स्काउट गाइड के अंतिम दिन भाजपा नेता ने पुरस्कार देकर किया सम्मानित, देश सेवा करने का किया आह्वान

पंडित अनिल शर्मा
Moradabad News:
परमेश्वरी स्मारक इंटर कॉलेज तीन दिवसीय चल रहे स्काउट गाइड कैंप के अंतिम दिन स्काउट गाइड होने स्कूल परिसर को तम्बुओ का शहर बना दिया ।
शुक्रवार को परमेश्वर स्मारक इंटर कॉलेज में पहुंचे मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता ठाकुर अजय प्रताप सिंह ने तीसरे दिन लगे स्काउट गाइड के कैंपों का निरीक्षण कर आपदा बाढ़ की जानकारी सेल्यूट बाया हाथ मिलाना तालियां स्काउट गाइड के इतिहास के संबंध में जानकारी ली । टोली नंबर एक वंशिका चौहान प्रथम टोली नंबर नो की महिमा चौहान द्वितीय स्थान और टोली नंबर 5 गाइड प्राची में तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

इस दौरान ठाकुर अजय प्रताप सिंह ने स्काउट गाइड के महत्व की जानकारी देते देश भक्ति व देश सेवा के लिए जुटे रहने का आह्वान किया । और उन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया इसी दौरान स्काउट टोली नंबर एक के अक्षय प्रथम डोली नंबर 3 के आकाश सक्सेना द्वितीय डोली नंबर चार के कृष तृतीय स्थान पर रहे सभी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया जिला ट्रेनिंग काउंसलर आकाश दिवाकर को भी फील्ड देकर सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम में प्रधानाचार्य विपिन कुमार प्रबंधक रमेश चंद, कुलदीप कुमार, कांति देवी, अरविंद कुमार, सुभाष सिंह, अखिलेश कुमार, साकिर हुसैन कुमारी दीक्षा,तबस्सुम निशू यादव, श्रीमती शिल्पी चौहान, संजय सिंह आदि मौजूद रहे।

ठाकुरद्वारा में नामी बिजली कंपनियों के वायर बाक्स बरामद, चार के खिलाफ रिपोर्ट

पंडित अनिल शर्मा
Moradabad News:
ठाकुरद्वारा पुलिस ने नामीगिरामी बिजली कंपनियों के नाम पर नकली वायर बाक्स बनाकर बाजार में आपूर्ति करते चार लोगों को पकड़ा है। उनके कब्जे से एक ट्रक में भरे वायर बाक्स बरामद किए हैं। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। वायर बाक्स को वाहन समेत कब्जे में ले लिया है।

चंडीगढ़ के स्पीड सर्च एंड सिक्योरिटी नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड के फील्ड आफिसर धर्मवीर शर्मा ने पुलिस को सूचना दी कि मुरादाबाद का सर्वे करने पर मालूम हुआ कि एमएस ज्योति इंडस्टीज का स्वामी बलवंत सिंह बिष्ट एवं पप्पू बिष्ट उत्तराखंड के उधम सिंह नगर के किच्छा में अपनी फैक्टरी में उनकी अधिकृत कंपनी आरआर केबिल, एम पालीकैब, एमएस वीगार्ड इंडस्टीज, एमएस ग्रेटवाइट ग्लोबल, एमएस हेवेलस इंडिया लिमिटेड के नाम से वायर बाक्स आदि बनाकर बाजार में आपूर्ति करता है।

इसकी वजह से उनकी कंपनियों और सरकार को आर्थिक नुकसान होता है। 22 अगस्त को सूचना मिली कि ज्योति इंडस्टीज का चालक तेज बहादुर और सेल्स हेड आनंद सिंह पटवाल कमालपुरी चौराहा पर नकली वायर बाक्स की गाड़ी लेकर ग्राहक का इंतजार कर रहा है। उन्होंने मौके पर पहंुचकर गाड़ी को चेक किया तो उसमें अलग अलग कंपनियों के वायर बाक्स मिले। उसने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस वाहन को कोतवाली ले आई।

