओ अब्दुल कादिर 17 जनवरी 2023 को बरेली एसटीएफ में तैनात किए गए थे माफिया अशरफ के साले सद्दाम की गिरफ्तारी वे संभल में एक लाख के इनामी बदमाश सानू के एनकाउंटर सहित कई बड़े काम किए।

सीएम योगी से मिले जाट महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी, मिलक अमावती में बनेगा राजकीय इंटर कॉलेज

अबुल कलाम अश्क
मुरादाबाद।
भारत जाट महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व ग्राम पंचायत मिल्क अमावती के प्रधान पति अनिल चौधरी ने मुख्यमंत्री प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बनाए जाने की मांग की।

जनपद मुरादाबाद के डीलारी ब्लॉक की आदर्श ग्राम पंचायत मिलक अमावती की ग्राम प्रधान गार्गी चौधरी के पति भारत जाट महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी आदित्यनाथ से मिलकर क्षेत्र की समस्याओं को अवगत कराया साथ उन्होंने में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बनवाने की मांग की।

उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर क्षेत्र में 20 किलोमीटर तक राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में होने की जानकारी दी और बताया कि गांव में प्राथमिक विद्यालय की एक एकड़ जमीन होने की भी जानकारी दी जिस पर मुख्यमंत्री ने जल्दी जिलाधिकारी से प्रस्ताव मांगे जाने के बारे में बताया और चार महीने में राजकीय इंटर कॉलेज का भवन निर्माण शुरू हो जाने का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आश्वासन दिया।

Moradabad News: गोपीवाला में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में चले लाठी डंडे, महिला सहित चार घायल

पंडित अनिल शर्मा
मुरादाबाद।
जनपद मुरादाबाद के गोपीवाला में लंबे समय से चल रही पुरानी रंजिश के चलते गुरुवार की देर शाम नमाज पढ़कर निकल रहे व्यक्ति पर हमला बोल दिया उसकी चीख पुकार पर जब परिजन उसे बचाने पहुंचे तो घात लगाए बैठे आधा दर्जन से अधिक लोगों ने लाठी डंडों से हमला कर घायल कर दिया चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।

ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के गांव गोपीवाला में गुलाम अहमद पुत्र नन्हे का गांव के प्रधान से पुरानी रंजिश चली आ रही है वह उनके कपड़े का साझेदार गुरुवार की देर शाम नमाज पढ़कर अपने घर वापस जा रहे थे इसी दौरान प्रधान पक्ष के लोगों ने लाठी डंडे आदि लेकर उन पर हमला कर दिया जिस पर गुलाम अहमद ने भाग कर अपनी जान बचाई

जब उसके साथी अनीस अहमद ने विरोध किया तो हमलावरों ने उन पर लाठी डंडे लेकर हमला कर दिया जब उस के,बेटा नफीस अहमद पुत्रवधू सायरा खातून दानिश अली व अनीश तो पूरी तरह मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया ।
सूचना पर पहुंची पुलिस को देख आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए

चारों घायलों का उपचार सरकारी अस्पताल में चल रहा है हालांकि अभी समाचार भेजे जाने की समय तक पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है अस्पताल में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस वल तैनात है।

Moradabad News: ठाकुरद्वारा-करनपुर मार्ग पर चचेरे भाइयों पर कार से कुचल कर हत्या का आरोप, आरोपी कार सहित फरार

पंडित अनिल शर्मा
मुरादाबाद।
भूमि विवाद के चलते चचेरे भाइयों ने तहेरे भाई की कार से कुचल कर हत्या कर दी मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया सड़क पर जाम लग गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह परिजनों को समझा बूझा कर शव को सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे।

जनपद मुरादाबाद ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के गांव सरकडा परम माफी निवासी 58 वर्षीय रामवीर सिंह यादव पुत्र नाथू सिंह यादव अपनी खेती कर परिवार का पालन पोषण करते थे गुरुवार की देर शाम खेत से अपने घर आ रहे थे इसी दौरान सड़क पार करते समय नीले रंग की कार में बैठे दो लोगों ने टक्कर मार दी जिसमें वह घायल हो गए आरोप है कि कार चालक ने फिर से कार को बेक कर उन्हें वुरी तरह कुचल दिया जिनकी मौके पर मौत हो गई ।

सूचना पर जब तक परिजन मौके पर पहुंचे तो आरोपी कार लेकर फरार हो गए परिजनों मैं सड़क पर हंगामा कर दिया जिससे ठाकुरद्वारा रतुपुरा करनपुर मार्ग पर जाम लग गया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह ग्रामीणों में परिजनों को समझा बूझकर मृतक के शब को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठाकुर द्वारा लेकर पहुंचे।

अस्पताल में मृतक के भाई डालचंद यादव ,ओम कार , नरेंद्र सिंह ने बताया कि उनका भूमि विवाद को लेकर अपने चचेरे भाइयों से काफी समय से विवाह चल रहा है उसी की रंजिश में उसके चचेरे भाइयों ने दुर्घटना का रूप देने के उद्देश्य से कार से कुचलकर हत्या की है । पुलिस ने शब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

