Chardham Yatra 2024: इन बातों का ध्यान रखें ट्रेवल एजेंट, नहीं तो होगा भारी जुर्माना

देहरादून (उत्तराखंड): चारों धामों में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सरकार सख्त कदम उठाने जा रही है। 

कमिश्नर गढ़वाल विनय शंकर पांडेय ने बुधवार को सचिवालय में मीडिया से बातचीत में कहा कि बिना पंजीकरण और पंजीकरण की तय तिथि से पहले ही धामों में दर्शन कराने को लेकर ले जाने वाले ट्रेवल एजेंटों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उनके वाहनों के परमिट स्थायी रूप से निरस्त किए जाएंगे।

कमिश्नर गढ़वाल व मुख्यमंत्री के सचिव पांडेय ने सभी श्रद्धालुओं से अपील है कि वो बिना पंजीकरण के यात्रा को उत्तराखंड न आएं। बिना रजिस्ट्रेशन वाले यात्रियों को ले जाने पर वाहनों के परमिट सीधे निरस्त होंगे। उन्होंने कहा कि ये तथ्य सामने आया कि ऑफलाइन पंजीकरण में जिन लोगों ने आगे की तारीखों में पंजीकरण कराया है, वे पहले ही यात्रा को जा रहे हैं।

इससे श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। ऐसे में बिना पंजीकरण की बसों और गाड़ियों को तत्काल रोकते हुए वापस भेजा जाएगा।

Read More- LIC Jeevan Anand Policy: 45 रुपए रोजाना निवेश करके मिलेगा 25 लाख रुपए का मोटा फंड

उन्होंने बताया कि परिवहन विभाग टूर ऑपरेटर्स के साथ बिना रजिस्ट्रेशन, बिना ट्रिप कार्ड या पोस्ट डेटेड रजिस्ट्रेशन के वाहनों के मुद्दे पर बैठक करेगा। बिना रजिस्ट्रेशन वाले वाहनों को जगह-जगह पर स्थापित चेक प्वाइन्टस पर चिन्हित कर उचित कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में मुख्य सचिव की ओर से अन्य राज्यों के मुख्य सचिवों और पुलिस महानिदेशकों को भी पत्र भेजा जाएगा।

बिना पंजीकरण आने वालों पर नकेल कसने को स्थानीय स्तर पर आरटीओ और जिला प्रशासन की टीमें सख्ती से निपटेंगी। अगर कोई टूर ऑपरेटर पंजीकरण वाले दिनों से हट कर यात्रियों को ले जाते हुए मिलता है तो यात्रियों को होल्ड करने के साथ ही वाहनों के परमिट निरस्त होंगे। अन्य राज्यों को भी एडवाइजरी जारी की जा रही है कि वह लोगों से अपील करें कि पंजीकरण के बाद ही यात्रा करें।

जिला प्रशासन पौड़ी और टिहरी को भी यात्रा रूट पर पड़ाव क्षेत्रों को चिन्हित करने के निर्देश दिए गए हैं। पड़ाव क्षेत्रों में वाहनों की पार्किंग और श्रद्धालुओं को भोजन पानी भी उपलब्ध कराया जाएगा। पंजीकरण जांचने के दौरान इस बात का भी पूरा ख्याल रखा जाएगा कि इससे यातायात बाधित न हो।

Read More- चारधाम यात्रा 2024: 18 मई को खुलेंगे चतुर्थ केदार के कपाट, रुद्रनाथ उत्सव डोली यात्रा का शुभारंभ

पिछले सालों से कहीं अधिक श्रद्धालु

कमिश्नर ने बताया कि इस बार चारों धामों में पिछले साल के मुकाबले कहीं अधिक श्रद्धालु पहुंचे हैं। पिछली साल पहले दिन यमुनोत्री में 6838 श्रद्धालु पहुंचे थे। इस बार संख्या 12193 रही। गंगोत्री में पिछले साल 4000 और इस साल 5203 रही। केदारनाथ में पिछले साल 18335 और इस साल 29030 और बदरीनाथ में 4507 के मुकाबले 22690 श्रद्धालु पहुंचे। अधिक संख्या के कारण परेशानियां हो रही हैं।

चारधाम यात्रा 2024: 18 मई को खुलेंगे चतुर्थ केदार के कपाट, रुद्रनाथ उत्सव डोली यात्रा का शुभारंभ