धर्मवीर शर्मा की तहरीर पर पुलिस ने बलवंत विष्ट, पप्पू बिष्ट निवासी किच्छा,उधम ंिसह नगर उत्तराखंड एवं तेज बहादुर एवं आनंद सिंह पटवाल निवासी ठाकुरद्वारा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता एवं कापीराइट अधिनियम की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। कोतवाली प्रभारी राजीव चौधरी ने बताया कि पुलिस ने विभिन्न कंपनियों के 28365 वायर बाक्स कब्जे में लेकर जांच प्रारंभ कर दी है। चारो आरोपितों को नोटिस देकर छोड़ दिया गया है।

लोगो की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहा था दुष्कर्मी डॉक्टर, बिना सर्जन के ही कर दिए ऑपरेशन, मुकदमा दर्ज

पंडित अनिल शर्मा

Moradabad News: ठाकुरद्वारा के ABM अस्पताल Hospital Thakurdwara में सर्जन की गैरमौजूदगी में ऑपरेशन को गंभीरता से लेकर स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों की फाइल और सीजर के उपकरणों के आधार पर अस्पताल संचालक के खिलाफ मेडिकल काउंसिल एक्ट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

नगर के तिकोनिया बस स्टैंड स्थित एबीएम अस्पताल में 17 अगस्त की रात दलित नर्स से संचालक शाहनवाज द्वारा दुष्कर्म की घटना प्रकाश में आने पर 18 अगस्त को एसडीएम, सीओ स्वास्थ्य अधिकारी अस्पताल पहुंचे तो अस्पताल में करीब नौ मरीजों के सीजर संबंधी फाइल मिली।

इसके साथ ही अस्पताल में ओटी टेबल, ओटी लाइटर, सूमीगेटर, एनेस्थीसिया मशीन, स्ट्रेचर, बेबी रेडिस्ट बारमर आदि उपकरण मिले थे। सीजर सम्बन्धी मरीजों की फाइल पर सर्जन के भी हस्ताक्षर नहीं थे। जांच में पता चला कि बिना सर्जन के आपरेशन कर मरीजों के साथ धोखाधड़ी और लापरवाही बरती गई है। नोडल अधिकारी डॉ नरेंद्र सिंह की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने अस्पताल संचालक शहनवाज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

ठाकुरद्वारा रेप कांड: दुष्कर्मी डॉक्टर के पिता के तीन मदरसो पर चला प्रशासन का चाबुक, नर्स और वार्ड बॉय की संपत्ति पर भी कार्यवाही शुरू

पंडित अनिल शर्मा
Moradabad News:
ठाकुरद्वारा के चर्चित नर्स दुष्कर्म के मामले में अल्पसंख्यक विभाग के अधिकारियों व राजस्व विभाग की टीम ने एसडीम मनी अरोड़ा पुलिस क्षेत्र अधिकारी राजेश कुमार तहसीलदार भोपाल सिंह ने दुष्कर्मी डॉक्टर शाहनवाज के पैतृक गांव राजपुर केसरिया में पहुंचकर गांव में चल रहे पिता के नाम से तीन मदरसो की जांच पड़ताल की तो पता चला कि इसमें भी फर्जीवाड़ा है तीनों मदरसो को एक ही स्थान पर संचालित किया जा रहा था जबकि अभिलेखों में तीनों मदरसो को अलग-अलग संचालित दिखा रखा था तमाम अनियमिताए मिलने पर मदरसे को सील कर दिये गये साथ ही मकान को भी सीज कर दिया।

शुक्रवार को जिला अल्पसंख्यक अधिकारी दिलीप कुमार अपनी टीम के साथ दुष्कर्म के आरोपी डॉक्टर शाहनवाज के गांव में संचालित तीन मदरसो की जांच करने पहुंचे इस दौरान एसडीएम मनी अरोड़ा तहसीलदार भोपाल सिंह पुलिस क्षेत्राधिकार राजेश कुमार भारी पुलिस बल के साथ जटपुरा स्थित मदरसा अरबिया सकलैनिया जमाउल उलूम जटपुरा व मदरसा अरबिया सकलैनिया जमाउल उलूम राजपुर केसरिया मे पहुंच कर तीनों मदरसे की जानकारी जुटाई तो पता चला कि घर पर सिर्फ मदरसे का बोर्ड लगा है लेकिन उनमें बच्चों की पढ़ाई नहीं होती है तीनों मदरसो को एक ही स्थान पर संचालित किया जा रहा था जो गैरकानूनी थे। टीम को देखकर गांव के ग्रामीणों की भीड़ भी मौके पर जुट गई।

