शरीफ नगर में आबादी के अंदर डाला जा रहा कूड़ा, फैली बीमारी, CM योगी से शिकायत

पंडित अनिल शर्मा
Moradabad News:
शरीफ नगर में घनी आबादी के बीच कूड़े के अंबार प्रधानमंत्री की स्वच्छ भारत अभियान को ठेंगा दिखा रहे हैं। इतना ही नहीं इस कूड़े के अंबर पर साप्ताहिक बाजार भी लगता है। जहां खाद्य सामग्री बेची जाती हैं। जिससे बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है ।

जिला मुरादाबाद की तहसील ठाकुरद्वारा की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत शरीफ नगर में ठाकुरद्वारा स्योहारा मार्ग के निकट शनिवार को साप्ताहिक बाजार लगता है । जहां करीब दर्जनभर गांव के लोग खरोदारी करने आते है। बाजार के ग्राउंड में कूड़े के बड़े-बड़े ढेर लगे हुए हैं।

इन कूड़े के ढेर पर बैठकर दुकानदार खाद्य सामग्री बेचते हैं । यहां घनी आबादी के बीच में ग्राम पंचायत के वाहनों से कूड़ा डाला जा रहा है । जिससे गांव में भयंकर बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है।कूड़ा डालने का विरोध करने पर लोगों को धमकियां दी जा रही है ।

ग्रामीणों ने इसकी शिकायत ग्राम पंचायत में की जिस पर शिकायतकर्ताओं को धमकियां दी जा रही हैं। गांव के किसान इल्यास पुत्र मंजूर अहमद ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर करते हुए आबादी के बीच से कूड़ा हटवाने की मांग की है।

इनसेट = इस साप्ताहिक बाजार की वसूली का ठेका 9 महीने का नो लाख रुपए का नीलाम किया गया है इतनी बड़ी रकम मिलने के बावजूद भी गांव में साफ सफाई चरमरा रही है।

50 लाख का बंदर बांट

ग्राम पंचायत शरीफ नगर में आर आर सी सेंटर बनाने के लिए करीब 50 लख रुपए की स्वीकृति की गई थी जिसमें वर्मी कंपोस्ट खाद के गड्ढे, कूड़ेदान घर-घर से कूड़ा उठाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक रिक्शा भी शामिल है । गांव में वर्मी कंपोस्ट खाद के गड्ढ़े स्वयं दोयम ईंट से बना दिए गए हैं।

लेकिन उसमें आज तक भी खाद नहीं बनाया गया । गांव में आज तक इलेक्ट्रॉनिक रिक्शा से कूड़ा उठाया जा रहा है योजना के तहत बनाए गए कूड़ेदान के आसपास कूड़े के अंबार लगे रहते हैं इन कूड़ेदान की भी समय से साफ सफाई नहीं हो पा रही है जिससे सरकार का करीब 50 लख रुपए बंदर वाट होना साबित हो रहा है।

Moradabad News: ठाकुरद्वारा में लैब सहित चार अस्पताल सील, अस्पताल को छोड़कर भागे डाक्टर, मचा हड़कंप

पंडित अनिल शर्मा

Moradabad News: क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे अप पंजीकृत अस्पताल के खिलाफ अभियान के तहत चिकित्सा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं नोडल अधिकारी डॉक्टर राजपाल सिंह ने टीम के साथ एक लैब सहित चार अस्पतालों को सील कर दिया। सभी अस्पताल एक अस्पताल को छोड़कर पंजीकृत पाए गए।

जबकि एक चिकित्सक अपना क्लीनिक टीम को चकमा देकर फरार हो गया । नोडल अधिकारी ने बताया कि पैथोलॉजी लैब किशनपुर गांवड़ी को जन सूचना से प्राप्त शिकायत पर अनियमितताओं के चलते सील किया है। इसके अतिरिक्त ग्राम असलेमपुर में शिकायत प्राप्त हुई कि डॉक्टर अंकित पाल ने अवैध रूप से क्लीनिक चला रखा है।

