Moradabad News: सुरजन नगर में स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी, नहीं मिले डॉक्टर, अस्पताल सील

पंडित अनिल शर्मा
Moradabad News:
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ए-वन हॉस्पिटल में छापेमारी की। एक मरीज का किडनी में स्टोन बाहर निकालने के लिए भी सर्जरी की गई थी, लेकिन मौके पर कोई सर्जन एवं एनेस्थेटिक उपस्थित नहीं था। हॉस्पिटल का लाइसेंस भी नहीं है। हॉस्पिटल को सील कर दिया गया है। प्राथमिकी दर्ज कराने को तहरीर दी गई है।


चिकित्साधीक्षक डा. राजपाल के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बुधवार को सुरजन नगर में ईदगाह के पास से ए-वन हॉस्पिटल के नाम से संचालित अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया। चिकित्साधीक्षक ने बताया कि अस्पताल में बनी ओटी में एक पुरुष मरीज का गुर्दे में पथरी का आपरेशन किया गया था, लेकिन अस्पताल में कोई सर्जन और एनेस्थेटिक मौजूद नहीं था।

अस्पताल में मौजूद व्यक्ति कोई लाइसेंस भी नहीं दिखा पाया। उसके पास बीएनवाई का प्रमाणपत्र था, जोकि एलोपैथिक उपचार के लिए नहीं है। अस्पताल को सील कर मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। अवैध रूप से संचालित अस्पताल संचालकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए तहरीर दी गई है।

Moradabad News: मुरादाबाद – काशीपुर मार्ग पर दर्दनाक हादसा, मां बेटे की मौत, दो घायल

Moradabad News: काशीपुर मुरादाबाद मार्ग पर तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने विपरीत दिशा से आ रहे दो, बाइक सवारों को के साथ टक्कर मार दी हादसे में बाइक सवार मां-वेटे की मौके पर मौत हो गई। दूसरी बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बस चालक बस को छोड़ कर फरार हो गया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबूलेंस की मदद से सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचाया ।

मामला जनपद मुरादाबाद के डीलारी थाना क्षेत्र के श्योदासपुर गांव का है शनिवार को लगभग चार बजे ठाकुरद्वारा से मुरादाबाद की ओर जा रही तेज रफ्तार प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा से आ रहे, बाइक सवारों को टक्कर मार दी। घटना में मौके पर अजीत उम्र 22 बर्ष पुत्र राजपाल व इसकी मां प्रकाशो उम्र 55 वर्ष पत्नी राजपाल निवासी हंसूपुरा थाना डिलारी की मौके पर ही मौत हो गई।

दूसरी बाइक पर सवार जावेद पुत्र गफ्फार निवासी हंसूपुरा थाना डिलारी, व फरमान पुत्र अख्लाक निवासी सिकारपुर थाना स्वार जनपद रामपुर घायल हो गए । घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डिलारी लाया गया । वहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के उपरांत जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया ।

TMU कल्चरल फेस्ट: गीत, संगीत और नृत्य से सराबोर, भारत की विरासत का उत्सव

Edited By: A K. Ashq, Nov 01, 2024, Moradabad:

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर साइंस की ओर से कल्चरल फेस्ट में स्टुडेंट्स ने हिंदुस्तानी संस्कृति को जीवंत कर दिया। महोत्सव में केरल, आंध्र, तेलंगाना, बिहार, असम, अरुणाचल, बंगाल, उत्तराखंड आदि राज्यों की विभिन्न संस्कृति के रंगों की प्रस्तुति अविस्मरणीय रही। फेस्ट के दौरान ऑडिटोरियम अभिनय, गीत-संगीत, नृत्य से सराबोर रहा।

इससे पूर्व मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके सांस्कृतिक महोत्सव का ऑडी में शुभारम्भ हुआ। इस मौके पर वीसी प्रो. वीके जैन बतौर मुख्य अतिथि, एग्रीक्लचर के डीन प्रो. पीके जैन आदि की उल्लेखनीय मौजूदगी रही। केरल के छात्रों- अजमी, शिवा, श्रीदेवी, वर्षा, आदित्या, अनश्वरा, अर्चना ने अच्युतन कोचुमुकिल वर्नान गीत पर कैकोट्टूकली नृत्य से फेस्ट का शंखनाद किया।