अधिकारियों ने ग्रामीणों से भी इस संबंध में पूछताछ की ग्रामीणों का कहना था कि गांव में सिर्फ एक ही मदरसा संचालित है जो राजपुर केसरियाऔर जटपुरा के रास्ते पर पड़ता है बाकी अन्य कोई मदरसा गांव में संचालित नहीं है सिर्फ एक बोर्ड लगा रखा है बताते चले की ठाकुरद्वारा नगर में चल रहे ABM अस्पताल डीलारी क्षेत्र के एक गांव की युवती नर्स का काम करती थी 18 अगस्त की रात्रि में डॉक्टर की सहयोगी मेहनाज वार्ड बॉय जुनैद ने जबरन नर्स को डॉक्टर के उपरी मंजिल पर कमरे में धकेलकर कमरा बंद कर दिया था इस दौरान डॉक्टर ने नर्स के साथ जबरन दुष्कर्म किया।

19 की सवेरे वरिष्ठ नर्स के आने पर नर्स ने सारी आप बीती सुनाई जिस पर वह अपने घर पहुंची परिजनों को घटना की जानकारी दी जिस पर पिता की तथा पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है डॉक्टर शाहनवाज की डिग्री अभी संदिग्ध मानी जा रही हैं एक दिन पूर्व राजस्व विभाग की टीम नेराजपुर केसरिया पहुंचकर दुष्कर्म डॉक्टर की संपत्ति की जांच कीऔर आवास की पैमाइश की बताया जाता है कि जिस रकबे में मकान बना है वह ग्राम समाज में अंकित है करीब डेढ़ दर्जन से अधिक ग्राम समाज की संपत्ति में आवास बने हैं इस संबंध में राजस्व विभाग की टीमराजस्व अभिलेख एकत्र कर रिपोर्ट तहसीलदार एसडीएम के माध्यम सेजिलाधिकारी को प्रेषित करेंगे शुक्रवार को तमाम अन्यवताओं के चलते मदरसे में दुष्कर्म डॉक्टर के आवास सुशील कर दिया गया है ।

दुष्कर्म पीड़ित नर्स एंजाइटी होने पर अस्पताल में भर्ती, उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर

पंडित अनिल शर्मा
Moradabad News :
दुष्कर्म पीड़ित नर्स की तबीयत बिगड़ने पर गुरुवार की सुबह परिजनों ने नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद पीड़िता को मुरादाबाद जिला चिकित्सालय के रेफर कर दिया है। इससे पहले परिजन काशीपुर के निजी अस्पताल ले गए थे।

डिलारी के एक ग्राम निवासी नर्स के साथ ठाकुरद्वारा के एबीएम अस्पताल में संचालक शाहनवाज ने बंधक बनाकर दुष्कर्म किया था। पुलिस ने आरोपित शाहनवाज, सहयोगी नर्स मेहनाज और वार्ड ब्वाय जुनैद के खिलाफ दुष्कर्म और एससीएसटी एक्ट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया था।

परिजनों ने बताया कि युवती घटना के बाद से मानसिक रूप से परेशान है। बीती रात उसकी तबीयत बिगड़ने पर परिजन काशीपुर के निजी अस्पताल ले गए थे। जहां हालत में सुधार होने पर घर ले आए थे। गुरुवार की सुबह दोबारा से युवती के शरीर में बेचैनी और बेहोशी होने पर माता-पिता ठाकुरद्वारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहंुचे।

