Moradabad News: खनन माफियाओं का एसडीएम की टीम पर हमला, गाड़ी चढ़ाने की कोशिश

Moradabad News: खनन माफियाओं ने एसडीएम और तहसीलदार की टीम पर हमला कर दिया खनन की सूचना मिलने पर ढेला पुल पर खनन रोकने पहुंचे एसडीएम और तहसीलदार पर खनन माफियाओं ने ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की गाड़ी गन्ने के खेत में फस गई और आरोपी मौके से फरार हो गए।

जनपद मुरादाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र में ढेला नदी पर अवैध खनन की सूचना मिली जिसपर लेखपाल, तहसीलदार और खनन अधिकारी पुलिस को लेकर मौके पर पहुंचे टीम को देखते ही खाना माफियाओं के लोगों ने ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया जिससे अपरा तफरी मच गई गाड़ी फंसने पर आरोपी भाग गए लेखपाल सर्वेश कुमार ने शिकायती पत्र दिया पुलिस ने 7 से 8 अज्ञात के खिलाफ खनन एवं खनिज अधिनियम लोक सेवक पर हमला सरकारी काम में बाधा डालने एवं अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।

 एसएसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम दबिश दे रही है।

Bijnor News: कब्र खोदकर मुस्लिम धर्मगुरु के शव का सिर काट ले गए तांत्रिक,हंगामा

Bijnor News: 2 महीने पूर्व कब्रिस्तान में दफनाए गए एक कारी साहब के शव का सर काट कर ले जाने का मामला सामने आया 2 महीने पूर्व कारी साहब का निधन हो गया था और उनके शव को दफना दिया गया था लेकिन सोमवार को उनकी कब्र खुद ही मिली जिसमें से सर गायब था कब्र पर तंत्र क्रिया में इस्तेमाल किए जाने वाली सामग्री पड़ी मिली। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

मामला जनपद बिजनौर के गांव खारी निवासी कारी सैफुर्रहमान का करीब दो महीने पहले इंतकाल हो गया था। जिन्हें गांव के पास ही कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। सोमवार की सुबह उधर से होकर जाने वाले लोगों ने कारी सैफुर्रहमान की कब्र खुदी देखी। जिस पर परिजन मौके पर पहुंचे। कब्र में देखा गया तो कारी सैफुर्ररहमान का सिर कोई काटकर कब्र से निकाल ले गया। कब्र के पास ही अगरबत्ती, मांस, पानी की बोतल, केले के फूल, शेह का कांटा पड़ा मिला। लौकी पर कोई नाम भी लिखा हुआ था।

आशंका जाहिर की जा रही है कि कब्र पर तंत्र क्रिया भी की गई है।एसपी सिटी संजीव बाजपेयी, सीओ सिटी संग्राम सिंह, हल्दौर थाना अध्यक्ष राम प्रताप सिंह मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। फोरेंसिक टीम ने पहुंचकर जांच के लिए नमूने एकत्र किए। पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए शव की कब्र को बंद कराया है। मृतक कारी के पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

दुआ के लिए मशहूर थे काजी

खारी के रहने वाले कारी सैफुर्रहमान की 85 साल की उम्र में मौत हुई। उन्होंने कारी की डिग्री ले रखी थी। वहीं दुआ के लिए दूर-दूर तक मशहूर थे। कोई भी दिक्कत होने पर लोग उनके पास निदान के लिए पहुंचते थे।

  • एएसपी सिटी संजीव वाजपेयी ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। किसी तांत्रिक ने ही इस वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस को अहम सुराग भी मिले हैं। उधर, रास्ते के सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं।
  • एएसपी सिटी संजीव वाजपेयी

पुलिस ने चिता से निकलवाई किशोरी की लाश, घर वाले कर रहे थे अंतिम संस्कार, जाने पूरा मामला