Shweta Kukreja Success Story: सोशल मीडिया से श्वेता ने 3 घंटे में 4.4 लाख कैसे कमाए? जानिए पूरी कहानी

मौके पर निरीक्षण के दौरान डॉक्टर क्लीनिक छोड़कर भाग गए। ग्राम पानुवाला में मोहसिन के अवैध रूप से चलाए जा रहे क्लीनिक का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वह क्लीनिक बंद कर कर भाग गया। ग्राम काजीपुरा में अजहान हेल्थ केयर हॉस्पीटल का निरीक्षण किया। हॉस्पीटल पंजीकृत था।

थोड़ी कमियों को दूर करने के लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं।स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहा है अभियान के तहत क्षेत्र के है पंजीकृत चिकित्सकों में हकीमो के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है और जो चलता रहेगा ।

Moradabad News: भाजपा नेता सहित 4 पर पत्नी को तीसरी मंजिल से धक्का देकर मारने का आरोप, दहेज हत्या का केस दर्ज

Moradabad News: भाजपा युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष शरद कौशिक सहित मां सुषमा बड़े भाई कपिल कौशिक वे विवेक कोशिश पर हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ है शरद कौशिक पर पत्नी को तीसरी मंजिल से धक्का देकर मारने का आरोप है।

मामला जनपद मुरादाबाद का है स्नेहा पुत्री मनोज शर्मा निवासी असमोली की शादी 29 नवंबर 2023 मुरादाबाद निवासी शरद कौशिक के साथ हुई थी इसके बाद ससुराल वाले स्नेहा को परेशान करने लगे और 10 लाख रुपए कैस और स्कॉर्पियो गाड़ी लाने की डिमांड करके उत्पीड़न करने लगे बात-बात पर ताने देते और मारपीट करते आरोप है।

CM योगी से CBI जांच की मांग, बोले मृतक लोकेश के पिता अगर इंसाफ नहीं मिला तो दे दूंगा अपनी जान

कि 29 सितंबर की रात 10:00 बजे स्नेह के साथ मारपीट की और तीसरी मंजिल पर ले जाकर नीचे को धक्का दे दिया जिससे स्नेहा बुरी तरह घायल हो गई घायल अवस्था में उठाकर स्नेहा को साई अस्पताल में ले गए डॉक्टरों ने स्नेहा को मृत घोषित कर दिया पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सर की हड्डी टूटने से मौत की पुष्टि हुई सीओ कटघर को इस मामले की जांच सोपी गई है दहेज हत्या के अलावा महिला क्रूरता, दहेज प्रतिषेध अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

एसपी सिटी का कहना है कि आरोपियों की तलाश के लिए टीम गठित कर दी गई है सभी आरोपी महिला को साई हॉस्पिटल में भर्ती कराकर फरार हो गए थे वह अपनी कार भी अस्पताल के बाहर छोड़कर भाग गए।

महबूब अली बोले, मुस्लिम आबादी बढ़ गई, अब तुम्हारा राज होगा खत्म, बीजेपी ने किया पलटवार

स्नेहा के पिता मनोज शर्मा ने बताया कि रविवार की रात की बेटी ने फोन पर मारपीट की जानकारी दी थी कुछ देर बाद छत से गिरने की सूचना भी ई वे अस्पताल पहुंचे तो उन्हें बेटी अमृत अवस्था में मिली इतना है के बड़े भाई मोहित शर्मा का रो-रोकर बुरा हाल है परिजनों ने सोमवार दिन शाम स्नेहा के सब का अंतिम संस्कार कर दिया।

CM योगी से CBI जांच की मांग, बोले मृतक लोकेश के पिता अगर इंसाफ नहीं मिला तो दे दूंगा अपनी जान

पंडित अनिल शर्मा
Moradabad News:
मुरादाबाद के गांव तरफ दलपत में सैनी समाज के एक प्रतिनिधि मंडल के लोगों ने लोकेश उर्फ़ मोनू की मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हुए उसके परिवार को हर संभव सहायता दिलाने के लिए हुंकार भरी।