जहां पर युवती को इमरजेंसी में भर्ती कर प्राथमिक जांच एवं उपचार किया गया। चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर राजपाल सिंह ने बताया कि पीड़िता को एंजायटी की शिकायत है। घबराहट और शरीर में बेचैनी बता रही है। उसका संपूर्ण चेकअप कर लिया गया है। आवश्यक दवाई दी गई हैं। हालात नॉर्मल है। सीएमओ के आदेश पर एंजायटी काउंसलिंग के लिए मुरादाबाद जिला चिकित्सालय भेजा गया है।

ठाकुरद्वारा रेप कांड: नर्स दुष्कर्म के मामले में शासन गंभीर, आरोपी डॉक्टर की संपत्ति की जांच पर शुरू

पंडित अनिल शर्मा
Moradabad News:
ठाकुरद्वारा के चर्चित नर्स दुष्कर्म के मामले में शासन के गंभीर होने पर एसडीएम व पुलिस क्षेत्र अधिकारी राजेश कुमार राजस्व टीम के साथ दुष्कर्म के आरोपी डॉक्टर शहनवाज के पैतृक गांव राजपुर केसरिया पहुंचकर आरोपी की संपत्ति की जांच शुरू करने के साथ-साथ गांव में स्थित आवास पर पहुंचे तो आरोपी के आवास पर ताला लटका मिला।

राजस्व विभाग की टीम ने एसडीम मनी अरोरा पुलिस क्षेत्र अधिकारी राजेश कुमार तहसीलदार भोपाल सिंह लेखपाल शैलेंद्र कुमार ने अपनी टीम के साथ आरोपी के मकान की पेमाईस की बताया जाता है कि उक्त मकान ग्राम समाज की भूमि में अनधिकृत रूप से बनाया गया है । सूत्रों का कहना है कि ग्राम समाज की उक्त गाटा संख्या में अनधिकृत रूप से करीब आधा दर्जन से अधिक मकान बने हैं । टीम नेम मौके पर पहुंच कर गहनता से जांच पड़ताल की ।

बताते चलें कि थाना डीलारी क्षेत्र के गांव की रहने वाली नर्स के पिता ने 18 अगस्त को ठाकुरद्वारा थाने में केस दर्ज कराया था जिसमें बताया गया था कि निजी अस्पताल में नर्स का काम कर रही उसकी बेटी के साथ शनिवार की रात्रि करीब 12:30 बजे उसके पास अस्पताल में काम करने वाली नर्स मेहनाजआई थी उसने कहा कि अस्पताल की ऊपरी मंजिल पर डॉक्टर शाहनवाज ने बुलाया है । पीड़ित आने जाने से इनकार कर दिया था जिस पर वार्ड वा य जुनैद उसे जवरन नर्स को खींचकर डॉक्टर शाहनवाज के कमरे में धकेल कर बाहर से दरवाजा बंद कर दिया था ।

इसके बाद आरोपी डॉक्टर ने पीड़िता के साथ जबरन दुष्कर्म किया था । इस केस की विवेचना पुलिस क्षेत्र अधिकारी राजेश कुमार कर रहे हैं । बताया जाता है कि उक्त भूमि की पैमाइश की रिपोर्ट रास्ता भेजो के साथशासन को भेजी जाएगी । शासन के आदेश अनुसार अगली कार्यवाही की जाएगी ।

ठाकुरद्वारा रेप कांड: नर्स को बंधक बनाकर डॉक्टर ने किया था रेप, विश्व हिंदू परिषद ने की फांसी देने की मांग

पंडित अनिल शर्मा
Moradabad News:
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने ठाकुरद्वारा में एबीएम अस्पताल में नर्स को बंधक बनाकर दुष्कर्म की घटना के विरोध में जुलूस निकाला। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की। एसडीएम को पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन देकर आरोपी डॉक्टर के घर की कुर्की कर बुल्डोजर चलाने की मांग की।