सोमवार को घर में विवाद हो जाने के बाद एक किशोरी ने फंदा लगाकर जान दे दी। परिजन शव का अंतिम संस्कार कर रहे थे। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने इसे चिता से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पुलिस मामले की जांच में जुट गई।

मामला जनपद एटा के सकीट थाना क्षेत्र के भगवंतपुर गांव की है। गांव निवासी गोविंद ने बताया कि सोमवार को घर में आपसी कहासुनी हो गई थी। इसके बाद मैं अपनी पत्नी को लेकर ससुराल जा रहा था। इस पर बहन नीलम रोकने लगी। कहा कि नहीं माने तो जान दे दूंगी। मैंने उसकी बात को अनसुना कर दिया। पत्नी को लेकर ससुराल के लिए निकला। रास्ते में सूचना मिली कि नीलम ने फंदा लगा लिया है।

इससे उसकी मौत हो गई। हम लोग वापस घर पहुंचे। पता चला कि परिजन अंतिम संस्कार करने चले गए हैं। थाना प्रभारी सत्यपाल सिंह ने बताया कि गांव भगवंतपुर में सोमवार को एक किशोरी ने घर में हुए झगड़े के बाद फंदा लगाकर जान दे दी। परिजन बिना किसी को बताए ही किशोरी के शव का अंतिम संस्कार कर रहे थे। उसी समय किसी ने घटना की जानकारी थाना पुलिस को दे दी।

सूचना मिलते ही हम लोग मौके पर पहुंचे। वरिष्ठ अधिकारियों को भी मामले की जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह, सीओ सकीट नीतीश गर्ग के साथ ही डॉग स्क्वायड टीम भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को चिता से उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर शव को चिता से निकलवाया गया। इसका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। परिजन से पूछताछ की गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी।

-राजकुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक

घर बैठे पासपोर्ट: यूपी के इन 13 जिलों में घर पहुंचकर पासपोर्ट बनाएगी मोबाइल वैन

Passport latest news :  उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में पासपोर्ट बनवाना अब आसान हो सकता है। यूपी में मोबाइल वैन की शुरुआत हो चुकी है। यह मोबाइल वैन सूबे के 13 जिलों में लोगों के घर पहुंचकर पासपोर्ट बनाएगी।

मोबाइल वैन को मिली हरी झंडी

IFS ऑफिसर अनुज स्वरूप ने मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखा दी है। इस वैन से पासपोर्ट टीम लोगों के घर जाकर पासपोर्ट का आवेदन लेगी और पासपोर्ट बनवाने के लिए लोगों को बार-बार पासपोर्ट ऑफिस के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। गाजियाबाद और उसके आसपास के जिलों में यह सुविधा दी जाएगी।


किन जिलों में मिलेगी सुविधा?

गाजियाबाद के रीजनल पासपोर्ट ऑफिस ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 13 जिलों में मोबाइल वैन चलाने का फैसला किया है। इस लिस्ट में गाजियाबाद के अलावा अलीगढ़, आगरा, बागपत, बुलंदशहर, गौतमबुद्ध नगर, हाथरस, मथुरा, मेरठ, मुजफ्फरनगर, हापुड़, शामली और सहारनपुर का नाम शामिल है। पहले गाजियाबाद में इस पहल का ट्रायल लिया जाएगा। वहीं ट्रायल सफल होने के बाद इन्हें बाकी के सभी शहरों में अप्लाई किया जाएगा।

मोबाइल वैन गाजियाबाद रीजनल पासपोर्ट ऑफिस के क्षेत्राधिकार में आने वाले लोगों को पासपोर्ट सुविधा मुहैया कराएगी। अधिकारियों का कहना है कि जिस जिले से पासपोर्ट बनाने के ज्यादा आवेदन मिलेंगे, वहां मोबाइल वैन भेजी जाएगी। उस जिले में पासपोर्ट की मांग कम होने के बाद मोबाइल वैन को दूसरे जिले में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