इस वर्ष मंदिर की पूजा-अर्चना की जिम्मेदारी प्रधान पुजारी वेदप्रकाश भट्ट संभालेंगे। मंदिर परिसर में स्थित रुद्रनाथ डोली निवास स्थल पर भगवान रुद्रनाथ की विशेष पूजा आयोजित हुईं। 

पंच केदार में चतुर्थ केदार रुद्रनाथ मंदिर के कपाट 18 मई को सुबह 5:00 बजे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। गुरुवार को गोपेश्वर के गोपीनाथ मंदिर परिसर से रुद्रनाथ की उत्सव डोली अपने धाम के लिए रवाना हुई।

Read More- LIC Jeevan Anand Policy: 45 रुपए रोजाना निवेश करके मिलेगा 25 लाख रुपए का मोटा फंड

गोपीनाथ मंदिर के गर्भगृह से रुद्रनाथ की प्रतिमा को विधि-विधान से मंदिर परिसर में स्थापित कर दिया गया। आज पूजा-अर्चना के बाद रुद्रनाथ की उत्सव डोली रात्रि प्रवास के लिए ल्वींठी बुग्याल पहुंचेगी और 17 मई को डोली देर शाम रुद्रनाथ मंदिर में प्रवेश करेगी। 18 को प्रात: पांच बजे विधि-विधान से मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे।

इस वर्ष मंदिर की पूजा-अर्चना की जिम्मेदारी प्रधान पुजारी वेदप्रकाश भट्ट संभालेंगे। मंदिर परिसर में स्थित रुद्रनाथ डोली निवास स्थल पर भगवान रुद्रनाथ की विशेष पूजा आयोजित हुईं। 

समाधान का झांसा देकर महिला से चालीस लाख रुपये ठगे, तांत्रिक गिरफ्तार, दो साल से था फरार

 महिला ने बताया कि जब वह बाबा के संपर्क में आई तो उसने किसी परिजन की असमय मृत्यु का भय दिखाया। समाधान का झांसा देकर चालीस लाख रुपये ठग लिए।

रूड़की में महिला की घरेलू समस्या को तंत्र-मंत्र से दूर करने का झांसा देकर 40 लाख रुपये ठगकर दो साल से फरार चल रहे इनामी तांत्रिक को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ ने बुधवार को दिल्ली से आरोपी को दबोचा, जिसे हरिद्वार लाकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। आरोपी दिल्ली का हिस्ट्रीशीटर है। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल के अनुसार, वर्ष 2022 में कोतवाली गंगनहर रुड़की में एक महिला ने तांत्रिक सुलेमान बाबा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। 

महिला ने बताया कि जब वह बाबा के संपर्क में आई तो उसने किसी परिजन की असमय मृत्यु का भय दिखाया। समाधान का झांसा देकर चालीस लाख रुपये ठग लिए। गंगनहर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू की। लेकिन, आरोपी का पता नहीं चल पाया, जिसके बाद उस पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया गया।

बुधवार को आरोपी सुलेमान बाबा को पूर्वी दिल्ली के मधु विहार में आजाद अपार्टमेंट स्थित फ्लैट से पकड़ लिया गया। आरोपी की पहचान अरशद उर्फ सुलेमान बाबा उर्फ इंतजार उर्फ भूरा पुत्र अलाउद्दीन निवासी मलिकनगर मुरादनगर गाजियाबाद के रूप में हुई।

पिछले 15 वर्ष से ठगी में सक्रिय है आरोपी 

एसटीएफ के एसएसपी ने बताया कि आरोपी सुलेमान बाबा उर्फ अरशद पिछले 15 साल से तंत्र विद्या के नाम पर ठगी में लिप्त है। वह केवल नेटवर्क से घरेलू परेशानी, पारिवारिक कलह को झाड़फूंक और तंत्र-मंत्र से खत्म करने के साथ वशीकरण का विज्ञापन देता था। आरोपी ने दिल्ली में महंगा फ्लैट खरीदा हुआ था। उसके खिलाफ ठगी को लेकर अकेले दिल्ली में ही पांच मुकदमे दर्ज हैं।