ठाकुरद्वारा के तिकोनिया बस स्टैंड स्थित एबीएम हॉस्पिटल में शनिवार की रात डिलारी के गांव निवासी नर्स के साथ डॉक्टर शाहनवाज खान ने बंधक बनाकर दुष्कर्म किया था। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने डाक्टर और सहयोगी नर्स मेहनाज और वार्ड ब्वाय जुनैद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया है। इस घटना को लेकर विश्व ंिहदू परिषद बजरंग दल ने मंगलवार को धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन की घोषणा की थी।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता खंड विकास कार्यालय परिसर में एकत्र हुए। इसके बाद नारेबाजी कर कमालपुरी चौराहा, शगुन तिराहा, कोतवाली होकर तहसील मुख्यालय पहुंचे। जहां पर कार्यकर्ताओं ने धरना देकर नारेबाजी की। इस दौरान तहसील मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा का पाठ भी किया ।

इसके बाद मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम मणि अरोड़ा को दिया। इसमें आरोपी डॉक्टर शाहनवाज के घर की संपत्ति की कुर्क कर बुल्डोजर से गिराने, एबीएम के सभी डॉक्टरों के लाइसेंस निरस्त करने, भविष्य में कभी हॉस्पिटल खोलने की अनुमति नहीं देने, नारी सुरक्षा को चाक चौबंद करने, आरोपी डॉक्टर को फांसी की सजा दिलाने, घटना में संलिप्त आशा मेहनाज को बर्खास्त करने की मांग की।

एसडीएम ने सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। प्रदर्शन का नेतृत्व विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष सचिन बिश्नोई, जिला प्रमुख विधि प्रकोष्ठ के अधिवक्ता साजन शर्मा, बजरंग दल के जिला सह मंत्री पंकज कुमार, धर्म प्रचारसत्संग के मोनू बिश्नोई, डॉ कृष्ण कुमार, भाजपा नेता अजय प्रताप सिंह, पवन पुष्पद ,गौरव चौहान, धर्मेद्र कुमार पाल, लकी चौहान, पंकज सिंह, रवि कुमार, देवेंद्र सिंह, कमल अवतार राणा, नागेंद्र लांबा,  मनदीप कुमार, विक्की पाल, शुभम राजपूत, ऋषभ यादव, राकेश कुमार, विकास शर्मा, मोहित सैनी, आकाश चौहान आदि थे।

रक्षाबंधन पर हर तरफ जाम, वाहनों में फंसे महिला बच्चे परेशान, तीन मार्गों पर लगा 5 किलोमीटर लंबा जाम, पुलिस राही अनजान

पंडित अनिल शर्मा
मुरादाबाद।
रक्षाबंधन पर सड़कों पर भाई बहन का प्यार ऐसा उमड़ा कि हर तरफ वाहनों का जाम लग गया। नगर की सड़कों पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं। रोड पर ट्रक डंपरों पर आई रिक्शाओं के कारण दोपहियां वाहनों का निकलना भी दूभर हो गया। गर्मी और बारिश में जाम में फंसे महिलाओं के साथ बच्चे भी बेहाल नजर आए। रतूपुरा मोड पर तो घंटों एंबुलेंस भी जाम में फंसी रही।

भाई बहन के रिश्तों की डोर राखी के पर्व को लेकर सोमवार सुबह से ही हर घर में उत्साह था। घरों पर महिलाओं और बच्चों ने त्योहार को लेकर पूरी तैयारी की थी। सुबह से ही निजी वाहनों के साथ बसों और आटो रिक्शा की मदद से कहीं भाई तो कहीं बहनों ने एक दूसरे के घरों का रुख किया। दोपहर तक सड़कों पर वाहनों की जबर्दस्त भीड़ बढ़ गई। बसों में चालक-परिचालक क्षमता से दोगुने यात्रियों को भरकर दौड़ाते रहे तो आटो रिक्शा से लेकर डग्गामार वाहनों ने भी कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी।

