हाथरस हादसा : एक ही झटके मे खत्म हो गया 5 भाईयों का परिवार,जिसने भी देखा मंजर कांप गई रूह, मोदी योगी ने किया मदद का एलान

HathrasAccident :हाथरस में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जहां 17 लोगों की मौत हो गई और कई गंभीर रूप से घायल हुए हैं।जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका बताई जा रही है. शुक्रवार की शाम एक मैक्स लोडर और एक रोडवेज बस के बीच भीषण टक्कर हुई।

बताया जा रहा है कि मैक्स में लगभग 35लोग थे और सभी मुकुंद खेड़ा तेरहवीं भोज खाकर खंदौली के पास गांव सेवला वापस लौट रहे थे।यह दर्दनाक घटना घटना आगरा-अलीगढ़ बाईपास पर मीतई गांव के पास हुई मरने वालों में 7 बच्चे और महिला-पुरुष शामिल हैं. मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

हादसा शुक्रवार शाम करीब छह बजे हाथरस के थाना चंदपा इलाके में नगला भुस बाईपास कपूरा चौराहे के पास हुआ। बताया जा रहा है कि सवारियों से भरे मालवाहक वाहन को गलत तरीके से एक वाहन ने ओवरटेक किया। चालक ने बचने की कोशिश की लेकिन बारिश से सड़क गीली होने के कारण अनियंत्रित होकर वह रोडवेज से टकरा गया। 

 हाथरस के गांव मुकुंदखेड़ा निवासी राजुद्दीन की दादी के चालीसवें में शामिल होने के बाद सेमरा (आगरा) लौट रहे थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि मालवाहक वाहन के परखच्चे उड़ गए। इसमें 35 लोग सवार थे। टक्कर के बाद लोग उछलकर सड़क किनारे झाड़ियों में जाकर गिर गए। हादसे के बाद जमा हुए लोगों ने फंसे लोगों को बाहर निकाला। 

मृतकों के परिजनों को चार- चार लाख रुपये की मदद
पीएम नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि यह बेहद पीड़ादायक है। परिजनों को खोने वालों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय आपदा कोष से मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। वहीं, प्रदेश सरकार ने भी मृतकों के आश्रितों को दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार की सहायता देने की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर जताया दुख

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताया। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट में लिखा, सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुखद है। मेरी संवेदनाएं मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। घायलों का समुचित उपचार कराने के लिए निर्देश दिए हैं।

बिजनौर के जुनैद ने अपने हुनर का मनवाया लोहा, बना डाली लकड़ी की बुलेट, डीएम भी हुए दीवाने

Bijnor News: बिजनौर में एक युवक ने अपने अंदर हुनर का लोहा मंगवाते हुए लकड़ी की बुलेट गाड़ी बना दी जो भी इस युवक के कारनामे को देख रहा है दंग रह जा रहा है क्योंकि उसने काम ही ऐसा किया है कि लोग तारीफ किए नहीं रह पा रहे हैं. दरअसल, बिजनौर के जुनैद लकड़ी से बुलेट बाइक बनाई है. उसने बुलेट को मॉडिफाई करके लकड़ी का बनाया है, जिसकी चारों ओर तारीफ हो रही है।

बिजनौर के नौजवान जुनैद सैफी ने बुलेट बाइक को लकड़ी के जरिए मॉडिफाई करके सड़क पर कुछ ही महीनों में उतार दिया, जिसे देख बिजनौर के डीएम ने भी जुनैद की प्रशंसा की साथ ही सड़क पर दौड़ती जुनैद की बाइक का हर कोई दीवाना हो चला है हर कोई बाइक के सामने खड़ा होकर खूब सेल्फी ले रहे हैं।

जुनेद लकड़ी से बना डाली रॉयल एनफील्ड

बिजनौर के गांव जलीलपुर के रहने वाले मोहम्मद जुनेद सैफी, जो पेशे से कारपेंटर हैं. हमेशा कुछ अलग करने की सोच और जिद की वजह से जुनैद ने बुलेट को मॉडिफाई करके लकड़ी से बना डाली और इतना ही नहीं जुनैद ने हेलमेट भी लकड़ी का बनाया है, जो देखने में और सुरक्षा के लिहाज से भी काफी टिकाऊ है।

