Moradabad News: जिला खनन अधिकारी के लिए ली रिश्वत, कोर्ट ने संविदा कर्मी बाबू को भेजा जेल

Moradabad News: जिला खनन अधिकारी राहुल सिंह के लिए 20 हजार रुपये रिश्वत लेने वाले संविदा कर्मी बाबू शाहरुख पाशा को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने शुक्रवार की दोपहर बरेली कोर्ट में पेश किया जहां से आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

जनपद मुरादाबाद के गांव बुजपुर आशा निवासी मो. रफी की शिकायत पर बृहस्पतिवार की दोपहर कचहरी स्थित जिला खनन अधिकारी कार्यालय में छापा मारकर संविदा बाबू शाहरुख पाशा को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा था। मो. रफी ने जिला खनन अधिकारी राहुल सिंह से संपर्क किया तो उन्होंने तीन लाख रुपये रिश्वत मांगी थी।

जिला खनन अधिकारी ने संविदा पर तैनात बाबू शाहरुख पाशा को रकम देने को कहा था। एंटी करप्शन ब्यूरो के इंस्पेक्टर की तहरीर पर सिविल लाइंस थाने में बाबू और जिला खनन अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया था।

इंस्पेक्टर नवल मारवाह का कहना है कि शुक्रवार को अमरोहा के खईया माफी निवासी शाहरुख पाशा को बरेली कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन के लिए जेल भेज दिया गया।

घूस लेने में गिरफ्तार जिला खनन के कार्यालय के संविदा कर्मी के मामले में डीएम ने रिपोर्ट शासन को भेज दी है। डीएम का कहना है कि शासन और खनन विभाग के उच्चाधिकारियों के स्तर से कार्रवाई की जाएगी।

Moradabad News: SDM और ASP ने पटाखे की दुकानों व गोदाम का किया निरीक्षण, दुर्घटना से बचने के दिशा निर्देश दिए

पंडित अनिल शर्मा
Moradabad News:
दीपावाली पर्व पर सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस प्रशासनिक अफसरों ने आतिशबाजी गोदामों का निरीक्षण किया। उनके प्रमाण पत्रों की जांच कर दुर्घटना से बचाव संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह, एएसपी अमरिंद्र ंिसह और प्रभारी निरीक्षक विवेक शर्मा ने शुक्रवार को ग्राम रामनगर खागूवाला में नरेश चौधरी के आतिशबाजी गोदाम का निरीक्षण किया। उनके लाइसेंस का नवीनीकरण और स्टाक का मुआयना करने के साथ आवश्यक मानक भी चेक किए।

इस बीच जमनावाला में सलीम अहमद का भी लाइसेंस और गोदाम का निरीक्षण किया। फरीद नगर में साबिर हुसैन के गोदाम और आतिशबाजी लाइसेंस के साथ गोदाम का निरीक्षण किया। एसडीएम प्रीति ंिसह ने बताया कि दीपावली को लेकर नियमित निरीक्षण किया गया है।

भाई ने दिया धोका, बना डाला लाखो का कर्जदार, ऐसे हुआ खुलासा, डिप्टी एसपी से लगाई न्याय की गुहार

आतिशबाजी के अवैध भंडारण पर निगाह रखी जा रही है। अवैध रूप से आतिशबाजी का कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। आबादी के अंदर आतिशबाजी का भंडारण और बिक्री प्रतिबंधित है।

Moradabad News: भाई ने दिया धोका, बना डाला लाखो का कर्जदार, ऐसे हुआ खुलासा, डिप्टी एसपी से लगाई न्याय की गुहार

पंडित अनिल शर्मा
Moradabad News
: बड़े भाई ने छोटे भाई की भूमि पर फर्जी तरीके से बैंक से लोन ले लिया पता चलने पर जब भाई से शिकायत की तो वह मारपीट पर उतर हो गया । पीड़ित ने डिप्टी एसपी को शिकायती पत्र देकर कानूनी कार्यवाही की मांग की।

जनपद मुरादाबाद के गांव गंझेड़ा आलम निवासी रघुवीर सैनी पुत्र स्व कल्लू सैनी ने डिप्टी एसपी अमरिंदर सिंह को शिकायत पत्र देते हुए कहा कि उसके बड़े भाई खेम सिंह ने धोखाधाड़ी एवं चार सौ बीसी करके सन् 2018 में प्रार्थी के पिता को ले जाकर पंजाव नेशनल बैंक शाखा ठाकुरद्वारा से 2 लाख रूपये का लोन ले लिया जो अब ब्याज सहित 255000/- रूपये का हो गया है। प्रार्थी के पिता की मृत्यु करीव 10 माह पूर्व हो चुकी है।