स्टुडेंट्स अश्वनी शर्मा, निशांत शेखर और आयुष मिश्रा ने मुस्कुराने की वजह तुम हो… की प्रस्तुति से मन प्रफुल्लित कर दिया। तेलगू गीत- पेढ़ा पुली…पर एन. लक्ष्मी और आर. विजय के डांस ने न केवल तालियां बटोरीं, बल्कि दक्षिण भारत की संस्कृति के दर्शन भी कराए। छात्राओं अनुष्का, श्रेया, श्रुति, अंकिता, निकिता की टोली ने मेरे डोलना गीत… पर भारतीय शास्त्रीय नृत्य की प्रस्तुति से खूब वाहवाही लूटी। स्टुडेंट्स अमृत अरोरा और प्रतिचि ने शिव तांडव की प्रस्तुति देकर माहौल को भक्तिमय कर दिया।

छात्रा शिवानी, अंकिता, शुब्रा, श्रुति ने गरबा की जबर्दस्त प्रस्तुति दी। वैष्णवी तोमर, कोमल कुमारी, अदिति झा, आकांक्षा, प्रतिभा, स्नेहा श्रीवास्त, राधिका ने ओल्हा मेई पटोला.. पर हरियाणवी नृत्य प्रस्तुति करके मेहमानों और साथी छात्रों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

बिहार के स्टुडेंट्स- विश्वजीत कुमार, दर्शन जैन, विकास पाण्डेय, मनीष कुमार, सिमरन सिंह, गौरव सिंह, अनुश्री, आशी, प्रतिचि, अश्वनी, अनन्या, अनुप्रेक्षा, कनक, आर्यन आदि ने जानी ना छठ के त्यौहार…, कांच ही बांस के बहंगिया… पर बिहार की संस्कृति और छठ के महत्व को संजीदगी से प्रस्तुत किया। इस प्रस्तुति से घर से दूर रह रहे लोग अपने घर, गांव और शहर की यादों में खोए नज़र आए। सुजल सरकार, प्रियंका कोरंगा, हीया दास, पलक पाल, तादर जिनम ने रूपसा रमोती.. पर कुमाऊँनी नृत्य के जरिए उत्तराखंड कल्चर की याद दिलाई।

सांस्कृतिक समारोह में फैकल्टीज़- डॉ. गणेश दत्त भट्ट, डॉ. महेश, डॉ. अनिल कुमार चौधरी, डॉ. सच्चिदानंद, डॉ. नेहा, सुश्री कुसुम फर्सवान, डॉ. मनदीप रावत के संग-संग कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। संचालन स्टुडेंट्स- उत्कर्ष राज, कनक कुमारी, नंदना टी. प्रसाद और हर्ष चौधरी ने किया।

दीपावली की खुशियां मातम मे बदली,घर जा रहे 6 लोगों की सड़क हादसे में मौत

 बदायूं में दीपावली मनाने घर जा रहे 6 लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई है। ऑटो में 6 लोग से अपने घर जा रहे थे इसलिए बीच दिल्ली-बदायूं हाइवे पर मुजरिया थाने के पास एक मैक्स गाड़ी से ऑटो की टक्कर हो गई। इससे ऑटो में सवार 6 लोगों की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सभी लोग नोएडा से दीवाली मनाने अपने घर जा रहे थे। पुलिस अभी तक मरने वालों की पहचान नहीं कर पाई है।

हादसे में पांच लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक हादसा गुरुवार की सुबह करीब सात बजे हुआ। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई।

रिपोर्ट के मुताबिक टेंपो में सवार लोग नोएडा में काम करते थे। ये सभी लोग दीपावली मनाने के लिए टेंपो बुक घर जा रहे थे। गुरुवार की सुबह इनका टेंपो मुजरिया गांव के पास पहुंचा। इसी दौरान हाइवे पर गलत दिशा से ट्रैक्टर आ रहा था, जिससे टेंपो टकरा गया। वहीं पीछे से आ रही कार भी डिवाइडर से टकरा गई।

टेंपो और ट्रैक्टर की टक्कर में ऑटो के परखच्चे उड़ गए। चीख पुकार मचने पर आसपास के लोग जुटे और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एबुंलेंस से सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया। मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल है।

रिपोर्ट के मुताबिक एक मृतक की पहचान थाना उझानी के मिर्जापुर गांव निवासी अतुल के रूप में हुई है। पुलिस अन्य मृतकों की शिनाख्त का प्रयास कर रही है। पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया है। चालक फरार है।

UP By Election: कुंदरकी में पांच पर्चे निरस्त, 14 प्रत्याशी मैदान में चुनाव प्रचार हुआ तेज

