Moradabad News: पूर्व BJP MLA संगीत सोम का वीडियो वायरल, हां मैंने अधिकारियों को धमकाया, काम नहीं करेंगे तो जूते से पिटवाऊंगा

Moradabad News: अपने विवादित बयानों से हमेशा चर्चा में रहने वाले भाजपा के फायर ब्रांड नेता व सरधना विधानसभा सीट से पूर्व विधायक संगीत सोम का एक वीडियो जमकर वायरल हुआ जिसमें संगीत सोम अधिकारियों को जनता से जूते से पिटवाने की धमकी देते नजर आए।

सुरजननगर जसपुर मार्ग पर दर्दनाक हादसा,विद्युत पोल से टकराई बाइक, दो युवकों की मौत

मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट पर उप चुनाव की तैयारी चल रही है जिसको लेकर कुंदरकी विधानसभा सीट पर हुए अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के स्वाभिमान एवं हित चिंतन समारोह में सरधना के पूर्व विधायक संगीत सोम ने अधिकारियों को जूते से पिटवाने की धमकी दे डाली।

https://twitter.com/ians_india/status/1840406287655284926

संगीत सोम ने कहा कि कुछ पत्रकारों ने मुझसे सवाल पूछा कि आपका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आप एक अधिकारी को धमका रहे हैं कोई और नेता होता तो कहा जाता कि यह वीडियो मेरा नहीं है पर मैंने उनसे कहा हां मैंने अधिकारी को धमकाया फिर बोले अभी तो सिर्फ धमकाया है अगर अधिकारी पब्लिक का सही काम नहीं करेंगे तो जनता से पिटवाऊंगा।

Moradabad News: सुरजननगर जसपुर मार्ग पर दर्दनाक हादसा, विद्युत पोल से टकराई बाइक, दो युवकों की मौत

पंडित अनिल शर्मा
Moradabad News:
सुरजन नगर जसपुर मार्ग पर शनिवार देर रात बिजली के खंभे से टकराकर बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों के सबों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी युवकों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।

जनपद मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के गांव सुरेंद्रनगर जयपुर मार्ग पर बिजली के पोल से टकराकर शनिवार की देर रात दो युवकों की मौत हो गई जिनकी पहचान जयनगर निवासी रमन पुत्र विजयपाल सिंह और शिवम कुमार पुत्र देवराज सिंह के रूप में हुई दोनों युवक एक साथ  चलाकर रात एक बजे घर वापस लौट रहे थे।

ठाकुरद्वारा में ढोंगी बाबाओ ने भीख मांगने के दौरान तंत्र-मंत्र कर महिला 1100 रुपये ठगे,लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा

दुल्हापुर की मंडियों मोड़ के पास विद्युत पोल से उनकी गाड़ी टकरा गई और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई 108 की मदद से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया।

ठाकुरद्वारा में ढोंगी बाबाओ ने भीख मांगने के दौरान तंत्र-मंत्र कर महिला 1100 रुपये ठगे,लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा

पंडित अनिल शर्मा
Moradabad News:
ठाकुरद्वारा में ढोंगी बाबा का चोला पहन कर नगर में घूम कर घरों में भिक्षा मांगने के नाम पर महिलाओं को तंत्र मंत्र का झांसा देकर ताबीज के नाम पर ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है । मामला उजागर होने पर मोहल्ले के लोगों ने दोनों ढोंगियों को पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया ।

शनिवार को दो युवक ढोंगी बाबा का बेस भरकर कॉलोनी में घर-घर जाकर भिक्षा मांग रहे थे इसी दौरान विप कॉलोनी निवासी फिरोज के घर दोनों युवक भीख मांगने पहुंच के उसकी पत्नी अंजुम जहां ने रिक्शा में ₹20 दे दिए इसी दौरान दोनों युवकों ने महिला को अपनी बातों के सांसों में लेकर तंत्र-मंत्र का ताबीज देकर 1100 रुपये ठग कर चल दिए।

मृतक लोकेश के गांव में जुटे सैनी समाज लोग, परिवार को न्याय दिलाने के लिए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मिलेगा प्रतिनिधिमंडल

घटना को पड़ोसी व्यक्ति गंभीरता से देख रहा था उनके भाव देखकर नहीं लगता था कि वह भिखारी हैं । मोहल्ले के लोगों ने जब उनसे पूछताछ कारी तो उन्होंने अलग-अलग धर्म और जाति व अपने नाम बताने शुरू कर दिए जीपर वहां पर मौके परभीड़ बढ़ती चली गई । दोनों ढोंगियों ने भागने का प्रयासकिया तो भीड़ ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया पुलिस को भी वह चकमा देते रहे।