मुस्लिम समुदाय के खिलाफ भड़काऊ पोस्ट करने वाला युवक गिरफ्तार, गांव में पुलिस तैनात

22.सितंबर को पंजाव नैशनल बैंक शाखा ठाकुरद्वारा से 4 व्यक्ति पीड़ित घर पर गये । और उन्होंने कहा कि तुम्हारी जमीन पर सन् 2018 से लोन है तुमने अभी तक लोन क्यों नहीं जमा किया है पीड़ित ने कहा कि मैंने कोई लोन नहीं लिया । तव उन्होनें उक्त लोन के कागज पीड़ित को दिखाये जिसमें पीड़ित के बड़े भाई खेम सिंह ने अपने साढू ग्राम लौगी खुर्द व अन्य गवाह के सामने लोन लिया है। पीड़ित ने अपने बडे भाई खेम सिंह से उक्त लोन के बारे में पूछा तो बड़े भाई आग बबूला होकर मारपीट करने के लिए उतारू हो गए।

कहा कि मैं लोन लिया है लेकिन मैं जमा नहीं करूंगा।पीड़ित ने चार सौ बीसी करने का आरोप लगाते हुए डिप्टी एसपी अमरिंदर सिंह को शिकायत पत्र देकर लोन जमा कराने व बड़े भाई के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की है।

Moradabad News: मुस्लिम समुदाय के खिलाफ भड़काऊ पोस्ट करने वाला युवक गिरफ्तार, गांव में पुलिस तैनात

पंडित अनिल शर्मा
Moradabad News:
जनपद मुरादाबाद के गांव रामनगर खागूवाला में इंस्टाग्राम पर समुदाय विशेष को लेकर भड़काऊ पोस्ट करने पर रातभर गांव में हंगामा रहा। पहले समुदाय विशेष के लोगों ने कार्रवाई की मांग कर नारेबाजी की। बाद में पुलिस फोर्स ने सभी को घरों में खदेड़कर पैदल गश्त किया। इसके साथ आरोपित युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर गिरफतार कर लिया।

कोतवाली के ग्राम रामनगर खागूवाला निवासी लव यादव ने इंस्टाग्राम पर समुदाय विशेष के लिए धमकी भरा पोस्ट सोशल मीडिया पर किया था। इस पोस्ट के बाद रामनगर खागूवाला ही नहीं आसपास के गांवों के लोग भी भड़क गए। पहले तो कोतवाली पहुंचकर हंगामा किया।

PMAY के लिए मोबाइल से करें आवेदन, करें घर का सपना पूरा

इसके बाद गांव में भी बस स्टैंड पर भीड जमा हो गई। लोग नारेबाजी करने लगे। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस एलर्ट हो गई। पुलिस ने गांव पहंुचकर गश्त किया। कार्रवाई का आश्वासन देकर सड़कों से लोगों को घरों में भेज दिया। रामनगर खागूवाला बस स्टैंड की दुकानों को भी पुलिस ने बंद करवा दिया।

धर्मस्थलों से पुलिस ने घरों में रहने की घोषणा कराई। रातभर पुलिस फोर्स गांव की गलियों में गश्त करती रही। इस बीच फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी गांव में तैनात रही। कोतवाल विवेक शर्मा ने बताया कि आरोपित युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफतार कर लिया है। गांव में पूरी तरह शांति है।

ठाकुरद्वारा जसपुर मार्ग पर दर्दनाक हादसे: चादरपोशी के लिए जा रहे कालू सैयद, टेंपू और पिकअप पलटी, महिला बच्चे सहित दो दर्जन घायल

पंडित अनिल शर्मा
Moradabad News:
उत्तराखंड के जसपुर के गांव पतरामपुर में स्थित कालू सय्यद की मजार पर चादर पोशी करने जाते समय ठाकुरद्वारा जसपुर मार्ग पर स्थित तरफ दलपतपुर के निकट अचानक टेंपो असंतुलित होकर सड़क की खाई में पलट गया जिसमें महिला बच्चे सहित 11 लोग घायल हो गए घायलों को उपचार के लिए तत्काल सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।