मृतक के भाइयों पर पत्नी उषा देवीपुत्र अनुराग यादव पुत्री निशू यादव का रोते विलखते बुरा हाल था कोतवाली प्रभारी राजीव चौधरी ने बताया कि मृतक के भाइयों ने अपने चचेरे भाइयों पर हत्या का आरोप लगाया है अभी तक उन्हें तेरी नहीं मिली है तहरीर मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी फिलहाल शब को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है ।

Moradabad News: अब शेरपुर पट्टी गांव में सत्संग प्रार्थना के नाम पर धर्म परिवर्तन को लेकर हिंदू संगठन वादी कार्यकर्ताओं में रोष

पंडित अनिल शर्मा
मुरादाबाद।
धर्म परिवर्तन का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि एक गांव में सत्संग व प्रार्थना करने के दौरान तंत्र क्रियो से बीमारी ठीक करने के नाम पर लालच देकर धर्म परिवर्तन किए जाने का मामला प्रकाश में आया जिसको लेकर विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने फिलहाल ग्रामीणों से जानकारी जुटाकर पुष्टि की है।

मामला जनपद मुरादाबाद गाँव शेरपुर पट्टी गांव से जुड़ा है गांव में काफी समय से गांव के 10, 12 परिवार के लोग देवी देवताओं की मूर्तियों की पूजा न कर अपना धर्म परिवर्तन कर चुके हैं एक व्यक्ति सप्ताह में एक या दो बार आकर घरों में सत्संग व प्रार्थना करने के नाम पर तंत्र क्रिया से बीमारी ठीक करने का दावा करता है बताया जाता है।

कि वह लालच देकर धर्म परिवर्तन करने का प्रयास कर रहा है इस संबंध में गांव के प्रधान तेजवीर सिंह ने पुष्टि की है वही विधि प्रकोष्ठ जिला प्रमुख विश्व हिंदू परिषद के अधिवक्ता साजन शर्मा ने बताया कि गांव शेरपुर पट्टी में धर्म पर्वत परिवर्तन किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।

जिस पर संगठन के लोगों ने ग्रामीणों से इस मामले की पुष्टि की है संगठन के लोग गांव में जाकर इस बात की जानकारी करेंगे अगर मामला सही पाया गया तो इस पर कार्यवाही कराई जाएगी । बताते चले की अभी एक सप्ताह पूर्व क्षेत्र के गांव रमनावाला में भी धर्म परिवर्तन किए जाने का मामला प्रकाश में आया था।

जिस पर पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालानी कार्यवाही की थी । कोतवाली प्रभारी राजीव चौधरी ने बताया कि अभी तक शेर पुरपट्टी गॉव का मामला संज्ञान में नहीं आया जानकारी या तहरीर मिलने पर कार्यवाही कराई जाएगी ।

फैक्ट्री में पटे की चपेट में आकर श्रमिक की मौत, परिजनों का हंगामा

पंडित अनिल शर्मा
मुरादाबाद।
ठाकुरद्वारा काशीपुर रोड स्थित एक फैक्ट्री में पटे की चपेट में आकर एक श्रमिक की मौत हो गई मौत की सूचना पर परिजन रिश्तेदार व ग्रामीणों ने फैक्ट्री में पहुंचकर फैक्ट्री प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया फैक्ट्री प्रबंधन में हड़कंप मच गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह परिजनों पर रिश्तेदारों को समझा बूझकर मामला शांत करते हुए शव को कब्जे ले पोस्टमार्टम को भेज दिया ।

ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के गांव फैजुल्लागंज निवासी 55 वर्षीय मनोरी सिंह पुत्र रामचंद्र सिंह ठाकुरद्वारा काशीपुर रोड स्थित एक पेपर मिल में काफी समय से कार्य कर रहा था बुधवार को वह रोज की भांति अपनी ड्यूटी पर गया था । दोपहर किसी समय अचानक फैक्ट्री में काम करते समय पटे की चपेट में आकर वह बुरी तरह गंभीर रूप से घायल हो गया ।

किसी तरह घायल को जब तक बाहर निकला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी । मौत की सूचना पर परिजन व ग्रामीण भारी मात्रा में फैक्ट्री परिसर में पहुंचकर जमकर हंगामा किया । किसी तरह पुलिस प्रशासन ने परिजनों को समझा बूझा कर मामला शांत करते हुए शब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया ।

फैक्ट्री प्रबंधन व परिजनों में देर रात तक समझौता वार्ता के प्रयास किए गये । बाद में दोनों पक्षों में समझौता होने के बाद मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया । मृतक अपने पीछे पत्नी एक बेटे वेटी को रोते विलखते छोड़ गया परिजनों का रोते विलखते बुरा हाल था ।