मोबाइल वैन में पासपोर्ट बनाने वाली टीम मौजूद रहेगी। इसके अलावा वैन में कंप्यूटर, स्कैनर और प्रिंटर जैसी सभी जरूरी चीजें रहेंगी। अब सवाल यह है कि मोबाइल वैन आपके शहर में है, इसकी जानकारी आपको कैसे मिलेगी? बता दें कि मोबाइल वैन में अनाउंसमेंट सिस्टम रहेगा। इसके अलावा सोशल मीडिया के जरिए लोगों को उनके शहर में मोबाइल वैन होने की सूचना दी जाएगी। इससे लोग आसानी से पासपोर्ट बनवा सकेंगे।

भूलकर भी न करें ये गलती
पासपोर्ट का आवेदन करते समय लोग अक्सर जल्दबाजी में कुछ गलतियां कर देते हैं। हालांकि मोबाइल वैन में पासपोर्ट बनवाते समय सभी जानकारी सही से भरें। ऐसे में अगर कोई गलती होगी, तो आपका पासपोर्ट फंस सकता है। इस गलती को ठीक करने के लिए आपको गाजियाबाद जाना पड़ सकता है।

Moradabad News: जेल में बंद ठाकुरद्वारा के युवक की मौत,1 साल से हत्या की सजा काट रहा था युवक

Moradabad News: पिछले 1 साल से हत्या के आरोप में जेल में बंद हत्यारोपी की शनिवार की रात अचानक तबीयत खराब हो गई आनन फानन में उसे जिला अस्पताल भर्ती कराया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया डॉक्टर ने मौत का कारण हार्ट अटैक आना बताया है।

जनपद मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा के गांव सुल्तानपुर निवासी नबी अहमद 63 वर्ष जो पिछले 1 साल से हत्या के आरोप में मुरादाबाद जेल में बंद था अचानक दिल का दौरा पड़ने पर नबी अहमद दम तोड़ दिया बंदी रक्षको ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

Moradabad News: प्रेमिका ने कॉल कर आशिक को गन्ने के खेत में बुलाया, फिर हाथ पैर बांधकर खेला खूनी खेल

Moradabad News: जनपद मुरादाबाद के सहसपुर निवासी सोनू की बुधवार के दिन गर्दन काट कर हत्या कर दी थी बिना सर के शव को देखकर इलाके में सनसनी फैल गई पुलिस ने इस मामले में खुलासा करते हुए बताया कि सोनू की हत्या की प्रेमिका और आईटीआई छात्रा मेहनाज ने अपने भाई सद्दाम और उसके दोस्त रिजवान के साथ मिलकर की थी सद्दाम ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन ने 9 सितंबर को शाम 7:00 बजे सोनू को कॉल करके बेरवा पुल के पास बुला लिया वहां से कुछ ही दूरी पर उसका दोस्त रिजवान छिपा हुआ था सोनू के पहुंचते ही मेहनाज पुल के पास से कच्चे के रास्ते होते हुए गन्ने के खेत में ले गई पीछे से सद्दाम और रिजवान भी पहुंच गए तीनों ने मिलकर सोनू के हाथ पैर बांध बांधकर हत्या कर दी।

पुलिस ने बताया कि युवक की पहचान उसके पहले के अंगूठे से की गई बताया गया कि मृतक जनपद मुरादाबाद के सहसपुर गांव में बड़ी मस्जिद के पास अजीम के कारखाने में रेडीमेड पेंट की सिलाई का काम करता था परिवार में सोनू के पिता साबिर और माता अनीशा छोटा भाई शाने अली और बहन मेहरीन है।

पुलिस में बृहस्पतिवार को छात्रा और उसके भाई और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा कर दिया सोनू ने छात्रा के फोटो खींच दिए थे और वायरल करने की धमकी दे रहा था आरोपियों की निशानदही पर पुलिस ने मृतक सोनू का सिर बरामद कर लिया।