मुरादाबाद जिले की कुंदरकी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में सोमवार को जांच के दौरान पांच पर्चे निरस्त कर दिए गए। अब भाजपा, सपा और बसपा सहित 14 प्रत्याशी ही मैदान में हैं। 13 नवंबर को मतदान होगा। नामांकन के दौरान 19 लोगों ने 23 पर्चे दाखिल किए थे।

डीएम अनुज सिंह के नेतृत्व में एक टीम ने सोमवार को 19 नामांकनपत्रों की जांच की। जांच के बाद वंचित समाज इंसाफ पार्टी के प्रत्याशी शीशपाल, निर्दलीय प्रत्याशी सुनील कश्यप, विशेष कुमार, सुंदर सिंह और तिलक राज का नामांकन अलग-अलग कमियों के कारण निरस्त कर दिया गया।

राष्ट्रीय दलों में बसपा के प्रत्याशी रफतउल्ला, भाजपा के रामवीर, सपा के मोहम्मद रिजवान के पर्चे सही पाए गए हैं। इसी प्रकार आजाद समाज पार्टी कांशीराम से चांदबाबू, एआईएमएआईएम के मो. वारिस, मिहिर भोज समाज पार्टी के साजेब, निर्दलीय मोहम्मद उवैश पुत्र मो. रिजवान, मो. उवैश पुत्र हनीफ, जयवीर सिंह, ब्रजानंद, मसरूर, रिजवान अली और शौकीन के पर्चे जांच में सही पाए गए हैं।

भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह के भाई जयवीर सिंह और सपा प्रत्याशी मो. रिजवान के बेटे उवैश के पर्चे जांच में सही पाए गए। संभावना है कि नाम वापसी के दिन दोनों ही अपना नाम वापस ले लेंगे। जांच के दौरान प्रत्याशियों के प्रतिनिधि दोपहर तीन बजे तक कलक्ट्रेट में डटे रहे। जांच की फाइनल सूची बाहर आने पर लोगों ने राहत की सांस ली। सपा प्रत्याशी मो. रिजवान भी कलक्ट्रेट में घूमते नजर आए।

योगी सरकार का कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट, ख़ुशी की लहर

UP Government Diwali Gift: उत्तर प्रदेश  सरकार ने प्रदेशवासियों केा दिवाली का बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने एक नवंबर को दिवाली की छुट्टी घोषित कर दी है। आदेशानुसार एक नवंबर को छुट्टी रहेगी।

सभी सरकारी दफ्तर और सभी माध्यमिक स्कूल बंद रहेंगे। इस घोषणा को सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ा तोहफा माना जा रहा है। वहीं इस घोषणा से लोगों में खुशी की लहर है, क्योंकि अब प्रदेश में 31 अक्टूबर और एक नवंबर 2 दिन की छुट्टी हो गई है। वहीं अब सरकारी काम सीधे सोमवार को कराए जा सकेंगे।

Up Government Diwali Gift: एक दिन स्कूल खुलने से हो रही थी परेशानी

बता दें कि अब से पहले प्रदेश में सिर्फ 30 और 31 अक्टूबर को ही छुट्टी थी। 30 अक्तूबर से 3 नवंबर तक प्राइमरी पाठशालाओं में नरक चर्तुदशी, दीपावली, गोवर्धन पूजा, भैया दूज की छुट्टी है। माध्यमिक विद्यालयों में 30-31 अक्तूबर को छुट्टी है, लेकिन एक नवंबर को स्कूल खुलने से नाराजगी थी, क्योंकि 2 नवंबर को फिर से छुट्टी थी। इस वजह से सरकारी कर्मचारी कोई प्लान नहीं बना पा रहे थे। छात्रों को एक दिन के लिए स्कूल भेजने के कारण अभिभावक भी परेशान थे। एक दिन की छुट्टी सभी कर नहीं सकते थे, इसलिए सरकार ने एक नवंबर की छुट्टी करने की मांग की जा रही थी, जो आज पूरी हो गई।

Up Government Diwali Gift: अब लगातार 4 दिन की छुट़्टी

बता दें कि उत्तराखंड की पुष्कर धामी सरकार की तर्ज पर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने एक नवंबर की छुट्टी करने का ऐलान किया है। अब प्रदेशवासियों को 4 दिन की लगातार छुट्टी मिल गई। 31 अक्टूबर को गुरुवार, एक नवंबर को शुक्रवार, 2 नवंबर को शनिवार, 3 नवंबर को रविवार की छुट्टी रहेगी। मुख्यमंत्री ने छुट्टी का ऐलान करते हुए कहा कि एक दिन की छुट्टी न होने से काफी परेशानी उठानी पड़ती। त्योहारों का मजा भी किरकिरा होता। इसलिए सरकार ने राहत प्रदान की है।