लोकेश उर्फ़ मोनू की हत्या के बाद सैनी समाज के लोगों ने उसके आवास पर पहुंचकर मृतक के परिजनों को संतान देते हुए संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया । जिसमें जिला अध्यक्ष सैनी सभा मुरादाबाद डा0 वीर सिंह सैनी, पूर्व विधायक बलराम सिंह सैनी, संभल से पूर्व जिला अध्यक्ष अमर सिंह सैनी, मुरादाबाद के जिला उपाध्यक्ष हुकम सिंह सैनी, मुरादाबाद से सैनी समाज के वरिष्ठ नेता नरसिंह सैनी, छत्रपाल सिंह सैनी एडवोकेट ,सैनी समाज के नेता मास्टर शिवराम सिंह, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष ओमपाल सिंह सैनी ,बिजनौर के राजवीर सिंह सैनी।

महबूब अली बोले, मुस्लिम आबादी बढ़ गई, अब तुम्हारा राज होगा खत्म, बीजेपी ने किया पलटवार

उत्तराखंड से जिला अध्यक्ष सैनी सभा गोपाल सिंह सैनी, विजय सिंह सैनी, महेंद्र सिंह सैनी, और किसान यूनियन के प्रान्त अध्यक्ष धर्मपाल सिंह मास्टर हर्ष रूप सिंह ,जिला सचिव जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा करन सिंह , जय सिंह तहसील अध्यक्ष किसान मोर्चा नत्थू सिंह सैनी, शरीफ नगर से पूर्व प्रधान मोहम्मद इलियास, भारतीय किसान यूनियन भारतीय किसान यूनियन मजदूर किसान यूनियन आदि सभी सभा के अध्यक्ष मौजूद रहे थे l

सभी गांव वालो ने अपनी अपनी बातों को रखा जिसमें मृतक के पिता धर्मपाल सिंह ने कहा कि मुझे अगर इंसाफ नहीं मिला तो मैं अपनी जान दे दूंगा लेकिन मुझे सरकार पर और ईमानदार पुलिस अधिकारियों पर विश्वास है कि वह मेरे साथ इंसाफ करेंगे और मैं प्रशासन से मांग करता हूं कि आरोपी पुलिस कर्मियों को जल्दी से जल्दी गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेजने का काम करें अन्यथा में एस.डी.एम कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना व भूख हड़ताल करूंगा।

UP By Election 2024: सपा ने विधानसभा उपचुनाव के लिए कैंडिडेट किए तय, इनको मिल सकता है टिकट

इस दुख की घड़ी में ग्राम प्रधान केशव सिंह सैनी सुखबीर सिंह सैनी पूर्व ग्राम प्रधान मनोहरी सिंह सैनी अमर सिंह सैनी पूर्व प्रत्याशी अशोक कुमार सैनी समाज के लोगों ने दुख व्यक्त किया और जहां पर मृतक लोकेश को देखा गया था वहां पर जाकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और सभी ने पूरा आश्वासन दिया कि हम मृतक परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे और हर संभव मदद करने का काम करेंगे।

इसी बीच लखनऊ में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के यहां संपर्क किया गया जिन्होंने मंगलवार को सुबह 11:00 बजे मिलने का आश्वासन दिया एक प्रतिनिधिमंडल उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मिलने के लिए लखनऊ के लिए रवाना होगा और पूरी घटना की जानकारी म उपमुख्यमंत्री के द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष रखी जाएगी और सीबीआई जांच की मांग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की जायेगी।

महबूब अली बोले, मुस्लिम आबादी बढ़ गई, अब तुम्हारा राज होगा खत्म, बीजेपी ने किया पलटवार

Bijnor News: बिजनौर में रविवार को समाजवादी पार्टी के संविधान मान स्तंभ स्थापित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संविधान मान स्तंभ का अनावरण पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं अमरोहा विधायक महबूब अली ने किया। इस दौरान मंच से महबूब अली विवादित बातें कहनी शुरू कर दीं।

UP By Election 2024: सपा ने विधानसभा उपचुनाव के लिए कैंडिडेट किए तय, इनको मिल सकता है टिकट