वही नगर निवासी नोशाद अली,वकील रजा, जुबेर फ़िरोज़, साकिब पुलिस को तहरीर देकर कहा कि यह दोनों युवक धर्म के नाम पर धोखाधड़ी कर भिक्षा मांगने के नाम पर महिलाओं को अपने तंत्र-मंत्र के झांसी में देकर कर रहे हैं तेरे इस देकर दोनों युगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की फिलहाल पुलिस ने दोनों युवको को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी ।

मृतक लोकेश के गांव में जुटे सैनी समाज लोग, परिवार को न्याय दिलाने के लिए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मिलेगा प्रतिनिधिमंडल

पंडित अनिल शर्मा
Moradabad News:
तरफदलपत में मृतक टैक्टर चालक के घर पर शनिवार की शाम सैनी बिरादरी के लोग जुटे। उन्होंने घटना की निंदा कर जल्द ही उपमुख्यमंत्री से मिलने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही मृतक के परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है।


तरफदलपत में मृतक लोकेश कुमार उर्फ मोनू के घर पर शनिवार की शाम जनपद भर के सैनी समाज के लोगों ने पहुंचकर शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी। कहा कि दुख की घड़ी में पूरा समाज पीड़ित धर्मपाल सिंह के साथ खड़ा है। पुलिस प्रशासन से घटना की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की मांग की है।

किसान की मौत: DIG ने तरफदलपत पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया, पेड़ पर लगे कैमरे से खुली पुलिस की पोल

ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि डा. वीर सिंह सैनी ने कहा कि परमेश्वर लाल सैनी की उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या से बात हो गई है। जल्द सैनी समाज का एक प्रतिनिधि मंडल उप मुख्यमंत्री से मिलेगा। इस बीच पहंुचे भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राजपाल चौहान ने भी घटना पर अफसोस जताया।

शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी। इस मौके पर सैनी सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष करन सिंह, सैनी, लाखन सिंह सैनी, मनमोहन सिंह सैनी, किशन सिंह सैनी, नेत्रपाल सिंह सैनी, किशन लाल सैनी, अशोक सैनी आदि थी।

घटना के बाद मृतक के घर मैं छाया मातम,गांव में पसरा सन्नाटा

टैक्टर चालक मोनू के घर में मातम छाया है। गांव में सन्नाटा पसरा है। घरों पर महिलाएं हो या फिर एक दो जगह चौपालों पर बैठे ग्रामीण कल के घटनाक्रम को दोहराते नजर आए। सड़कों पर इक्का दुक्का व्यक्ति चलता फिरता दिखाई दिया।
तहसील मुख्यालय से करीब पांच किमी दूर उत्तराखंड बार्डर स्थित ग्राम तरफदलपत के ज्यादार लोग खेती किसानी करते हैं।

रोड किनारे कुछ लोगों ने व्यवसायिक दुकानें खोल रखीं है तो आबादी के अंदर इक्कादुक्का परचूनी की दुकान हैं। खेती किसानी के चलते अक्सर शांत रहने वाला गांव शुक्रवार की सुबह अचानक अशांत हो गया। टैक्टर चालक लोकेश कुमार उर्फ मानू की लाश टैक्टर के नीचे दबी मिलने पर ग्रामीण पुलिस से भिड़ गए थे। इस घटना के बाद गांव में पुलिस फोर्स तैनात हो गया था। रात ही पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में मोनू के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया था।

शुक्रवार की सुबह पूरे गांव में सन्नाटा पसरा था, ज्यादातर घरों के दरवाजे बंद थे। गलियों में भी इक्का दुक्का राहगीर ही नजर आ रहा था। आबादी के बीच स्थित मोनू के घर पर मां सुनीता देवी के साथ गांव की महिलाएं विलाप करती दिखाई दी तो बैठक में पिता धर्मपाल सिंह को गांव के लोग ढांढस बंधा रहे थे। पिता मोनू को याद कर बार बार कहता-घर का अकेला कमाने वाला था। घर के पास ही दरवाजे पर खड़ी महिलाएं घटना को लेकर चर्चा कर रही थी तो गांव के नुक्कड़ पर चौपाल पर बैठे बुजुर्ग कहते सुनाई दिए-जीवन में पहली बार ऐसी घटना गांव में देखी है। बुहत बुरा हुआ।