जुनैद सैफी ने मॉडिफाई बुलेट बाइक को तकरीबन तीन महीने में तैयार किया है, जिसमें लागत की अगर बात करें तो 80 से 90 हजार रुपए की लागत आई है जिसे जुनैद जल्द इलेक्ट्रिक बाइक में तब्दील करेंगे साथ ही लड़की की बाइक के ऑर्डर भी मिलने लगे हैं जुनैद के इस कारनामे की जमकर तारीफ हो रही है।

सम्मन राशि जमा करने के आधार पर आज़म खान की पत्नी ने मुकदमा खत्म करने की अर्जी लगाई

Rampur News: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान की पत्नी डॉक्टर तंजीम फातिमा ने हमसफर रिजॉर्ट में बिजली चोरी के मामले में 32 लाख रुपए की सम्मन राशि के आधार पर कैसे खत्म करने की अर्जी लगाई जिस पर अभियोजन ने आपत्ति लगाने के लिए समय की मांग की है कोर्ट इस मामले की सुनवाई 9 सितंबर को करेगी।

रामपुर शहर से पूर्व विधायक व सपा नेता आज़म खान की पत्नी डॉक्टर तंजीम फातिमा के खिलाफ रामपुर में 5 सितंबर 2019 को रिपोर्ट दर्ज की गई थी जिसमें आरोप लगाया गया था डॉक्टर तंजीम फातिमा के हमसफर रिजॉर्ट मैं बिजली की चोरी पाई गई हे विद्युत विभाग के जेई राहुल रंजन ने यह रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

पुलिस ने इस मामले में विवेचना के बाद कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी थी इस मामले में सुनवाई एमपी एमएलए कोर्ट सेशन में चल रही है बृहस्पतिवार को कोर्ट में तारीख थी इस मामले में सपा नेता तंजीन फातिमा ने अपने वकील नासिर सुल्तान के माध्यम से एक अर्जी दाखिल की जिसमें कहा गया की 32 लाख का सम्मान शुल्क जमा किया गया था इसी आधार पर केस को खत्म किया जाए जिस पर बिजली विभाग के वकील सर्वेश गुप्ता ने इस प्रार्थना पत्र पर आपत्ति दाखिल करने के लिए समय मांगा और इस मामले की सुनवाई अब 9 सितंबर को होगी।

शरीफ नगर में घर के दरवाजे पर कुत्ते ने मासूम को किया था जख्मी, एंटीरैबीज इंजेक्शन लगवाएं, फिर भी मौत

इफ्तखार अर्शी
Moradabad News:
घर के दरवाजे पर खेल रहे तीन वर्ष के बालक को आवारा कुत्ते ने काट लिया। उसका दस दिन तक सरकारी अस्पताल में उपचार चला, लेकिन डाक्टर जिंदगी नहीं बचा पाए। हालांकि, चिकित्सकों ने बालक को चार एंटीरैबीज इंजेक्शन लगवाएं। फिर भी हाइडोफोबिया से बालक की मौत हो गई। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिवार वालो ने दोपहर के वक्त बालक के शव को सुपुर्द ए खाक कर दिया।

जनपद मुरादाबाद के ग्राम शरीफ नगर नई बस्ती घानीपुरा निवासी शमीम अहमद का तीन वर्षीय बेटा मोहम्मद श्यान 22 अगस्त को घर के दरवाजे पर खेल रहा था। इस बीच आवारा कुत्ते ने श्यान को बुरी तरह घायल कर दिया था। उसके शरीर पर सात आठ जगह जख्म थे। स्वजन घायल अवस्था में श्यान को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठाकुरद्वारा पहुंचे। जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद अगले दिन आकर एंटीरैबीज इंजेक्शन लगवाने की सलाह दी।