टीवी पर विज्ञापन देखकर किया था तांत्रिक से संपर्क

आरोपी पर मुकदमा कराने वाली महिला के पति की मौत मई 2022 में कोरोना के कारण हुई थी। इसके दो महीने बाद जुलाई में देवर की हार्ट अटैक से मौत हो गई। इसके बाद महिला परेशान रहने लगी। अक्तूबर 2021 में टीवी देखते हुए महिला ने सुलेमान बाबा का विज्ञापन देखा, जिसके जरिये मिले मोबाइल नंबर पर संपर्क किया। आरोपी ने पीड़िता को डराया कि उसके परिवार पर मौत का खतरा मंडरा रहा है। उसने डराया कि और भी असमय मौत होनी हैं।

इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर 12वीं की छात्रा से बनाए शरीरिक संबंध, कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर घटना को दिया अंजाम

 युवक उसे एक होटल में ले गया और उसे कोल्ड ड्रिंक पीने को दी। कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद किशोरी बेहोश हो गई। इस दौरान निखिल ने उसके साथ दुष्कर्म किया।

देहरादून निवासी 12वीं की छात्रा से उसके इंस्टाग्राम पर बने दोस्त ने दुष्कर्म कर लिया। आरोपी ने उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर घटना को अंजाम दिया। इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाए।

Read More- 54 झोपड़ियां जलकर राख, कई लोग घायल, दो घंटे की कड़ी मश्क्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया

क्लेमेनटाउन थानाध्यक्ष दीपक धारीवाल के अनुसार एक महिला ने तहरीर दी कि उनकी 17 वर्षीय बेटी 12वीं में पढ़ती है। वह परेशान चल रही थी। पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसकी पहचान इंस्टाग्राम के जरिए निखिल चोपड़ा से हुई थी। 31 मार्च को निखिल ने किशोरी को मिलने के लिए बुलाया।

युवक उसे एक होटल में ले गया और उसे कोल्ड ड्रिंक पीने को दी। कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद किशोरी बेहोश हो गई। इस दौरान निखिल ने उसके साथ दुष्कर्म किया। यही नहीं उसके अश्लील फोटो और वीडियो भी बनाए।

18 अप्रैल को आरोपी ने किशोरी के साथ उसके घर पर ही रेप किया। 28 अप्रैल को उसने वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी देकर किशोरी को दोबारा मिलने बुलाया। दबाव बनाया कि उसके दोस्तों के साथ भी शरीरिक संबंध बनाने होंगे। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

54 झोपड़ियां जलकर राख, कई लोग घायल, दो घंटे की कड़ी मश्क्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया

देहरादून के सेलाकुई थाना क्षेत्र के भाऊवाला स्थित सुंदरवन बस्ती में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने 54 झुग्गी झोपड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना पर दमकल वाहन मौके पर पहुंचे। इस दौरान सेलाकुई थाना पुलिस लोगों को बस्ती से बाहर निकाला। करीब दो घंटे की कड़ी मश्क्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि कोई व्यक्ति आग की चपेट में नहीं आया, हालांकि सभी झुग्गी झोपड़ी जलकर राख हो गईं। उधर, बस्ती वासियों का दावा है कि आग लगने के दौरान 90 झुग्गी झोपड़ी जली हैं।

Read More- Business Idea: 20 बकरियों से कमाएं लाखों, इस तरह 20 बकरियों शेड तैयार करे

भाऊवाला स्थित सुदंरवन बस्ती में दोपहर करीब दो बजे कुछ झोपड़ियों से धुआं उठने लगा। आग तेजी से बढ़ने लगी और आस-पास की झुग्गी झोपड़ियों को भी अपनी चपेट ले लिया। बस्ती में आग लगने से लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लोग किसी तरह झोपड़ी में रखे अपने जरूरत के सामान को समेट कर इधर-उधर भागने का प्रयास करने लगे।

सूचना पर कुछ ही देर में अग्निशन स्टेशन सेलाकुई से दमकल वाहन मौके पर पहुंच गए। दमकलकर्मियों ने आग बुझाना शुरू किया। इसी दौरान सीओ प्रेमनगर रीना राठौड़, तहसीलदार गौरा दत्त जोशी और थाना प्रभारी सेलाकुई शैंकी कुमार भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिसकर्मियों ने लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला। आग इतनी विकराल थी कि उसे बुझाने में चार दमकल वाहनों का पानी कम पड़ गया।

देहरादून से दो और दमकल वाहन बुलाए गए। करीब चार बजे दमकलकर्मी आग पर काबू पाने में सफल हुए। ग्राम प्रधान भाऊवाला रमा थापा ने बताया की झोपड़ियों में रहने वाले 35 लोगों की सूची हमारे पास है, लेकिन यहां करीब 54 झोपड़ियां थीं। 