भोजपुर के अलग-अलग मोहल्ले के निवासी गुरुवार को उत्तराखंड के जसपुर स्थित पतरामपुर में स्थित कालू सैयद की मजार पर चादर पोषी करने जा रहे थे । अचानक टेंपो का चालक अपना संतुलन खो बैठा टेंपो असंतुलित हो खाई में पलट गया जिसमे सलीम पत्नी इरफान ,अकिला पत्नी याकूब, इकराह पत्नी अंसार ,माही पुत्रीअंसार,आसमा पत्नी शब्बीर, मुसरत जहां पत्नी राकिव ,

सानिया पुत्री रशीद प्रवीण जहांपत्नी अली जान , तालिब हुसैन , परवीन जहां पत्नी अली राजा को घायल अवस्था में उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया चिकित्सालय प्राथमिक उपचार किया घायलों में दो लोगों को हड्डी में फैक्चर पाया गया जिन्हें हायर सेंटर रेफर ।

1 किलोमीटर के बाद फिर हुआ दूसरा हादसा

जायरिनो से भरी पिकअप अनियंत्रित हो सड़क किनारे पेड़ से टकराकर पलट गई जिसमें महिला बच्चों सहित 10 लोग घायल हो गए घायलों को उपचार के लिए तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठाकुरद्वारा में भर्ती कराया गया गुरुवार को भोजपुर निवासी महिला व बच्चों सहित पीकप वाहन से उत्तराखंड के जसपुर स्थित कालू सईद की मजार पर चादरपोशी करने जा रहे थे।

ठाकुरद्वारा जसपुर मार्ग पर स्थित तालमपुर गांव के निकट अचानक पिकअप चालक के सामने स्कूटी सवार आ गया । उसे बचाने के चक्कर में पिकअप का चालक अपना संतुलन खो बैठा । पिकअप सड़क के किनारे खाई में खड़े पेड़ से टकराकर पलट गई । जिसमें बच्चे महिला सहित करीब 10 लोग घायल हो गये ।

घायलो की चीख पुकार पर आसपास के लोगों ने घटना स्थल पर पहुंचकर पालटी पिकअप को सीधा कर एक कर से उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जिसमें भोजपुरी निवासी 70 वर्षीय जमीलापत्नी सईद अहमद, भोजपुरी निवासी मुनाजिर का 3 वर्षीय बेटा सुमार खान व12 वर्षीय बेटा समीर पत्नी इमारत जहां व नन्हे व आठ माह का बेटा घायल हो गया । घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया ।

जिसमें कुछ लोगों के मामूली छोटे हैं जिन्हें कर के बाद तत्काल घर भेजदिया गया । बताया जाता है कि पिकअप में करीब छोटे बड़े 15 लोग बैठे थे उत्तराखंड के जसपुर स्थित कालू सईद की मजार पर जाते वक्त यह हादसा हुआ । सभी की हालत सामान्य बताई जा रही है ।

Moradabad News: सोशल मीडिया पर मुस्लिम समुदाय के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग, लोग पहुंचे कोतवाली

पंडित अनिल शर्मा

Moradabad News: मुस्लिम समाज के खिलाफ अभद्र टिप्पणी पर लोगों ने पहले आरोपित के घर जाकर समझाया। उसके धमकी देने पर कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी है। पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

जनपद मुरादाबाद के ग्राम रामनगर खागूवाला में दर्जनभर ग्रामीणों ने कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी है। इसमें कहा कि गांव के लव यादव ने सोशल मीडिया पर एक स्टेटस लगाया है। इसमें उसने सभी मुस्लिम समुदाय को लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग किया है। उनको जान से मारने की धमकी दी है।

ठाकुरद्वारा में स्वास्थ्य विभाग की अवैध लैब और अस्पताल में छापेमारी

ग्रामीणों ने उसके घर पर जाकर समझाने का प्रयास किया और पोस्ट हटाने के लिए कहा तो उसने सभी को जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। इसमें अब्दुल्लाह, साहिल, सुहेल, जीशान, सलमान, सलीम अहमद, रिजवान, अनस, शौकत, अशरफ, मोबीन, शादाब, उस्मान, नसीम अहमद, वसीम अहमद, सरफराज आदि के हस्ताक्षर हैं।

Moradabad News: ठाकुरद्वारा में स्वास्थ्य विभाग की अवैध लैब और अस्पताल में छापेमारी