23 अगस्त को स्वजन दोबारा लेकर सरकारी अस्पताल पहंुचे। जहां पर एंटीरैबीज इंजेक्शन लगवाया। इसके बाद 26 अगस्त और 30 अगस्त को सरकारी अस्पताल में एंटीरैबीज इंजेक्शन लगवाया गया। इसके बाद पांच सितंबर को एंटीरैबीज इंजेक्शन लगवाने की सलाह दी। लेकिन पांच सितंबर से पहले ही बालक की हालत बिगड़ गई तो बीती रात स्वजन बालक को लेकर जिला अस्पताल पहंुचे। जहां पर उपचार के दौरान श्यान की मौत हो गई।

स्वजनों का कहना है कि चिकित्सकों ने कोई कागज नहीं दिया। उनको शव लेकर वापस घर भेज दिया। शव को दोपहर के वक्त गांव के ही कब्रिस्तान में दफना दिया गया। चिकित्साधीक्षक राजपाल सिंह ने बताया कि गंभीर जख्मी मरीज को पांच इंजेक्शन लगते हैं। बालक के परिजन उनके संपर्क में नहीं आए हैं। कल मामले को दिखवाएंगे।

UP एसटीएफ और डकैतो के बीच मुठभेड़,1लाख के इनामी बदमाश का इनकाउंटर

जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर के सुल्तानपुर कस्बे में यूपी STF एसटीएफ और डकैतों के बीच एनकाउंटर देखने को मिला। दरअसल यहां भरत ज्वैलर्स के यहां दिन दहाड़े डकैती करे वाले गिरोह के सदस्यों के साथ यूपी एसटीएफ की टीम की सुबह-सुबह मुठभेड़ हुई।

घटना में शामिल डकैतों से एसटीएफ के पुलिस उपाधीक्षक डीके शाही व पुलिस उपाधीक्षक विमन सिंह की टीम से मिशीरपुर पुरैना में मुठभेड़ हुआ। इस एनकाउंटर में मुख्य आरोपियों में से 1 लाख का इनामी बदमाश मंगेश यादव पुत्र राकेश यादव बुरी तरह घायल हो गई। इसके बाद घायल आरोपी मंगेश को स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया। 

बता दें कि एनकाउंटर के बाद घटनास्थल से एसटीएफ की टीम ने एक पिस्टल 32 बोर व कारतूस, तमंचा 315 बोर, एक मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेंडर व डकैती से संबंधित आभूषण को बरामद किया गया। जानकारी के मुताबिक घायल अभियुक्त मंगेश पर पहले से ही दर्जनों मुकदमें दर्ज हैं। बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार कई मंचों से बोल चुके हैं कि राज्य में बेटियों और व्यापारियों को परेशान करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। इसी बीच मोबाइल और चौन स्नैचरों पर भी पुलिस द्वारा पैनी नजर रखी जा रही है। इस बीच यूपी के नोएडा में एक मुठभेड़ देखने को मिली है।

UP News :नोएडा में स्नैचर के साथ मुठभेड़

नोएडा में हुए इस मुठभेड़ में स्नैचर के पैर में गोली लगी है। दरअसल मामला सेंट्रल नोएडा के सेक्टर 63 का है। यहां पुलिस ने मुठभेड़ में एक मोबाइल व चौन स्नैचर के पैर में गोली मारी। दबोचे गए आरोपी के कब्जे से 6 मोबइल, हथियार और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है। घायल को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया। बता दें कि शातिर लुटेरे पर 2 दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं। बीते दिनों एक महिला पत्रकार से लुटेरे ने मोबाइल लूटा था। इस मोबाइल को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। 

Moradabad News: शरीफ नगर में एक साथ उठे दो जनाजे, कांप उठी रूह, छलक पड़े आंसू, हर आंख हुई नम

अबुल कलाम अश्क
Moradabad News:
दो युवकों की सोमवार की सुबह डंपर में विद्युत हाई टेंशन लाइन से टच होने के कारण मौत हो गई थी। दोनों शव पोस्टमार्टम करने के बाद शरीफ नगर पहुंचे तो परिजनों में कोहराम मच गया। दोनों के जनाजे एक साथ उठे तो हर आंख नम हो गई।