किसान की मौत: DIG ने तरफदलपत पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया, पेड़ पर लगे कैमरे से खुली पुलिस की पोल

पंडित अनिल शर्मा
Moradabad News:
डीआईजी मुनीराज सिंह ने तरफदलपत पहंुचकर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया इसके बाद मृतक टैक्टर चालक के परिजनों को सांत्वना देने के साथ निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। आखिर में कोतवाली पहंुचकर मातहथों के साथ घटना को लेकर करीब आधा घंटा मंथन किया।

कोतवाली के ग्राम तरफदलतप में शुक्रवार की तड़के टैक्टर चालक लोकेश कुमार उर्फ मोनू की लाश टैक्टर के नीचे दबी ग्राम राघूवाला के जंगल में मिली थी। सीसीटीवी कैमरों में टैक्टर चालक का स्कार्पियो से पुलिस कर्मियों के द्वारा पीछा करते वीडियो फुटेज देखकर ग्रामीण भड़क गए थे। उन्होंने सुबह को कोतवाल सुदेश पाल सिंह समेत मौके पर पहंुचे पुलिस कर्मियों को दौडा लिया था।

पुलिस कर्मियों की पिटाई के साथ वर्दी भी फाड़ दी थी। मृतक लोकेश के पिता धर्मपाल सिंह की तहरीर पर पुलिस ने सिपाही अनीश, नरेश और दो अज्ञात के खिलाफ हत्या समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था। घायल अनीस का अस्पताल में उपचार चल रहा है। हंगामे की घटना का जायजा लेने शनिवार को सुबह डीआईजी मौके पर पहंुचे। उन्होंने खेत में पहंुचकर ग्रामीणों से पूरा घटनाक्रम समझा।

ग्रामीणों ने बताया कि चकरोड से उतरने के बाद टैक्टर धान और गन्ने का खेत पार करने के बाद पलटा मिला था। लोकेश टैक्टर के पिछले पहिए के नीचे दबा था। ग्रामीणों ने जहां लोकेश की चप्पल पड़ी थी, वह स्थल भी दिखाया। इस बीच पहंुंचे मृतक के पिता लोकेश कुमार और भाई बंटी डीआईजी के सामने रोने लगे।

उन्होंने दोनों को सांत्वना देने के साथ निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस दौरान भाजपा के ब्लॉक प्रमुख पति व सैनी समाज के जिला अध्यक्ष डॉ वीर सिंह सैनी पूर्व प्रधान मनोहर सिंह सैनी ने डीआईजी से कहा कि जो घटना घटित हुई है वह दुखनी है परिजनों का ग्रामीणों पर कोई कार्य वाही न कि जाए ।

मृतक के पिता व परिजनों ने पुलिस द्वारा की गई अब तक की कार्रवाई पर संतोष व्यक्त करते हुए रोने लगे जिस पर डीआईजी ने भरोसा दिलाया अब तक की गई कार्रवाई के दौरान दो नाम दर्ज पुलिसकर्मियों व तो अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।साथ ही कोतवाल सहित 7 पुलिस गर्मियों पर कार्यवाही की गई है इसकी पकड़ की पूरी निष्पक्ष आते जांच कराई जा रही है किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

डीआईजी पहुंचे कोतवाली ।

कोतवाली थाना समाधान दिवस में चंद मिनट बैठने के बाद कोतवाली प्रभारी के कक्ष में पहंुचकर एसपी देहात, एसडीएम प्रीति सिंह और सीओ कांठ के साथ करीब आधा घंटा वार्तालाप किया। चलते वक्त पत्रकारों से बातचीत में कहा कि एसएसपी ने घटना के बाद आरोपी पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है। उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है। साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

घटना के 300 मीटर शीशम के पेड़ पर लगे कैमरे से खुली पोल

ठाकुरद्वारा के गांव तरफ दलपतपुर के टैक्टर चालक लोकेश कुमार सैनी उर्फ मोनू सैनी की मौत के बाद घर पर गमजदा परिवार की महिलाएं रोती बिलखती पिता धर्म पाल सिंह सैनी भाई डालचंद सैनी उर्फ सोनू व उमेश उर्फ बंटी ने नेक पुलिस कार्यवाही पर संतोष व्यक्त किया । शीशम के पेड़ पर लगे सीसीटीवी फुटेज के कैमरे से पुलिस की हरकतों की पोल खुल गई।

Musheer Khan Accident: भारतीय क्रिकेटर सरफराज खान के भाई सड़क दुर्घटना के शिकार, एक्सप्रेस वे पर पलटी कार