उन्होंने कहा कि मुगलों ने 800 साल राज किया। जब उनका राज नहीं रहा, तो भाजपा का भी नहीं रहेगा। मुसलमानों की आबादी बढ़ रही है। भाजपा की सरकार जाएगी और 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार आएगी। सोमवार को बिजनौर पुलिस ने विधायक महबूब अली और सपा के जिला अध्यक्ष जाकिर हुसैन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।

https://twitter.com/erbmjha/status/1840641903487848458

सपा विधायक महबूब अली का बयान पर पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने प्रतिक्रिया दी उन्होंने कहा कि समजवादी पार्टी के नेता विधायक को समझना चाहिये की मोदी और योगी शेर हैं. शेर अकेले चलते हैं भीड़ में नहीं जनसंख्या बल की धमकी ना दें समजवादी नेता हम भी कमजोर नहीं है समझ जायें वो और उनके नेता।

बीजेपी विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने भी इस बयान पर टिप्पणी की. वीडियो शेयर कर उन्होंने लिखा- हिंदुओं को सपा विधायक महबूब अली की खुली भभकी “मुस्लिम आबादी बढ़ गई,अब तुम्हारा राज खत्म हो जाएगा,2027 में तुम जाओगे, सत्ता में हम आएँगे”

UP By Election 2024: सपा ने विधानसभा उपचुनाव के लिए कैंडिडेट किए तय, इनको मिल सकता है टिकट

UP By Election 2024: सपा ने विधानसभा उपचुनाव के लिए कैंडिडेट किए तय, इनको मिल सकता है टिकटसमाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में होने वाले 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए तैयारी में जुट गई है समाजवादी पार्टी ने संभावित प्रत्याशियों को तैयारी में जुटने के निर्देश दे दिए हैं समाजवादी पार्टी अक्टूबर महीने के आखिरी हफ्ते में चुनाव की तारीख के ऐलान के बाद अपने प्रत्याशियों की आधाकारिक घोषणा कर सकती है।

समाजवादी पार्टी ने जिन 10 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं उनके लिए कमर कसली है करहल विधानसभा सीट अखिलेश यादव के सांसद बनने के बाद खाली हो गई जिस पर पूरे प्रदेश की निगाहें हैं समाजवादी पार्टी करहल विधानसभा सीट से पूर्व सांसद तेज प्रताप सिंह यादव को चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है।

सपा सांसद रुचि वीरा के स्वास्थ्य परिवार कल्याण समिति का सदस्य बनने पर बाटी मिठाई

जबकि अयोध्या स्थित मिल्कीपुर विधानसभा सीट से अजीत कुमार, अंबडेकरनगर स्थित कटेहरी से छाया वर्मा, कुंदरकी से पूर्व विधायक हाजी रिजवान, मीरापुर से पूर्व विधायक कादिर राणा, सीसामऊ से इरफान सोलंकी की पत्नी को चुनाव लड़ाने की संभावना है वहीं खैर में ओम पाल सिंह के नाम की चर्चा है।

इसके अलावा गाजियाबाद, मझवां और फूलपुर सीट के लिए मंथन जारी है। कटेहरी में छाया वर्मा, अंबेडकरनगर से मौजूदा सांसद लालजी वर्मा की बेटी हैं. वहीं मिल्कीपुर से संभावित सपा प्रत्याशी, फैजाबाद के मौजूदा एमपी अवधेश प्रसाद के बेटे हैं।

Moradabad News: सपा सांसद रुचि वीरा के स्वास्थ्य परिवार कल्याण समिति का सदस्य बनने पर बाटी मिठाई

Moradabad News: केंद्र सरकार की ओर से 24 संसदीय समितियों का गठन किया गया है इनमें सपा के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव और राज्यसभा सांसद प्रो. रामगोपाल यादव को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण समिति का अध्यक्ष बनाया गया है।