जनपद मुरादाबाद के शरीफ नगर निवासी मोहम्मद सुहैल (18) पुत्र मोहम्मद साहिर और सैफुल (26) पुत्र तस्लीम अहमद डंपर में रेट भरकर नूरपुर पहुंचे जहां एक रेट व्यापारी के पद पर उन्होंने डंपर को उछालना शुरू कर दिया डंपर को चलते समय उसकी ट्राली ऊपर हाई टेंशन लाइन से टच हो गई।

जिससे डंपर में करंट दौड़ने लगा डंपर के मालिक मोहम्मद साहिर के बेटे सुहेल और चालक सेफूल को करंट लगने से बेहोश हो गए आनंद फानन में दोनों को उठाकर गंभीर हालत में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत्यु घोषित कर दिया।

पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया। इसके बाद परिजन दोनों के शवों को लेकर शरीफ नगर में पहुंचे तो चीख-पुकार मच गई। दोनों के जनाजे एक साथ उठे तो हर आंख नम हो गई। ईशा की नमाज के बाद गमगीन माहौल में दोनों युवकों को सुपुर्द-ए-खाक किया गया।

दो बच्चों का पिता था सैफुल, सुहैल की हो रही थी शादी की तैयारिया

सैफुल दो बच्चों का पिता था, जबकि सुहैल अविवाहित था और शादी की तैयारियां चल रही थी सैफुल के पिता तस्लीम दूसरे ट्रक पर मजदूरी में करने के लिए पंजाब गए हुए थे की सूचना मिलने पर वह भी पंजाब से घर पहुंच गए सैफुल के दो बच्चे हैं जिसमें एक बेटा 7 साल और दूसरी बेटी 3 साल की है मृतक की पत्नी, माता और भाइयों का रोते बिलखते बुरा हाल है।

डंपर के मालिक मोहम्मद साहिर के बेटे सोहेल ने इस वर्ष इंटरमीडिएट की परीक्षा दी जिसमे वह अनुत्तीर्ण हो गया था और पिता के साथ कामकाज में लग गया लेकिन सोमवार को सुबह हो गया अचानक दर्दनाक हादसे में सुहेल ने दुनिया को अलविदा कह दिया सोहेल की शादी की तैयारी अभी की जा रही थी उसकी मौत होने के कारण उसकी शादी की खुशियां देर हो गई सुहेल के परिवार में माता-पिता भाई बहन का रोते बिलखते बुरा हाल है।

गमगीन माहौल में शरीफ नगर पहुंचे सोहेल और सैफुल के शव, गांव में पसरा मातम, ईशा के बाद किए जायेगे सुपुर्द ए खाक, देखे वीडियो

Moradabad News: डंपर विद्युत लाइन से टकराने पर चालक सैफुल पुत्र तस्लीम अहमद और मोहम्मद सुहेल पुत्र मोहम्मद साहिर की करंट से झुलस कर मौत हो गई।

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया दोनो युवकों का शव घर पहुंचने पर मातम पसरा रहा क्षेत्र में कोहराम मच गया मृतकों के पिता ताहिर तसलीम और अन्य परिजनों का रोते बिलखते बुरा हाल है।

मुरादाबाद के शरीफ नगर निवासी युवक मोहम्मद सोहेल और मोहम्मद सैफुल सोमवार को सुबह करीब 7:00 बजे डंपर में रेत भरकर नूरपुर पहुंचे जहां एक रेट व्यापारी के फड़ पर उन्होंने डंपर को उछालना शुरू कर दिया। डंपर को उछलते समय उसकी ट्रॉली ऊपर हाई टेंशन लाइन से टच हो गई

जिससे डंपर में करंट दौड़ने लगा मलिक के बेटे सोहेल और चालक सैफुल को करंट लगने से दोनों बेहोश हो गए हैं इस दौरान रेत व्यापारी के फड़ पर काम कर रहे लोगों ने शोर मचाया किसी तरह दोनों को उठाकर गंभीर हालत में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