पंडित अनिल शर्मा
Moradabad News:
जिलाधिकारी के निदेश पर चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अवैध रूप से संचालित निजी अवैध अस्पतालों व पैथोलॉजी लैबो छापेमारी की। अभियान के दौरान नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक/ नोडल अधिकारी डॉक्टर राजपाल के नेतृत्व में बृहस्पतिवार को चलाया जा रहा।

BJP जिला अध्यक्ष ने मृतक के परिजनों को दी सांत्वना, पिता ने की हत्या के आरोपियों को फांसी दिलाए जाने की की मांग

अभियान में नगर के मोहल्ला ताली में अवैध रूप से चल रहे पैथोलॉजी लैब पर छापेमारी की गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इस दौरान स्वास्तिक पैथोलॉजी लैब को अनियमिता के चलते सील किया गया । वही लैब का मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में पंजीकृत नही था । साथ ही कोई चिकित्सक व प्रशिक्षित स्टाफ उपलब्ध नही होने पर उसके खिलाफ सील की कार्यवाही की गई हैं।

Moradabad News: BJP जिला अध्यक्ष ने मृतक के परिजनों को दी सांत्वना, पिता ने की हत्या के आरोपियों को फांसी दिलाए जाने की की मांग

पंडित अनिल शर्मा
Moradabad News:
भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष आकाश पाल ने तरफ दलपतपुर में पहुंच कर लोकेश सैनी उर्फ मोनू सैनी की की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए मृतक के पिता में माता भाईअन्य परिजनों को संतना देते हुए हर संभव सहायता पर न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।

मंगलवार को भाजपा के जिला अध्यक्ष आकाश पाल ने मृतक के पिता धर्मपाल सिंह से मिलकर उन्हें आश्वासन दिया कि परिवार को उचित आर्थिक सहायता दिलाई जाएगी । उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि ग्रामीणों के विरुद्ध कोई पुलिस द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं होने दी जाएगी।

इस संबंध में जिला अध्यक्ष ने बताया कि उनकी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तथा जिलाधिकारी मुरादाबाद से फोन पर वार्ता हो चुकी है मृतक के पिता ने जिला अध्यक्ष से मांग की मेरे पुत्र की हत्या में शामिल पुलिस कर्मियों को फांसी की सजा दी जाए । तथा यह मुकदमा फास्ट्रेक कोर्ट में चलाया जाए मृतक के पिता ने आरोप लगाया मेरे पुत्र के दूसरे स्थान पर हत्या करके उसे ट्रैक्टर के नीचे दिखाकर षड्यंत्र किया गया।

Navratri 2024: मां शैलपुत्री की पूजा विधि, मनोकामना पूरी करें

भाजपा जिला अध्यक्ष के साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता ठाकुर अजय प्रताप सिंह, ब्लॉक प्रमुख पति डॉक्टर वीर सिंह सैनी, विधानसभा मीडिया प्रभारी कमलेश कुमार ,नगर मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पाल, मुकेश चौधरी ,नागेंद्र लंबा, जिला उपाध्यक्ष डॉ ओमपाल सैनी, विश्व हिंदू परिषद के विधिक जिला प्रमुख साजन शर्मा एडवोकेट, पंकज सिंह, देवेंद्र सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Moradabad News: मृतक लोकेश के पिता और भाई के पुलिस ने दर्ज किये बयान,घटना के समय की आवाजाही भी देखेगी पुलिस

पंडित अनिल शर्मा
Moradabad News:
जनपद मुरादाबाद के गांव तरफदलतप निवासी टैक्टर चालक लोकेश कुमार उर्फ मोनू का शव शुक्रवार की सुबह ग्राम राघूवाला के जंगल में पड़ा मिला था। उसके शरीर पर बंद टैक्टर का पिछला पहिया चढा था। ग्रामीणों ने सीसीटीवी फुटैज के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस पर हत्या का आरोप लगाकर पुलिस के साथ मारपीट की थी। इसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।

उच्चाधिकारियों के आदेश पर मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पुलिसकर्मी अनीस, नरेश समेत दो अज्ञात सिपाहियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया था। घटना के बाद से पुलिस गांव में मृतक के पिता समेत परिजनों के बयान दर्ज करने जा रही थी।