प्रेमी को कॉल कर गन्ने के खेत में ले गई थी प्रेमिका

एसपी क्राइम सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि सहसपुर निवासी सोनू 9 सितंबर की शाम फोन आने पर अपने घर से चला गया था वापस में आने पर परिजन उसकी तलाश में जुड़ गए पिता साबिर ने 11 सितंबर की सुबह बिलारी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि रामपुर के सफेनी क्षेत्र के जंगल में एक युवक का सर कटा मिला है पुलिस और सोनू के परिजनों के पर पहुंच गए उन्होंने मृतक की पहचान सोनू के रूप में की सोनू के पिता साबिर ने रामपुर के सैफनी के मोहल्ला माजरा निवासी महीना और उसके भाई सद्दाम पर हत्या कर सकता है साबिर ने पुलिस को बताया कि उसके बेटे के मेहनाज के प्रेम संबंध थे पुलिस ने दोनों को साथ में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने अपना गुनाह कबूल लिया।

UP News: जुए में पत्नी को दांव पर लगाया, फिर पत्नी को दोस्तों के साथ…

UP News: रामपुर के शाहबाद थाना क्षेत्र में एक महिला ने पुलिस अधिकारियों से इंसाफ मांगा है. पत्नी की पूरी बात जान पुलिस अधिकारी भी सकते में आ गए हैं. महिला के साथ उसके पति ने कुछ ऐसा किया है, जो बेहद शर्मनाक है. महिला का आरोप है कि उसके पति ने अपने दोस्तों के साथ जुआ खेलते हुए अपनी पत्नी यानी उसे भी दांव पर लगा दिया और फिर जुआ हार गया. इसके बाद पति ने पत्नी पर प्रेशर बनाया कि वह उसके दोस्तों के साथ संबंध बनाए.

पत्नी का आरोप है कि पति को जुए की काफी लत है. इस चक्कर में वह अपना सब कुछ खो बैठा है. पत्नी के मुताबिक, 12 बीघा जमीन, घर के जेवर समेत वह सब कुछ जुए में हार बैठा है. इस बार उसने अपने दोस्तों के साथ जुआ खेलते हुए अपनी पत्नी यानी उसे ही दांव पर लगा दिया. फिर वह हार गया. पत्नी का कहना है कि अब उसका पति दबाव बना रहा है कि वह उसके दोस्तों के साथ संबंध बनाए. इसको लेकर पति मारपीट भी कर रहा है और उसके दोस्त भी महिला को परेशान कर रहे हैं.

पीड़िता का कहना है कि उसका पति उसके साथ मारपीट करता है और अब उसने उसके सम्मान के साथ भी खिलवाड़ कर दिया है. पत्नी का कहना है कि उसके पति और उसके दोस्तों ने उसके साथ क्या-क्या है, वह ये बता भी नहीं सकती. ये सारी बात वह कोर्ट में ही बोलेगी. आपको ये भी बता दें कि दोनों की शादी साल 2013 में हुई थी.

अब पीड़िता ने पुलिस अधिकारियों से इंसाफ की मांग की है. बता दें कि पुलिस ने पीड़िता की आपबीती सुन आरपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.इस मामले पर पुलिस अधीक्षक रामपुर विद्यासागर मिश्र ने बताया, महिला की शिकायक मिली है. महिला ने अपने पति पर आरोप लगाए हैं. केस दर्ज कर लिया गया है. जांच की जाएगी.

Moradabad News: ठाकुरद्वारा शरीफ नगर में स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी AD अस्पताल सहित तीन क्लीनिक सील