गमगीन माहौल में शरीफ नगर पहुंचे सुहेल और सैफूल के शव

मृतक सोहेल और सैफुल के शव गमगीन माहौल में जैसे ही शरीफ नगर पहुंचे दोनों को देखने के लिए हजारों का हुजूम उमड़ पड़ा सुहेल और सैफुल के परिवारों का रोते-रोते बुरा हाल है सुहेल और सैफुल की जनाजे की नमाज ईशा की नमाज के बाद मदरसा मिस्बाहूल उलूम में अदा की जाएगी और पास के ही कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक कर दिया जायेगा।

Moradabad News: बुर्का पहने आशिक को मोहल्ले वालों ने धुना, प्रेमिका से मिलने पहुंचा था युवक, चाल से हुई पहचान

सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे युवक के बुर्का पहनने वाली वीडियो का सच सामने आ गया वायरल हो रही वीडियो उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव पीपलसाना का है एक युवक पर इश्क का ऐसा खुमार चढ़ा कि वह अपनी प्रेमिका से मिलने बुर्का पहन कर पहुंच गया।

एक युवक बुर्का पहनकर अपनी प्रेमिका से मिलने आ गया मगर उसकी चाल देखकर लोगों को उसे पर शक हुआ भीड़ ने युवक का नकाब हटवाया तो सबके सब हैरान रह गए सच्चाई सामने आते ही लोगों ने उसकी जमकर धुनाई करनी शुरू को कर दी जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

वीडियो में दिख रहा होगा की तलाशी ली गई तो उसके पास से तमंचे की शॉप और गैस लाइटर भी मिला शुरू में तो लोगों ने उसे असली तमंचा समझ लिया लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंच कर युवक को गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने बताया कि युवक अपनी प्रेमिका से मिलने पीपलसना पहुंच गया उसको लोगों ने पकड़ लिया आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

दर्दनाक हादसा: हाई टेंशन लाइन से टच हुआ डंपर, शरीफ नगर के दो युवकों की नूरपुर में मौत, परिवार में मचा कोहराम

एम इल्यास
Moradabad News:
डंपर विद्युत लाइन से टकराने पर चालक और मालिक के पुत्र की करंट से झुलसकर मौत हो गई। घटना जिला बिजनौर के नूरपुर में हुई जबकि दोनों मृतक जिला मुरादाबाद के तहसील ठाकुरद्वारा के गांव शरीफ नगर के निवासी हैं।

शरीफ नगर निवासी मोहम्मद साहिर ट्रक डंपर से उत्तराखंड से रेत बजरी लेकर नूरपुर बिजनौर की मंडी में बेचने का काम करता था सोमवार को सुबह करीब 7:00 बजे साहिर का बेटा सुहैल और पड़ोसी चालक सेफूल पुत्र तस्लीम अहमद डंपर में रेत भरकर नूरपुर पहुंचे जहां एक रेट व्यापारी के पद पर उन्होंने डंपर को उछालना शुरू कर दिया।

डंपर को उछलते समय उसकी ट्रॉली ऊपर हाई टेंशन लाइन से टच हो गई जिससे डंपर में करंट दौड़ने लगा मलिक के बेटे सोहेल और चालक सैफुल को करंट लगने से दोनों बेहोश हो गए हैं इस दौरान रेट व्यापारी के फड़ पर काम कर रहे लोगों ने शोर मचाया किसी तरह दोनों को उठाकर गंभीर हालत में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलने पर क्षेत्र में कोहराम मच गया मृतकों के पिता ताहिर तसलीम और अन्य परिजनों का रोते बिलखते बुरा हाल था बाद में पुलिस ने दोनों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतक चालक की आर्थिक स्थिति है कमजोर

विद्युत लाइन से हुए हादसे में मृतक डंपर चालक के परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत ही ज्यादा दयनीय है मृतक सैफुल के पिता दूसरे ट्रक पर मजदूरी करने के लिए पंजाब गए हुए हैं हादसे की सूचना मिलने पर वह पंजाब से घर के लिए रवाना हो गए हैं सैफुल के दो बच्चे हैं जिसमें एक बेटा 7 साल का और दूसरी बेटी 3 साल की है मृतक की पत्नी और माता भाइयों का रोटी भी लगता बुरा हाल है