इस दौरान प्रभावित रामकला देवी और ललिता देवी ने बताया कि वह 1999 से यहां पर झुग्गी झोपड़ी बनाकर रह रहे थे। यहां करीब 90 झुग्गी झोपड़ियां थीं। बताया कि पहले भी दो बार खाना बनाते हुए झुग्गी झोपड़ियों में आग लगी थी। उस दौरान भी सभी झुग्गी झोपड़ियां जलकर राख हो गई थीं।

Read More- Business Idea: अपने बिजनेस को दें उड़ान, 50,000 रुपये का तुरंत लोन

उन्होंने बताया कि आज भी अचानक से आग लगी और देखते ही देखते आग इतनी भयंकर हो गई कि उसे बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड बुलानी पड़ी। बताया कि उनके बिस्तर, कपड़े, राशन और अन्य जरूरी सामान सबकुछ आग की भेंट चढ़ गया।

अग्निशमन स्टेशन सेलाकुई के प्रभारी एफएसओ ईशम सिंह ने बताया कि थाना प्रभारी सेलाकुई की सूचना पर दमकल वाहन आठ मिनट में मौके पर पर पहुंच गए थे। बताया कि सेलाकुई से चार और देहरादून से दो दमकल वाहन मंगाए गए। आग पर काबू पाने में दो घंटे लगे। आग लगने का कारण की जांच की जा रही है। हो सकता है खाना बनाने के दौरान आग लगी होगी।  

योगी के दौरे से जनता निराश, कानून के राज की बात करने वाले अंकिता भंडारी मुद्दे पर मौन क्यों : राजीव महर्षि

देहरादून। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य मीडिया समन्वयक राजीव महर्षि ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने चुनावी दौरे से प्रदेश की जनता को बेहद निराश किया है। योगी जी कानून के राज की बात करते हैं लेकिन उत्तराखंड के जघन्य अंकिता भंडारी हत्याकांड पर उनके मुंह से एक शब्द न फूटना यह सिद्ध करता है कि भाजपा का बेटियों की अस्मिता और सुरक्षा से कोई सरोकार नहीं है।

उन्होंने कहा कि अंकिता भंडारी की हत्या श्री योगी की जन्मभूमि में हुई थी और भाजपा के दर्जा राज्य मंत्री का बेटा इस मामले में मुख्य अभियुक्त है लेकिन हत्याकांड के सबब माने जा रहे उस वीआईपी पर आज तक हाथ नहीं डाला गया है। इससे भाजपा की कथनी और करनी का भेद खुल जाता है।

राजीव महर्षि ने कहा कि प्रदेश के लोगों को उम्मीद थी कि श्री योगी जरूर नैतिकता के नाते अंकिता भंडारी मामले में जरूर कुछ कहेंगे लेकिन भाजपा के अन्य नेताओं की तरह उन्होंने भी इस मामले में चुप्पी साध कर साफ कर दिया कि पार्टी की इस मामले में अंकिता की मां के आंसुओं से कोई सहानुभूति नहीं है।

महर्षि ने कहा कि कांग्रेस एकमात्र पार्टी है जो हत्याकांड के पहले दिन से अपराधियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग करती आ रही है। लेकिन सत्तारूढ़ भाजपा अहंकार में मानवीय संवेदनाओं को भी त्याग चुकी है। कांग्रेस अगर इस मामले को न उठाती तो शायद यह मामला रफा दफा हो चुका होता।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की बेटी अंकिता की मां आज भी चीख चीख कर उस वीआईपी को पकड़ने की गुहार लगा रही है, जिसकी वजह से अंकिता की जान गई, लेकिन बेशर्म भाजपा कानून का आदर करने के बजाय मुद्दे से लोगों का ध्यान भटकाने में ही व्यस्त है। कम से कम योगी आदित्यनाथ जी को इस मामले में साहस दिखाना चाहिए था, ताकि आरोपी वीआईपी सलाखों के पीछे डाला जा सके किंतु उन्होंने इस मामले में एक शब्द तक नहीं कहा, जिससे लोगों को निराशा हुई है।