पंडित अनिल शर्मा
Moradabad News:
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गुरुवार को जमकर छापेमारी की अनियमितता के चलते एडी अस्पताल समेत तीन क्लीनिक को सील कर दिया। अस्पताल में भर्ती मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शिफट किया गया है। इस कार्रवाई से निजी चिकित्सकों में हड़कंप मचा रहा। और अपने क्लीनिक बंद कर भूमिगत हो गए।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्साधीक्षक डाक्टर राजपाल के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गुरुवार को नगर से लेकर गांवों में छापेमारी की। नगर के एडी अस्पताल में अनियमितता मिलने पर सील कर दिया। इसमें भर्ती तीन मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। इसके बाद शरीफ नगर में निजी चिकित्सकों पर छापेमारी की। यहां पर शिफा क्लीनिक के संचालक पंजीयन नहीं दिखा पाए। टीम ने क्लीनिक को सील कर दिया। इसके साथ ही पृथ्वीपुर गांवड़ी में कुमार क्लीनिक को भी सील कर दिया। दोनों क्लीनिक पर पंजीयन के बिना संचालक मरीजों को उपचार कर रहे थे। चिकित्साधीक्षक ने बताया कि सभी क्लीनिक संचालकों के खिलाफ मेडिकल काउंसिल एक्ट की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया जाएगा।

मौलाना कलीम सिद्दीकी, मौलाना उमर गौतम सहित 12 को उम्र कैद, 4 को 10 – 10 साल की सजा

NIA-ATS कोर्ट ने धर्मांतरण के मामले में मौलाना उमर गौतम व कलीम सिद्धिकी को सुना दी है मंगलवार को कोर्ट ने धर्मांतरण समेत अन्य धाराओं में दोषी पाया था. एनआईए एटीएस स्पेशल कोर्ट के जज विवेकानंद शरण त्रिपाठी ने बुधवार को सुनवाई करते हुए धर्मांतरण मामले में 12 उम्रकैद और 4 दोषियों को 10-10 साल की सजा सुनाई है. धर्मांतरणकानून लागू होने के बाद उत्तर प्रदेश में पहली बार दोषियों सजा हुई है।

बता दें कि 2021 में फतेहपुर की शिक्षिका कल्पना सिंह ने मौलाना उमर गौतम पर बच्चों का अवैध रूप से धर्मांतरण करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी जिसके बाद एटीएस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए देश भर से गिरफ्तारियां की थी, जिसमें उमर गौतम भी शामिल है श्याम से उमर गौतम बना था: मौलाना उमर गौतम मूल रूप से यूपी के फतेहपुर का रहने वाले है. जिसका 1964 में हिंदू राजपूत परिवार में जन्म हुआ था. तब उसका नाम श्याम प्रताप सिंह गौतम हुआ करता था. नैनीताल में पढ़ाई के दौरा उसकी मुलाकात बिजनौर जिले के नासिर खान से हुई थी. नासिर की इस्लामिक किताबें पढ़ने के बाद श्याम ने 1984 इस्लाम धर्म स्वीकार कर लिया था।

मौलाना उमर गौतम ने पढ़ाई खत्म करने के बाद देश दुनिया में इस्लाम पर व्याख्यान देना शुरू किया इतना ही नहीं अपनी हिन्दू से मुस्लमान बनने की कहानी सुनाकर वह लोगों को भी इस्लाम धर्म कबूल करने के लिए कहने लगा. धीरे-धीरे उसने इस्लामिक दावा सेंटर का गठन किया, जो दिल्ली के जामिया नगर के बटला हाउस इलाके की नूह मस्जिद के पास है. इस सेंटर के जरिए वो दूसरे धर्म के लोगों को इस्लाम अपनाने के लिए प्रेरित करने का काम करने लगा. स्कूल की शिक्षका ने मौलाना उमर गौतम के खिलाफ धर्म परिवर्तन करवाने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया था. जिसके बाद यूपी ATS ने इस मामले में अपनी जांच शुरू करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया था.