शरीफ नगर में आबादी के अंदर डाला जा रहा कूड़ा, फैली बीमारीCM योगी से शिकायत

लेकिन तीजा और ग्रामीणों की भीड़ के चलते परिजनों ने बयान दर्ज नहीं कराए थे। मंगलवार को मृतक लोकेश कुमार के पिता धर्मपाल सिंह ग्रामीणों के साथ पोस्टमार्टम रिपोर्ट लेने कोतवाली पहुंचे ,तो कोतवाल विवेक शर्मा और इंस्पेक्टर क्राइम संजय कुमार शुक्ल ने पिता धर्मपाल और मृतक के भाई उमेश कुमार उर्फ लक्की से बयान दर्ज कराने के लिए कहा। उन्होंने बाकी ग्रामीणों को कक्ष से बाहर भेजकर पिता धर्मपाल सिंह के बयान दर्ज किए।

उन्होंने आज भी घटना के दिन वाला ही बयान दोहराया। उन्होंने बताया कि लोकेश कुमार उर्फ मोनू रात में खेत से पापुलर की लकड़ी भरने की बात कहकर टैक्टर टाली लेकर घर से निकला था। उसके बाद तड़के में परिवार के सदस्य भी पैदल खेत पर जाने लगे।

रोड से उतरकर राघूवाला नहर की पटरी पर उतरे तो सामने से पुलिस की स्कार्पियो आती दिखाई दी। उन्होंने पुलिस कर्मियों से पूछा कि कहा से आ रहे हो तो पुलिस वालों ने बताया कि मोनू नाम के व्यक्ति की टैक्टर टाली का पीछा कर रहे थे। इसके बाद पुलिस की स्कार्पियो चली गई और वह आगे बढ़ गए।

मोनू के नहीं मिलने पर स्वजनों ने खेतों में तलाश की तो राघूवाला के रकबे में होराम सिंह के खेत में मोनू का शव मिला। उसके शरीर पर टैक्टर का पिछला पहियां चढ़ा था। टैक्टर का इंजन बंद था।

Moradabad News: ठाकुरद्वारा में लैब सहित चार अस्पताल सील, अस्पताल को छोड़कर भागे डाक्टर, मचा हड़कंप

घटना के समय की आवाजाही भी देखेगी पुलिस, कितने वाहन रोड से गुजरे

पुलिस ने तरफ दलपतपुर निवासी मृतक लोकेश कुमार उर्फ मोनू हत्याकांड की विवेचना के लिए साक्ष्य जुटाने के लिए उत्तराखंड के थाना जसपुर-ठाकुरद्वारा मार्ग पर स्थित सन्यासीवाला व थाना ठाकुरद्वारा क्षेत्र के गांव राघूवाला , मलपुरा लक्ष्मीपुर इसी के साथ ठाकुरद्वारा जसपुर मार्ग पर स्थित मस्तलीपुर मैं थाना जसपुर के गांव तालमपुर में पहुंच कर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटैज निकाली।

इसके आधार पर पुलिस और टैक्टर चालक मोनू और पुलिस स्कार्पियो की लोकेशन व साक्ष्य का पता लगाने के प्रयास शुरू कर दिए है। सीसीटीवी फुटैज को देखकर पुलिस मोनू के टैक्टर लेकर गुजरने का समय और अन्य वाहनों की की आवाजाही भी देखेगी। घटना के समय कितने वाहन रोड से गुजरे।

Moradabad News: कुलदीप चौहान बने राष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष

पंडित अनिल शर्मा
Moradabad News:
थाना डिलारी क्षेत्र के गांव आलमपुर चौहान निवासी कुलदीप सिंह चौहान को राष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा भारत के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष कुमार देवेंद्र सिंह राणा ने उन्हें जनपद मुरादाबाद का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया है।

आशा व्यक्त की है कि संगठन द्वारा जो भी दायित्व सोप जाएगा उसे आप ईमानदारी से निर्वाह करेंगे और संगठन कार्यकारिणी का दो माह में विस्तार कर सूचित करें । कुलदीप सिंह चौहान के जिला अध्यक्ष बनने की सूचना पर धर्मवीर सिंह डिग्री कॉलेज के डायरेक्टर गौरव राजपूत, योगेंद्र चौहान, बार एसोसिएशन ठाकुर द्वारा के पूर्व अध्यक्ष प्रमोद कुमार गहलोत, मनोज चौहान, डॉ दीपक चौहान, अक्षय चौहान ने उनके आवश्यक पर पहुंचकर शुभकामनाएं पर बधाई दी।