Diwali Holiday 2024: सरकार ने घोषित की हैं ये नई छुट्टियां, दिवाली पर इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल,

Diwali Holiday 2024: दिवाली का अवसर आ रहा है, तो यहां पर हम उत्तर प्रदेश में दिवाली की छुट्टियों की जानकारी साझा कर रहे हैं. इस बार दीपावली के त्योहार दो दिन का पड़ रहा था, जिसके बाद लोग इस बात को लेकर परेशान थे कि ये कब मनाया जाएगा.
 
इस बार 31 अक्टूबर को अमावस्या दोपहर 2.40 बजे से लग रही है, जबकि एक नवंबर की दोपहर तक ये खत्म हो जाएगी. शास्त्रों के अनुसार एक नवंबर की रात अमावस्या की तिथि नहीं है. इसलिए ये त्योहार 31 अक्टूबर को ही मनाया जाएगा. वैसे भी दिवाली का त्योहार पांच दिनों का होता है. अभी तक दिवाली की छुट्टी एक नवंबर के लिए निर्धारित थी, लेकिन अब दिवाली 31 अक्टूबर को मनाई जाएगी. ज्यादातर स्कूलों में दिवाली के अवसर पर चार दिन छुट्टी रहती है.

UP सरकार ने जारी किया था आदेश
 
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की ओर से जारी आदेश में 31 अक्टूबर को दिवाली की छुट्टी दी गई है. फिर दो नवंबर को गोवर्धन पूजा और तीन नवंबर को भाई दूज मनाया जाएगा. यूपी के स्कूल इन चार दिनों में बंद रहेंगे. एक नवंबर को शुक्रवार है. उस दिन भी स्कूलों में अटेंडेंस नाममात्र ही रहेगी. बता दें एक नवंबर के अवकाश के संबंध में योगी आदित्यनाथ सरकार जल्द ही कोई फैसला ले सकती है और अगर अवकाश घोषित होता है, तो यह छात्रों के लिए लंबी छुट्टी का मौका होगा.

 
अयोध्या में होता है भव्य दीपोत्सव
 
 हर साल दीपावली पर रामनगरी अयोध्या में भव्य दीपोत्सव मनाती है, जिसके लिए कई महीनों पहले से ही तैयारियां शुरू हो जाती है. इस बार नया विश्व रिकॉर्ड बनने वाला है, जिसके तहत 55 घाटों में 28 लाख दीपक जलाने का लक्ष्य रखा गया है. पिछली बार 22 लाख 23 हजार दीपक जलाए गए थे.

बाइक चोरी के शक में उठाए युवकों पर पुलिसिया सितम, जुल्म की सभी हदें की पार,दो पुलिसकर्मी सस्पेंड

 Z Public News Desk, Oct 28, 2024,: बाइक चोरी के शक में उठाये गए युवकों पर कोतवाली पुलिस ने ढाया सितम, थर्ड डिग्री से दोनो की बिगड़ी हालत, विधायक के पास घायल युवकों का वीडियो पंहुचने पर उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से बात की जिसपर बीती रात पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने कोतवाली पंहुचकर कार्यवाही करते हुए दो पुलिस कर्मियों को सस्पेड कर दिया

नगर के वार्ड नं 7 निवासी शाहरुख पुत्र दिलशाद व उसका सगा चाचा इरशाद पुत्र निसार नगर में ही एक ई रिक्शा फैक्ट्री में मजदूरी का कार्य करते हैं। रविवार की दोपहर अचानक कोतवाली में तैनात हेड कॉन्स्टेबल इमरान, और कॉन्स्टेबल गुलशन, व आबकारी विभाग में निजी रूप से कार्यरत शकील अहमद व तीन अन्य अज्ञात व्यक्ति उक्त ई रिक्शा फैक्ट्री पर पँहुचे और दोनो मजदूरों को ये कहते हुए उठा लिया कि तुमने बाइक चोरी की है। आरोप है कोतवाली पंहुचकर उक्त पुलिस कर्मियों ने मेन गेट पर लगे कैमरों से बचने के लिए पिछले रास्ते से कोतवाली में जाकर दोनो युवकों को एक सिपाही के कमरे में बैठा दिया और फिर पूछताछ के नाम पर उनके साथ बर्बरता पूर्ण ढंग से बुरी तरह मारपीट की गई।