इसी वर्ष दी थी इंटरमीडिएट की परीक्षा

डंपर मालिक साहिल का बेटा इंटरमीडिएट में अनुत्तीर होने पर पढ़ाई छोड़कर पिता के साथ कामकाज में लग गया था मोहम्मद सोहेल ने इसी वर्ष इंटरमीडिएट की परीक्षा दी थी लेकिन उसमें परीक्षा फल आने पर फेल हो गया जिस पर सोहेल ने आगे की पढ़ाई छोड़कर अपने पिता के साथ कामकाज में हाथ बटाने का निर्णय लिया। लेकिन सोमवार को सुबह अचानक दर्दनाक हादसा हुआ और सुहैल दुनिया को अलविदा कहा गया सोहेल के परिवार में सोहेल की शादी की भी तैयारी की जा रही थी उसकी मौत होने के कारण शादी की खुशियां ढेर हो गई।

ठाकुरद्वारा में शिक्षक की छेड़खानी से परेशान छात्रा ने गटका जहर, तीन बच्चों का पिता है,आरोपी शिक्षक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पंडित अनिल शर्मा
Moradabad News:
उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश मैं चल रहे छेड़खानी व दुष्कर्म के मामले तेजी से बढ़ते चल रहे है। कोलकाता, उत्तराखंड के रुद्रपुर हल्द्वानी व देहरादून के साथ-साथ मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा का प्रकरण शांन्त भी न हुआ था ठाकुरद्वारा एक कोचिंग सेंटर के तीन बच्चों के पिता शिक्षक ने अपनी क्लास की ही छात्रा के साथ छेड़खानी करनी शुरू कर दी शिक्षक की गंदी हरकतों से तंग आकर छात्रा ने जहरीला पदार्थ खा लिया उसकी हालत खराब होने पर परिजनों ने पहले ठाकुरद्वारा निजी अस्पताल में भर्ती कराया छात्रा के भाई की तहरीर पर पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी और पीड़िता अलग-अलग धर्म से हैं नगर के नगलिया स्थित राम सिंह कोचिंग सेंटर पर जसपुर रोड स्थित ग्राम की युवती कोचिंग केंद्र पर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही है। जहां पर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दारापुर निवासी यामीन पुत्र मोहम्मद रजाक पढ़ाता है।

बताया जाता है कि जब-जब छात्राओं से अकेली मिलती तो मैं उसके साथ छेड़खानी करता और अश्लीलता करता था यहां तक की उसके मोबाइल नंबर पर अश्लीलता भरे मैसेज भेजता रहता था । शिक्षक की अश्लीलता ब छेड़खानी से तंग आकर मंगलवार की सवेरे कीटनाशक जहर गटक लिया युवती के भाई ने कोतवाली में तहरीर देकर कहा कि उसकी बहन पर शिक्षक यामीन बुरी नजर रखता था।

पढ़ाई के दौरान उसके साथ अश्लील हरकतें करता था। परेशान होकर उसकी बहन ने जहर खा लिया। जिसे परिवार वालों ने हालत खराब होने पर निजी अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन हालत में सुधारने होने पर उत्तराखंड के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। शिक्षक तीन बच्चों का पिता है उसके एक बच्चे की मौत हो चुकी है ।

जहां पर उसका उपचार चल रहा है। आरोप लगाया कि जब उसने शिक्षक से इस संबंध में पूछताछ की तो वह गाली गलौज के साथ मारपीट पर उतारू हो गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी शिक्षक यामीन को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।

इनसेट
छात्रा के परिवार वाले शिकायत लेकर आए थे। शिक्षक को बुलाकर पूछताछ की। इस बीच पुलिस भी आ गई। पुलिस ने शिक्षक यामीन को गिरफ्तार कर लिया है। शिक्षक को कोचिंग सेंटर में शिक्षण कार्य से हटा दिया गया है।

अनिरुद्ध चौहान, प्रबंधक रामसिंह कोचिंग सेंटर

इनसेट

छात्रा के भाई की शरीर पर आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है । छात्रा का उपचार चल रहा है जिसकी हालत में कुछ सुधार बताया गया है ।

प्रभारी निरीक्षक
राजीव चौधरी
कोतवाली ठाकुरद्वारा