महर्षि ने कहा कि भाजपा के वादों पर लोगों को कोई भरोसा नहीं है क्योंकि भाजपा के पिछले 10 वर्ष के कार्यकाल को देखकर सबका मन खिन्न हो गया है। भाजपा देश को कहां ले जाना चाहती है, यह भी स्पष्ट नहीं है। महर्षि ने कहा कि अंकिता हत्याकांड उत्तराखंड के मान सम्मान और अस्मिता का विषय है। भाजपा को अंकिता के परिवार को न्याय न देने के कारण जनता उसे कड़ी सजा देगी। प्रदेश के लोग 19 अप्रैल को अपने वोट से भाजपा को निश्चित रूप से सबक सिखाएंगे।

उद्योगपतियों के कर्ज माफ, किसान कर रहा आत्महत्या,प्रियंका गांधी का मोदी सरकार पर हमला

देहरादून। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने शनिवार को रुड़की में जनसभा की। केएलडीएवी मैदान में कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह रावत के समर्थन में हुई चुनावी सभा में केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा के शासनकाल में बड़े-बड़े उद्योगपतियों के हजारों-करोड़ों रुपये के कर्ज माफ हो रहे, जबकि किसानों के 10 हजार रुपये तक के भी कर्ज माफ नहीं किए जा रहे, इससे किसान आत्महत्या कर रहा है।

उन्होंने प्रदेश की पांचों सीटों पर कांग्रेस को विजयी बनाने का आह्वान कर हरिद्वार लोस सीट के प्रत्याशी वीरेंद्र रावत के पक्ष में वोट करने की अपील की। 

प्रियंका गांधी ने कहा, इन 10 सालों में प्रधानमंत्री मोदी ने जनता को बहुत बेवकूफ बनाया है। वादा करते हैं नारी शक्ति का और अंकिता भंडारी के हत्यारों को भाजपा अब तक बचा रही है। भाजपा केवल अच्छी चीजें दिखाकर जनता को गुमराह कर रही है। जनता से आह्वान किया कि इस बार सबकुछ बदल दो।

Eid Shopping in Dehradun: आज है चांद रात, ईद की शॉपिंग पर जाने से पहले पढ़ें ये खबर

देहरादून: आज 10 अप्रैल 2024 को चांद रात है और कल 11 अप्रैल 2024 को ईद-उल-फितर का त्यौहार मनाया जाएगा। देहरादून में ईद की तैयारियां जोरों पर हैं। लोग बाजारों में खरीदारी के लिए उमड़ रहे हैं।

आज बाजारों में भारी जाम लगने की संभावना है। बाजारों में अफरातफरी का माहौल होगा। चांद रात को दुकानदारों द्वारा सामान की कीमतें बढ़ाने की संभावना है।

बाजारों में भारी भीड़भाड़ से बचें। महंगे सामानों की खरीदारी से बचें, चांद रात को दुकानदारों द्वारा सामान की कीमतें बढ़ाने की संभावना है। अपने सामान का ध्यान रखें: बाजारों में सामान चोरी होने की संभावना रहती है। पुलिस की सलाह का पालन करें: बाजारों में पुलिस तैनात रहेगी। पुलिस की सलाह का पालन करें। चांद रात को देहरादून के बाजारों में खरीदारी करते समय इन बातों का ध्यान रखें।

ईद की खरीदारी के लिए देहरादून के प्रमुख बाजार

  • पलटन बाजार: कपड़े, जूते, चप्पल, खिलौने, इत्र, मिठाई आदि के लिए
  • नई टिहरी: कपड़े, जूते, चप्पल, खिलौने, इत्र, मिठाई आदि के लिए
  • राजपुर रोड: घरेलू सामान, इलेक्ट्रॉनिक्स, फर्नीचर आदि के लिए
  • दिल्ली रोड: घरेलू सामान, इलेक्ट्रॉनिक्स, फर्नीचर आदि के लिए
  • गांधी रोड: फल, सब्जी, मसाले आदि के लिए
  • कैंटोनमेंट: फल, सब्जी, मसाले आदि के लिए

ईद-उल-फितर का त्यौहार 11 अप्रैल 2024 को मनाया जाएगा। चांद रात 10 अप्रैल 2024 को होगी। बाजारों में सुबह से ही भीड़भाड़ शुरू हो जाएगी। रात में भीड़भाड़ और अधिक बढ़ जाएगी। बाजारों में पुलिस तैनात रहेगी। चांद रात को देहरादून के बाजारों में खरीदारी करते समय इन बातों का ध्यान रखें और त्यौहार का आनंद लें।