लखनऊ: भारतीय क्रिकेट टीम के आक्रामक बल्लेबाज सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए क्रिकेटर मुशीर खान अपने पिता नौशाद खान के साथ आजमगढ़ से लखनऊ जा रहे थे इसी दौरान कर यमुना एक्सप्रेसवे पर डिवाइडर से टकरा गई और कार पलट गई मुशीर खान गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि पिता के साथ अन्य दो लोगों को भी मामूली चोट आई मुशीर खान को डॉक्टर ने 16 हफ्ते का क्रिकेट से दूर रहने को कहा है।

क्रिकेटर मुशीर खान ईरानी कप में हिस्सा लेने वाले थे लेकिन अब 16 हफ्ते का क्रिकेट से दूर रहेंगे मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन चाहता था कि मुशीर टीम के साथ चले लेकिन उनके पिता नौशाद खान ने मुशीर को आजमगढ़ में रहने की इजाजत मांगी थी नौशाद चाहते थे की मुशीर आजमगढ़ में ही ट्रेनिंग करें उनकी बात एसोसिएशन मान ली मुशीर ने हाल ही में हुई दिलीप ट्रॉफी में भी हिस्सा लिया था उनका प्रदर्शन शानदार रहा था।

Moradabad News: किसान की मौत पर बवाल, ठाकुरद्वारा प्रभारी निरीक्षक सहित 7 पुलिसकर्मी निलंबित

पंडित अनिल शर्मा
Moradabad News:
जनपद मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के गांव तरफ जनपद में शुक्रवार को ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर किसान की मौत हो गई थी आक्रोशित ग्रामीण और पुलिसकर्मी आमने-सामने आ गए थे जिसमें कई पुलिसकर्मियों की वर्दी भी फट गई थी ग्रामीणों का आरोप था कि पुलिस की अवैध रसूली से परेशान होकर ट्रैक्टर चालक भाग रहा था इसी दौरान वहां की चपेट में आकर किस की मौत हो गई थी।

एसएसपी मुरादाबाद ने बड़ी कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया इस मामले में एसएसपी मुरादाबाद ने क्षेत्राधिकारी को मुख्यालय संबद्ध कर दिया है, साथ ही ठाकुरद्वारा प्रभारी निरीक्षक व दो उपनिरीक्षक सहित 4 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।

एसएसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि 27 सितंबर को थाना ठाकुरद्वारा के गांव तरफदलपत में एक खेत में ट्रैक्टर ट्राॅली से दबने से एक किसान की मौत हो गई थी. मृतक के पिता ने आरोपी सिपाही अनीश और नरेश व अन्य दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ तहरीर दी है जिसके आधार पर ठाकुरद्वारा थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया है तत्काल कार्रवाई करते हुए सीओ ठाकुरद्वारा राकेश कुमार को मुरादाबाद मुख्यालय अटैच किया गया है।

. प्रभारी निरीक्षक ठाकुरद्वारा सुदेशपाल सिंह, उप निरीक्षक ऋषभ शर्मा, उप निरीक्षक आकाश परमार, मुख्य आरक्षी चालक नरेश, मुख्य आरक्षी अनीश, आरक्षी अजीत सिंह और आरक्षी रविंद्र कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं, जांच में जो भी सामने आएगा उसके आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. जिलाधिकारी की तरफ से पीड़ित परिवार को राहत राशि देने की बात कही गई है।

स्कूल प्रबंधक का भयानक अपराध: स्कूल की तरक्की के लिए तंत्र क्रिया करते हुए मासूम की बलि चढ़ाई

हाथरस: एक आवासीय स्कूल की तरक्की के लिए बीते रविवार प्रबंधक और उसके तांत्रिक पिता ने मानवता को शर्मसार करते हुए कक्षा दो के छात्र की बलि दे दी। गुरुवार को पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए प्रबंधक और उसके तांत्रिक पिता समेत 5 लोगों को जेल भेज दिया।

हाथरस के सहपऊ क्षेत्र के गांव रसगंवा में DL डीएल पब्लिक स्कूल के आवासीय परिसर में कक्षा दो के 11 साल के छात्र कृताथ कुशवाहा निवासी तुरसैन की गला दबाकर हत्या कर दी। मामले का खुलासा करते हुए सीओ सादाबाद हिमांशु माथुर ने बताया कि स्कूल के प्रबंधक दिनेश बघेल का पिता जशोधन सिंह तांत्रिक क्रिया करता है।