नतीजा रामनगर खागू वाला के निकट बने मैरिज हॉल, नगर के रतूपुरा मोड़, मंडी समिति, रामपाल द्वार, कमालपुरी चौराहा, चलचित्र ढाल, कदीर तिराहा, तिकोनिया बस स्टैंड, काशीपुर चुंगी समेत सभी चौराहों पर वाहनों के साथ आटो रिक्शा की आड़ी तिरछी लाइनों के चलते भयंकर जाम लग गया। इसके बाद रतूपुरा रोड, जसपुर रोड, स्योहारा रोड, कमालपुरी रोड भी जाम की चपेट में आ गए। शाम के समय अधिक जाम निकाल लगने की सूचना पर कुछ बहन चला कौन है नांगलिया रोड सेफैजुल्लागंज स्थित मंदिर काशीराम कॉलोनी से होते हुए वाहनों को निकलना शुरू कर दियादेखते ही देखते वहां पर भी लंबा जाम लग गया ।

सभी मुख्य मार्गों पर कई-कई किमी लंबा जाम लग गया। कभी गर्मी तो कभी बारिश के चलते जाम में फंसे महिलाओं और बच्चों का बुरा हाल था। रतूपुरा मोड़ पर तो जाम में एंबुलेंस भी फंस गई। इस बीच जाम से जूझ रहे लोगों ने फोटो वीडिया बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर पुलिस प्रशासन को कोसना प्रारंभ कर दिया।

कोतवाली प्रभारी राजेश चौधरी समेत पुलिस फोर्स ने चौराहों पर पहुंचकर जाम खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन कोशिश नतीजा नजर आई। घंटों तक पुलिस जाम खुलवाने में जूझती रही। चालकों की जल्दी दोबारा से यातायात बाधित हो जाता। देर शाम तक पुलिस यातायात सुचारू कराने के लिए जाम में फंसे वाहनों से जूझती रही। इस तरह रक्षाबंधन पर भाई बहनों ने मिनटों का सफर घंटों में तय किया।

दुष्कर्म आरोपित डाक्टर,नर्स, व वार्ड बॉय भेजे गये जेल, अस्पताल सील, फॉरेंसिक टीम ने किए नमूने एकत्र

मुरादाबाद। पुलिस ने नर्स को कमरे में बंधक बनाकर दुष्कर्म के आरोपित चिकित्सक समेत सहयोगी नर्स और वार्ड ब्वाय को गिरफ्तार कर चालान कर दिया है। पुलिस प्रशासन की टीम ने अस्पताल का निरीक्षण किया और मरीजों को अन्य अस्पतालों में शिफ्ट कर सीज कर दिया है। पुलिस ने पीड़िता का चिकित्सीय परीक्षण भी करा दिया। रक्षाबंधन पर्व के चलते पीड़िता के बयान दर्ज नहीं हो सके हैं।

नगर के काशीपुर हाईवे पर धोबियान मस्जिद के निकट संचालित निजी अस्पताल में 17 अगस्त की रात चिकित्सक डा. शाहनवाज खान ने ड्यूटी कर रही नर्स को अपने सहयोगी वार्ड बॉय में महिला के सहयोग से बंधक बनाकर दुष्कर्म किया था। आरोप है कि चिकित्सक के बुलावे पर अस्पताल की उपरी मंजिल पर बने कमरे में नहीं पहंुचने पर सहायक नर्स शहनाज और वार्ड ब्वाय जुनैद ने जबरन पीड़िता को कमरे में धकेल कर दरवाजा बंद कर दिया था।

चिकित्सक ने नर्स को रातभर बंधक बनाकर दुष्कर्म किया। उसके विरोध करने पर चिकित्सक ने न सिर्फ धमकी दी, बल्कि जाति सूचक शब्दों का भी प्रयोग किया। 18 अगस्त की सुबह ड्यूटी बदलने पर मुख्य नर्स आई तो पीड़िता को बंधक मुक्त कराया।

इस पर पीड़िता ने अपनी पूरी रात की दर्द भरी कहानी रोते विलखते वया की किसी तरह उसे घर भेज दियाअपने घर पहुंची नर्स ने परिजनों को आपबीती सुनाई तो पिता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने रविवार की शाम डा. शाहनवाज खान, नर्स मेहनाज और वार्ड ब्वाय जुनैद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर अस्पताल पर दबिश दी तो आरोपित फरार हो गए।