मुरादाबाद से सपा सांसद कुंवरानी रुचि वीरा को स्वास्थ्य परिवार कल्याण समिति का सदस्य बनाया गया जिससे समर्थको में में खुशी की लहर दौड़ गई शरीफ नगर में सपा नेता युवा समाजसेवी तोहिद ने मिष्ठान वितरण कर खुशी का इजहार किया। इस मौके पर जियाउल सलमानी, मोहम्मद शाहनवाज, मोहम्मद सोहेल, मोहम्मद दानिश, मोहम्मद इमरान, आदि मौजूद रहे।

Moradabad News: सुदेश पाल के निलंबन के बाद विवेक शर्मा ने संभाला ठाकुरद्वारा कोतवाली चार्ज

पंडित अनिल शर्मा

Moradabad News: तरफ दलपत में ट्रैक्टर चालक लोकेश कुमार उर्फ मोनू की मौत के बाद बवाल होने पर प्रभारी निरीक्षक सुदेश पाल सिंह को निलंबित कर दिया गया था।

उनके निलंबन के बाद चार्ज इंस्पेक्टर क्राइम को सौंपा गया था। बीती रात एसएसपी ने मुरादाबाद के प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम थाने से विवेक शर्मा का प्रभारी निरीक्षक थाना ठाकुरद्वारा स्थानांतरण कर दिया था। विवेक शर्मा ने रविवार को कोतवाली पहुंचकर पदभार ग्रहण कर लिया।

ठाकुरद्वारा में लगें गंदगी के ढेर, जीना हुआ दुश्वार, सभासद ने पालिका पर लगाया मनमानी आरोप, प्रदर्शन कर नाला निर्माण की मांग

उन्होंने ज्वाइनिंग के बाद नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण किया। इस बीच तरफ दलपत में पहुंचकर भी हालात का जायजा लिया। ग्रामीणों से बातचीत कर शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने बताया कि अपराध नियंत्रण करना उनकी प्राथमिकता रहेगी।

ठाकुरद्वारा में लगें गंदगी के ढेर, जीना हुआ दुश्वार, सभासद ने पालिका पर लगाया मनमानी आरोप, प्रदर्शन कर नाला निर्माण की मांग

पंडित अनिल शर्मा
Moradabad News:
ठाकुरद्वारा नगर पालिका परिषद नगर के बहेड़ावाला के सभासद के नेतृत्व में मोहल्ले के लोगों ने पालिका के खिलाफ प्रदर्शन कर वार्ड में अनेकों स्थानों पर गंदगी का अंबार लगे होने से संक्रमण बीमारियां के फैलने की आशंका जताते हुए पालिका के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की ।

रविवार को नगर पालिका के सभासद आसिफ सैफी के नेतृत्व में वार्ड 18 निवासी एकत्र हुए । दौरान सभासद ने कहा कि दर्जनों बार वह नाला निर्माण की मांग नगर पालिका से कर चुके हैं लेकिन नगर पालिका द्वारा इस और कोई ध्यान नहीं दिया बाढ़ 18 मैं गंदगी के कारण लोगों का निकलना दुश्वार हो गया है और बीमारी फैलने की आशंका बढ़ गई है जिस पर गुस्सा आए नागरिकों ने नगर पालिका प्रशासन को खरी खोटी सुनाते हुए जमकर नारेबाजी की ।

महिला के साथ रंगरेलियां मना रहा था आभूषण विक्रेता, ग्रामीणों ने घेरा तो जान बचाकर भागा

सभासद व मोहल्ले के लोगों का कहना है कि बीच सड़कों जगह-जगह गंदगी की ढेर लगे हैं गंदगी उसे समय अनुसार नहीं उठाया जा रहा है गंदगी से निकलने वाली बदबू से घरों में रहना भी दुश्वार हो गया है आने जाने वाले लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है साथ ही बारिश होने और पानी की निकाशी ना होने के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

जिसमे सभासद द्वारा पालिका अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी से शिकायत के बावजूद नगर पालिका इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। दरअसल, नगर में कई स्थानों पर पानी की निकाशी न होने के कारण सड़क पर ही गंदगी इकट्ठा हो जाती। मोहल्ले के यासीन सैफी के बताया कि वार्ड में रहने वाले लोगों को संक्रामक बीमारियों के फैलने की आशंका है। लोगों का कहना है कि सड़कों से कूड़ा व गारा न उठाए जाने की शिकायत कई बार कूड़ा उठाने वाले कर्मचारियों से की गई।