कोतवाली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल इमरान और कॉन्स्टेबल गुलशन ने तो इनके साथ मारपीट की ही लेकिन साथ में मौजूद कुछ गैर पुलिस वाले अज्ञात लोगों ने भी इन दोनों के साथ बुरी तरह मारपीट की जिससे दोनो की हालत बिगड़ गई। इसके बाद दोनो सिपाहियों ने सिफारिश में आये परिजनों के साथ आये एक व्यक्ति से सौदेबाजी करते हुए 7 हज़ार रुपये की रकम वसूल ली और साथ ही उन्हें छोड़ने के लिए ये शर्त रखी कि दोनो को सुबह दस फिर से कोतवाली ले आना। परिजन पैसा देकर दोनो को किसी तरह घर लेकर पँहुच गए जंहा उनकी बिगड़ी हुई हालत देखकर आसपास के लोगो की भारी भीड़ जमा हो गई।

इसी भीड़ में से किसी ने घायलो के शरीर पर लगी चोटों का वीडियो सपा विधायक नवाब जान खां को भेजकर घटना की जानकारी दी। जिसपर विधायक ने तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को घटना से अवगत कराया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल मौके पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कुंवर आकाश कुमार और ए एस पी परमिंदर सिंह को भेजा। उधर घायल युवकों के सेकड़ो परिजन भी घायलो को लेकर कोतवाली पँहुच गए जंहा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने घायलो तथा दोषी पुलिस कर्मियों के एकांत में बयान लिए। लगभग दो घण्टो तक चली जाच के बाद आला अधिकारियों के आदेश पर हेड कॉन्स्टेबल मोहम्मद इमरान, कॉन्स्टेबल गुलशन, आबकारी विभाग के निजी कर्मचारी शकील अहमद व तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। 

क्या था मामला

जानकारी के अनुसार तीन दिन पहले आबकारी विभाग के कार्यालय के बाहर खड़ी एक बाइक चोरी हो गई थी और ये घटना एक सी सी टी वी में कैद हो गई थी। इसी फुटेज में नजर आ रहे बाइक चोर को देखकर बिना किसी जांच के कोतवाली पुलिस के इन जाबांज सिपाहियों ने आबकारी कर्मी के दबाव में उक्त दोनों मजदूर युवकों को न केवल उठा लिया बल्कि उनपर जुल्म की हदें पार कर दीं। युवकों के शरीर पर पड़े जख्मो के निशान देखकर किसी भी पत्थर दिल इंसान का कलेजा कांप जाएगा। 

मजदूरों को कब पकड़ा गया और कब छोड़ा गया, कोतवाली प्रभारी को पता ही नहीं

मजदूर युवकों को कोतवाली पुलिस कब उठा कर लाई कब उनको थर्ड डिग्री दी गई और फिर कब उन्हें छोड़ दिया गया इस मामले में कोतवाली प्रभारी विवेक शर्मा का कहना है कि उन्हें जानकारी ही नही, ये बात उन्होंने सपा विधायक नवाब जान खां से कही है। कोतवाली प्रभारी का ये कहना किसी लतीफे से कम नही जिसे सुनकर कोई भी हंस सकता है कि पूरे दिन पकड़ने, बर्बरतापूर्ण ढंग से मारने, और सौदा कर उन्हें छोड़ने का काम होता रहा और कोतवाली प्रभारी को पता ही नही चला कि उनकी कोतवाली में क्या हो रहा है।

शरीफ नगर में तेंदुए के हमले से किसान घायल, दहशत से किसानों की फसल हो रही खेतों में बर्बाद- इल्यास प्रधान

पंडित अनिल शर्मा
Moradabad News
शुक्रवार को अपने खेत से चारा लेने गए किसान पर तेंदुऐ ने हमला बोलकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था उसकी चीख पुकार पर निकट निकट चामुंडा मंदिर पर मौजूद लोग घटना की और दौड़े लोगों की भीड़ में शोर सुनकर तेंदुआ जंगलों में भाग गया ग्रामीणों ने तेंदुआ का लाठी डंडों से पीछा किया लेकिन तेंदुआ नहीं मिला ।तत्काल घायल किस को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।