जिनको बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को पुलिस ने भारी पुलिस सुरक्षा में आरोपितों का चिकित्सीय परीक्षण कराकर न्यायालय में पेश किया। जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया। दूसरी तरफ एसडीएम मनी आरोड़ और पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार ने सरकारी चिकित्सालय की टीम के साथ घटनास्थल पर पहंुचकर अस्पताल का निरीक्षण किया। अस्पताल में भर्ती करीब नौ मरीजों को अन्य अस्पतालों में शिफट कर अस्पताल को सील कर दिया है। फारेंसिक टीम ने भी पहंुचकर अस्पताल से बारीकी के साथ तथ्यों को जुटाया।

डा. शाहनवाज बीयूएमएस बताया जाता है। विगत छह वर्ष से धोबियान मस्जिद के निकट अस्पताल संचालन करता है। अस्पताल की ऊपरी मंजिल पर रिहाइश है। बीती रात उसकी पत्नी एवं बच्चे घर पर नहीं थे। कोतवाल राजेश चौधरी के अनुसार मुख्य आरोपित डा. शहनवाज खान निवासी राजपुर केसरिया थाना डिलारी, मेहनाज निवासी ग्राम मानपुर दत्तराम एवं जुनैद निवासी बोवदवाला थाना ठाकुरद्वारा को गिरफतार कर जेल भेज दिया है। पीड़िता विगत दस माह से अस्पताल में नर्स का कार्य कर रही थी।

नर्स से दुष्कर्म के प्रकरण में चिकित्सक समेत तीनों आरोपितों का गिरफतार कर चिकित्सीय परीक्षण कराने के बाद चालान कर दिया है। अस्पताल को सील कर दिया है। पीड़िता का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया है। रक्षाबंधन पर्व के चलते बयान नहीं हो सके हैं। मंगलवार को पीड़िता के बयान दर्ज कराए जाएंगे।
पुलिस क्षेत्राधिकारी, ठाकुरद्वारा
राजेश कुमार

वार्ड बॉय जबरन नर्स को कमरें ले गए,डॉक्टर रातभर नोचता रहा जिस्म, आरोपी गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के मामले में देश भर में आंदोलन हो रहा है तो वहीं ठाकुरद्वारा के एक निजी अस्पताल में डयूटी पर आयी नर्स के साथ डॉक्टर ने जबरन कमरा बंद कर बलात्कार किया और कार्यवाही करने पर जान से मारने की धमकी दी। नर्स के पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने डॉक्टर सहित तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

जनपद मुरादाबाद के दीलारी थाना क्षेत्र के गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी पुत्री ठाकुरद्वारा में मुरादाबाद हाईवे स्थित निजी अस्पताल में 10 माह से नर्स का काम करती है। आरोप है कि 17 अगस्त की रात्रि में डयूटी करने लगी थी। डयूटी के दौरान मौजूद एक नर्स ने उसे मैन डॉक्टर के कमरे में रात्रि करीब 12,30 बजे कहा। जब मेरी पुत्री ने मना किया तभी अस्पताल के बार्ड बॉय कहा कि डॉक्टर साहब ने कमरे में बुलाया है बेटी ने जाने से मना कर दिया है इस पर वार्ड वाय व वहां पर मौजूद महिला ने कहा चली जाओ। नर्स और बार्ड ब्याय उसकी पुत्री को जबरन चिकित्सक के कमरें ले गए। जहां पर दोनो ने कमरें भेजकर कमरा बंद कर दिया। जहां पर चिकित्सक ने उसके साथ जबरन बलात्कार किया। मेरी पुत्री ने विरोध किया तो जान से मारने की धमकी दी। रविवार की सीनियर नर्स डयूटी पर पहंुची तो उसने आप बीती सुनायी। इसके बाद जब में पुत्री सुबह 10.00 बजे घर पहंुची तो उसने परिजनो से कहा कि उसकी इज्जत चिकित्सक ने लूट ली और शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने नर्स के पिता की तहरीर के आधार पर डॉ. शहनवाज, नर्स मेहनाज , बार्ड ब्याय जुनैद के खिलाफ विभिन्न धाराओ में मुकदमा दर्ज कर ली है।