बलि देने का बनाया था प्लान

पुलिस को स्कूल प्रबंधक के पिता ने बताया कि स्कूल की तरक्की के लिए बच्चे की बलि देने का प्लान बनाया था। इसके बाद योजनानुसार रविवार की रात स्कूल के अंदर बने हाॅल में सो रहे छात्र कृतार्थ की बलि चढ़ा दी। हत्या के बाद प्रबंधक अपनी कार से छात्र के शव को ठिकाने लगाने जा रहा था लेकिन परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

हाॅस्टल संचालक परिजनों को करता रहा गुमराह

बता दें कि बच्चे की हत्या के बाद स्कूल प्रबंधन ने बच्चे के घर फोन कर जानकारी दी कि कृतार्थ की तबियत खराब है। इसके बाद जब बच्चे के माता-पिता स्कूल पहुंचे तो उन्हें कृताथ नहीं मिला। हाॅस्टल का संचालक परिजनों को गुमराह करता रहा कि वह कृतार्थ को उपचार करने के लिए ले गया है। थोड़ी देर बार लोगों ने सादाबाद के निकट बघेल को कार सहित पकड़ लिया।

PM  रिपोर्ट से हुआ खुलासा

पुलिस ने पिछली सीट पर कृतार्थ का शव पड़ा था। इसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमाॅर्टम हाउस भिजवा दिया। पोस्टमाॅर्टम रिपोर्ट में सामने आया कि छात्र की गला दबाकर हत्या की गई थी।

Moradabad News: ठाकुरद्वारा में मौत पर बवाल: पुलिस की मौजूदगी में देर रात लोकेश का अंतिम संस्कार

पंडित अनिल शर्मा

Moradabad News: खनन की लुकाछिपी में टैक्टर चालक की मौत हो गई। उसका शव टैक्टर के पहिए के नीचे दबा मिला। शव देखकर आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस कर्मियों की घेराबंदी कर दोडा दौड़ा कर मारपीट की। इसमें कई सिपाही घायल हो गए। मृतक के पिता की तहरीर पर कोतवाली में दो नामजद सिपाहियों समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किया है पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था शव के घर पहुंचने पर पुलिस की मौजूदगी में देर रात अंतिम संस्कार कर दिया गया।

ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के उत्तराखंड बार्डर स्थित गांव तरफदलपतपुर निवासी लोकेश कुमार उर्फ मोनू बीती रात्रि करीब दो बजे घर से टैक्टर टाली लेकर खेत पर गया था। उसके पीछे पीछे परिवार के सदस्य भी खेत पर गए थे। ग्राम प्रधान केशव कुमार के अनुसार रात करीब ढाई बजे थाने से फोन काल आई कि लोकेश कुमार उर्फ मोनू टैक्टर से मिट्टी डालने का कार्य कर रहा है। ग्राम प्रधान ने लोकेश से पता किया तो उसने बताया कि वह अपने ख्ेात पर जा रहा है। इसके बाद ग्राम प्रधान ने लोकेश के परिवार वालों से संपर्क किया तो उन्होंने भी खेत पर जाने की बात बताई। लोकेश के परिवार वाले घर से निकले ही थे कि एक पुलिस की सफेद रंग की गाड़ी रास्ते में मिली। इसमें चार पुलिसकर्मी बैठे थे। आगे दो पुलिसकर्मी अनीस और नरेश बैठे थे, और दो पुलिसकर्मी पीछे बैठे थे। उन्होंने पुलिस कर्मियों से पूछा कि कहा से आ रहे हो तो पुलिस कर्मियों ने जवाब दिया कि लोकेश टैक्टर टाली से अवैध खनन कर रहा है। उसका पीछा कर रहे थे। वह जब अपने खेत पर पहंुचे तो लोकेश मौजूद नहीं था। काफी समय बाद भी वह नहीं लौटा तो परिवार वालों ने तलाश की। इस बीच ग्रामवासी भी आ गए। उन्होंने देखा कि होराम सिंह निवासी राघूवाला के खेत में लोकेश टैक्टर के नीचे दबा है। टैक्टर बंद था। उसका शव पहिए के नीचे से ग्रामीणों ने बमुश्किल निकाला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया देर रात शव घर वापस पहुंचा तो पुलिस की मौजूदगी में अंतिम संस्कार कर दिया गया।

खनन की लुका छुपी में ट्रैक्टर चालक की मौत, पुलिस पर लगाया हत्या का आरोप, ग्रामीणों ने पुलिस को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल

पंडित अनिल शर्मा

Moradabad News; खनन की लुकाछिपी में टैक्टर चालक की मौत हो गई। उसका शव टैक्टर के पहिए के नीचे दबा मिला। शव देखकर आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस कर्मियों की घेराबंदी कर दोडा दौड़ा कर मारपीट की। इसमें कई सिपाही घायल हो गए। मृतक के पिता की तहरीर पर कोतवाली में दो नामजद सिपाहियों समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किया है।

जनपद मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के उत्तराखंड बार्डर स्थित गांव तरफदलपतपुर निवासी लोकेश कुमार उर्फ मोनू बीती रात्रि करीब दो बजे घर से टैक्टर टाली लेकर खेत पर गया था। उसके पीछे पीछे परिवार के सदस्य भी खेत पर गए थे। ग्राम प्रधान केशव कुमार के अनुसार रात करीब ढाई बजे थाने से फोन काल आई कि लोकेश कुमार उर्फ मोनू टैक्टर से मिट्टी डालने का कार्य कर रहा है।

ग्राम प्रधान ने लोकेश से पता किया तो उसने बताया कि वह अपने ख्ेात पर जा रहा है। इसके बाद ग्राम प्रधान ने लोकेश के परिवार वालों से संपर्क किया तो उन्होंने भी खेत पर जाने की बात बताई। लोकेश के परिवार वाले घर से निकले ही थे कि एक पुलिस की सफेद रंग की गाड़ी रास्ते में मिली। इसमें चार पुलिसकर्मी बैठे थे। आगे दो पुलिसकर्मी अनीस और नरेश बैठे थे, और दो पुलिसकर्मी पीछे बैठे थे। उन्होंने पुलिस कर्मियों से पूछा कि कहा से आ रहे हो तो पुलिस कर्मियों ने जवाब दिया कि लोकेश टैक्टर टाली से अवैध खनन कर रहा है। उसका पीछा कर रहे थे। वह जब अपने खेत पर पहंुचे तो लोकेश मौजूद नहीं था।

काफी समय बाद भी वह नहीं लौटा तो परिवार वालों ने तलाश की। इस बीच ग्रामवासी भी आ गए। उन्होंने देखा कि होराम सिंह निवासी राघूवाला के खेत में लोकेश टैक्टर के नीचे दबा है। टैक्टर बंद था। उसका शव पहिए के नीचे से ग्रामीणों ने बमुश्किल निकाला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। मृतक के पिता का आरोप है कि पुलिसकर्मी जबरन पैसे लेकर लोकेश से मिट्टी का खनन कराते हैं। उसके मना करने पर जान से मारने एवं झूठे मुकदमे में फंसाकर टैक्टर सीज करने की धमकी देते थे। लोकेश की मौत पर तरफदलपत के साथ ग्राम राघूवाला, सन्यासीवाला, अमियावाला समेत आसपास के गांवों के लोग मौके पर जमा हो गए। पुलिस और ग्रामीणों के बीच तकरार के बाद मारपीट प्रारंभ हो गई।

ग्रामीणों ने पुलिस कर्मियों को घेरकर लाठी डंडों पर पत्थर से पुलिस कर्मियों पर हमला कर दिया और दौड़ा-दौड़ा कर जमकर पीटा। उनकी वर्दी फाड़ दी। इसमें सिपाही अनीस समेत कई पुलिस कर्मी जख्मी हो गए। घटना की सूचना पर डीएम, एसएसपी, एसपी ग्रामीण, एसडीएम, सीओ समेत अधिकारी मौके पर पहंुच गए। पुलिस ने लाठियां फटकार कर भीड़ को काबू में किया। इस दौरान भाजपा नेता ठाकुर अजय प्रताप सिंह ब्लॉक प्रमुख पति डा वीर सिंह सैनी जिला प्रमुख विधिक विश्व हिंदू परिषद के अधिवक्ता साजन शर्मा व जिला सह मन्त्री पंकज कुमार ने अधिकारियों के साथ ग्रामीणों को समझा बूझकर शांत किया । घटना के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजदिया गया है। ग्रामीणों ने ठाकुरद्वारा जसपुर मार्ग पर बैलगाड़ी में अवरोध लगाकर रास्ता जाम कर दिया । मार्ग पर ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए पुलिस कर्मियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की गांव में एहतियातन पीएसी तैनात की गई है। पुलिस ने सिपाही अनीस, नरेश और दो अज्ञात सिपाहियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।