Moradabad News: पूर्व BJP MLA संगीत सोम का वीडियो वायरल, हां मैंने अधिकारियों को धमकाया, काम नहीं करेंगे तो जूते से पिटवाऊंगा

, लेकिन कार्रवाई नहीं होती। लोगों ने पालिका से नगर में नियमित सफाई के साथ-साथ उचित तरीके से गंदगी उठाये जाने की मांग की है। इस दौरान अकील सैफ़ी,ज़ाकिर अंसारी,शमशाद हुसैन , शमशेर अहमद,शमशुद्दीन पहलवान,शमशुद्दीन,रियासत, रिफ़ाक़त, शानू ,छिद्दा हाजी , मोहम्मद नबी ,तफसील अहमद, वकील अहमद सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Moradabad News: महिला के साथ रंगरेलियां मना रहा था आभूषण विक्रेता, ग्रामीणों ने घेरा तो जान बचाकर भागा

पंडित अनिल शर्मा
Moradabad News:
ठाकुरद्वारा मुरादाबाद हाईवे पर स्थित कोतवाली क्षेत्र के गांव का आभूषण विक्रेता इसी रोड पर स्थित डिलारी थाना क्षेत्र के एक गांव में ज्वेलरी की शॉप चलाता है। शनिवार की देर रात ग्रामीणों ने उसे एक महिला के साथ रंगरेलियां मनाते हुए पकड़ लिया। मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ एकत्र हो गई। प्रभावशाली लोगों ने महिला पर दबाव बनाते हुए पंचायत कर मामला रफा दफा कर दिया।

पूर्व BJP MLA संगीत सोम का वीडियो वायरल, हां मैंने अधिकारियों को धमकाया, काम नहीं करेंगे तो जूते से पिटवाऊंगा

ठाकुरद्वारा मुरादाबाद हाईवे पर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में आभूषण विक्रेता और एक महिला के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था शनिवार की देर रात आभूषण विक्रेता अपनी दुकान के निकट रहने वाली महिला के घर पहुंच गया दोनों कमरे में बंद होकर रंगरेलियां बनाने लगे । परिवार के लोगों को शक होने पर वीडियो बनाते हुए शोर मचा दिया । तो काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच कर हंगामा शुरू कर दिया ।

जिस पर परिजनों पर ग्रामीणों ने महिला और आभूषण विक्रेता का जबरदस्त विरोध शुरू कर दिया । मौके की नजाकत को समझते हुए आभूषण विक्रेता भीड़ को चकमा देकर फरार हो गया ग्रामीणों का कहना था कि इन्हीं हरकतों के देखे उक्त महिला को गांव छोड़ना पड़ गया था वह डिलारी थाना क्षेत्र के गांव में पहुंच कर रहने लगी।

आभूषण विक्रेता भी इस गांव में पहुंच गया और वहां ज्वेलरी की दुकान खोल ली। दोनों के प्यार के चर्चे आम हो गए। लेकिन शनिवार की रात दोनों ने सभी हदें पार कर दी। शनिवार की रात दोनों एक कमरे में बंद पाए गए तो हंगामा खड़ा हो गया। बताते हैं कि कुछ लोगों ने उनकी रंगरेलियां मनाते हुए वीडियो क्लिप बना ली।

ठाकुरद्वारा में ढोंगी बाबाओ ने भीख मांगने के दौरान तंत्र-मंत्र कर महिला 1100 रुपये ठगे,लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा

ग्रामीणों ने वीडियो क्लिप वायरल करने की धमकी दी तो आभूषण विक्रेता दुकान में ताला लटका कर फरार हो गया। मामला प्रभावशाली लोगों के बीच पहुंचा तो उन्होंने पंचायत कर महिला पर दबाव बना लिया कि वह डिलारी थाना पुलिस को घटना की कोई जानकारी नही दी गयी । जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है ।