किसान के हमला होने की सूचना पर वन विभाग की टीम में भी हड़कंप मच गया बताते चलें कि आज यह दूसरी घटना शाम 6:30 के आसपास की है । शरीफ नगर निवासी किसान सोमपाल सिंह पुत्र किशोरी ंिसह भायपुर के जंगल में चामुंडा मंदिर के निकट खेत में चारा काट रहे थे। उनके साथ पत्नी गीता और बच्चे भी थे। शाम के समय ईख से निकलकर तेंदुए ने हमला कर दिया। सोमपाल ंिसह ने दरांत से तेंदुए पर वार कर शोर मचाया तो तेंदुआ छोड़कर भाग गया।

वन विभाग ने हमलाबर तेंदुए को पकड़ने के लिए लगाया पिंजरा

इल्यास प्रधान ने वन विभाग की जागरूकता गोष्टी में वन विभाग से हमलावर तेंदुए को पकड़वाने की मांग की।वन विभाग के दरोगा पीयूष जोशी ने लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि घटनास्थल पर पिंजरा लगा दिया गया है वन विभाग पूरा प्रयास कर रहा है कि तेंदुए को पकड़ लिया जाए।

एक दिन पूर्व शरीफ नगर निवासी सोमपाल सिंह को चामुंडा मन्दिर के निकट तेंदुए ने हमलाकर घायल कर दिया था। जिसका मुरादाबाद में उपचार चल रहा है। शनिवार को पूर्व प्रधान एम0 इल्यास ने वन विभाग के अधिकारियों से तेंदुए को पकड़वाने की मांग की । जिसपर वन विभाग ने घटनास्थल पर पिंजरा लगा दिया है। शरीफ नगर में गोष्टी कर लोगो को जागरूक किया ।

वन दरोगा पीयूष जोशी ने बताया कि मौके पर पिंजरा लगवा दिया गया है। तेदुए को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने किसानों से सतर्क रहने का आह्वान किया है। इस मौके पर मोनु , भानु प्रताप, मुबारक बाबा, असलम उर्फ कलुआ, मोहम्मद आजम, वेदप्रकाश सिंह, दिलशाद मेम्बर, हाजी इसरार आदि मौजूद थे।

Moradabad News: प्रेम संबंध में बाधा डाल रही थी जेठानी, प्रेमी के साथ मिलकर उतारा मौत के घाट

Moradabad News: प्रेम संबंध में बाधा डाल रही जेठानी को देवरानी ने प्रेमी के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया पुलिस ने आरोपी देवरानी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया वह देवरानी के प्रेम संबंधों के बारे में जानती थी और उसे धमकाती थी इस वजह से देवरानी ने प्रेमी के साथ मिलकर जेठानी को रास्ते से हटा दिया।

मामला जनपद मुरादाबाद के दरियापुर गांव का है देवरानी ने अपनी जेठानी की हत्या अपने प्रेमी के साथ मिलकर कर दी पुलिस ने देवरानी और प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया जेठानी की प्रेमी के साथ मिलकर हत्या करने वाली देवरानी ने खुद दोनों हाथ पकड़ कर गला कटवाया था इतना ही नहीं सफेद रंग के कपड़े खून से सने थे तो दोनों ने वही हाथ मुंह धो कर कपड़े भी बदले थे।

देवरानी ने बताया कि पिछले काम काफी समय से जेठानी उसको धमकी दे रही थी प्रेमी का ही गर्भ ठहरा था तो वह बार-बार टोकती थी यह होने वाला बच्चा तेरे प्रेमी का है उससे संबंध खत्म कर ले वरना तेरा राज खोल दिया जाएगा इस वजह से प्रेमी के साथ मिलकर देवरानी ने घटना को अंजाम दे दिया।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिली बड़ी राहत: अब एक साथ कर सकेंगी दो नौकरी

एसपी देहात कुमार आकाश सिंह ने बताया कि सोमवार की सुबह 9:00 बजे जेठानी सीमा घर से सामान लेने के लिए बाहर दुकान पर गई थी इस दौरान पहले से इंतजार कर रहे हैं प्रेमी को सुधा ने फोन करके घर बुला लिया और उसे कमरे में छुपा दिया जब जेठानी सामान लेकर घर आए तो उसको इस कमरे में भेज दिया।

जिसने प्रेमी छुपा हुआ था प्रेमी को देखकर सीमा की रूह कांप गई और शोर मचाने लगी तो देवरानी सुधा ने मुंह पकड़ लिया और प्रेमी दरांती से गला काटने का प्रयास किया जिससे कुछ हिस्सा काटा इतने में ही उसने चाकू निकाला और गर्दन पर चला दिया जिससे उसकी मौत हो गई।