ATS ने 17 लोगों को किया था गिरफ्तार:

धर्मांतरण के मामले में यूपी ATS ने अपनी जांच शुरू की तो सामने आया कि उमर गौतम के अलग-अलग अकाउंट में विदेश से करीब 57 करोड़ रुपये मिले थे. इन पैसों को धर्म परिवर्तन करने वालों में बांटा जाता था, जो उमर का बेटा अब्दुल्ला करता था. अब्दुल्ला का साथ उमर द्वारा संचालित अल फारूखी मदरसा व मस्जिद और इस्लामिक दावा का काम देखने वाले जहांगीर आलम, कौसर और फराज शाह भी देते थे. यूपी ATS ने इस मामले में देश भर से 17 लोगों की गिरफ्तारी की थी.

2021 में दर्ज हुई थी FIR:

यूपी एटीएस की नोएडा यूनिट ने 20 जून 2021 को लखनऊ के गोमती नगर एटीएस थाने में दर्ज कराई थी, जिसमें बताया गया था कि उत्तर प्रदेश एटीएस को बीते कुछ वक्त समय से सूचना मिल रही थी कि कुछ देश विरोधी संगठन, असामाजिक तत्व, धार्मिक संगठन/सिंडिकेट व विदेशी संस्थाओं के निर्देशों व वित्तीय मदद से लोगों का धर्म परिवर्तन कर देश का जनसंख्या संतुलन में बदलाव की कोशिश करते हैं. धर्म परिवर्तन किए गए लोगों में उनके मूल धर्म के प्रति विद्वेष, नफरत का भाव पैदा कर कट्टरपंथी बनाया जा रहा है. उन्हें मानसिक तौर पर देश के विभिन्न धार्मिक वर्गों में वैमनस्यता फैलाने के लिए तैयार किया जा रहा है. इसके जरिए वे देश के सौहार्द को बिगाड़ने की साजिश में शामिल हैं.कोर्ट ने इन्हें सुनाई सजाकोर्ट नेमौलाना उमर गौतम, उसका बेटा अब्दुल्ला उमर, सलाहुद्दीन जैनुद्दीन शेख, मुफ्ती काजी जहांगीर कासमी, राहुल भोला उर्फ राहुल अहमद, मन्नू यादव उर्फ अब्दुल, भुप्रियबंदों मानकर उर्फ अरसलान मुस्तफा, प्रसाद रामेश्वर कांवरे, कौशर आलम, डॉक्टर फराज शाह, इरफान शेख उर्फ इरफान खान, मौलाना कलीम सिद्दीकी, मोहम्मद सलीम, कुणाल अशोक चौधरी उर्फ आतिफ, धीरज गोविंद, सरफराज अली जाफरी को सजा सुनाई है.

Bijnor News: भिखारी की गुंडई, नही दी भीख तो कर दिया चाकू से हमला, हालत गंभीर

Bijnor News: भिखारी ने भीख ने देने पर एक व्यक्ति पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया जिसमें गंभीर रूप से घायल हो गया भिखारी सड़क किनारे आते जाते लोगों से भीख मांग रहा था जो उसको भीख नहीं दे रहा था वह उसे गालियां देने लगता था उसके सामने से गुजर रहे एक व्यक्ति ने भीख देने से इनकार कर दिया तो उसने उसको पर चाकू से हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गया परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

मामला जनपद बिजनौर का है नई बस्ती 24 मैं एक भिखारी भीख मांग रहा था जो उसको भीख नहीं दे रहा था वह उसे गालियां दे रहा था नई बस्ती निवासी नईम ने उसे भीख देने से मना कर दिया जिससे भिखारी उसे गाली गलौज करने लगा नईम ने गालियों का विरोध किया तो उसपर चाकू से हमला कर दिया मौका ए वारदात पर लोगों ने भिखारी को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया घायल नईम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस ने बताया कि हमलावर भिखारी दिव्यांग है और जनपद बिजनौर के किरतपुर का रहने वाला है उसे गिरफ्तार कर लिया है उसके पास से सब्जी काटने वाला चाकू भी बरामद हुआ आरोपी भिखारी ने नईम को इसी चाकू से हमला किया था नईम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन हालत गंभीर बनी हुई है पुलिस भिखारी के आपराधिक रिकार्ड की जांच कर रही है।