मोहब्बत का खौफनाक अंजाम, खूबसूरत प्रेमिका को कंकाल में बदला, 95 दिन बाद सूटकेश में मिली शहनूर की लाश

देहरादून। लिव इन में रह रहे एक प्रेमी द्वारा प्रेमिका की हत्या का मामला सामने आया है। प्रेमी ने प्रमिका की पहले तो बेहरमी से हत्या की। उसके बाद शव को एक सूटकेस में बंद कर देहरादून में आशारोड़ी के जंगल में ठिकाने लगा दिया। युवती राशिद नाम के एक युवक के साथ लिव-इन में रहती थी। इसके बाद से करीब 95 दिन से लापता थी। शनिवार को उसका शव सूटकेस में सड़े-गले कंकाल के रूप में बरामद किया गया है। रविवार को पुलिस ने जंगल से सूटकेस के अंदर से लड़की का सड़ा गला शव बरादम किया है।

एसएसपी अजय सिंह ने मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी राशिद(23) पुत्र मुर्सलीन निवासी बागोवाली थाना नई मंडी जिला मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि 29 जनवरी को वादिनी शहरुल पत्नी जहीर हसन निवासी जमालपुर कला, हरिद्वार ने पटेलनगर थाने में शिकायत दर्ज की थी कि उनकी बेटी शहनूर(24) कई दिनों से लापता है। वह देहरादून में ही संस्कृति लोक कॉलोनी आईएसबीटी के पास किराए के कमरे में रहती थी। जिसके बाद से ही पुलिस मामले की खोजबीन में जुटी थी।

ये भी पढ़े

Delhi News: मुरादाबाद के सपा विधायक के भाई के घर में लगी आग, दम घुटने से दो बच्चियों की मौत

मोटरसाइकिल मैकेनिक था आशिक

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह बागोवाली में मोटरसाइकिल रिपेयरिंग का काम करता था। वर्ष 2017-18 में उसकी पहचान मोबाइल फोन के माध्यम से शहनूर से हुई थी। उसके बाद से ही वे लगातार एक दूसरे के संपर्क में थे। सितंबर 2023 में वह शहनूर से मिलने देहरादून आया और उसके बाद संस्कृति लोक कॉलोनी आईएसबीटी के पास एक कमरा किराए पर लेकर दोनों साथ रहने लगे।

शहनूर ने बताया था कि वह ब्यूटी पार्लर में काम करती थी। लेकिन पता पूछने पर हमेशा टाल देती थी। वह हमेशा रात में देरी से और कई बार अगले दिन सुबह कमरे पर आती थी। उसे लगता था कि उसका किसी से संबंध है इसलिए वह देरी से आती है। 27 दिसंबर को भी वह सुबह दो बजे कमरे पर आई तो इस बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया और शहनूर ने उसे थप्पड़ मार दिया। जिस पर गुस्से में आकर उसने शहनूर का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।

शहनूर की स्कूटी से ही ठिकाने लगाई थी शहनूर की लाश

राशिद ने घटना के बाद अगले दिन उसने शहनूर की स्कूटी लेकर पटेल नगर लालपुल की तरफ गया, जहां से उसने एटीएम कार्ड से 17 हजार रुपये भी निकाले। उसके बाद लाल रंग का एक बड़ा सूटकेस खरीदा और उके शव को सूटकेस में रखकर जंगल में फेंक दिया। इसके बाद वह पकड़े जाने के डर से शहनूर की स्कूटी लेकर अपने गांव बागोवाली मुजफ्फरनगर चला गया और वहां से अपनी बहन के घर पानीपत चला गया। वहीं, अब 30 मार्च को वह देहरादून कमरे से अपना सामान लेने आया था। जहां वह पकड़ा गया।

ये भी पढ़े-

मुख्तार अंसारी गरीब प्रताड़ित के मसीहा थे, मीडिया माफिया कहकर लोकप्रियता कम नहीं कर सकती – महमूद मदनी

राशिद ने घटना के बाद अगले दिन उसने शहनूर की स्कूटी लेकर पटेल नगर लालपुल की तरफ गया, जहां से उसने एटीएम कार्ड से 17 हजार रुपये भी निकाले। उसके बाद लाल रंग का एक बड़ा सूटकेस खरीदा और उके शव को सूटकेस में रखकर जंगल में फेंक दिया। इसके बाद वह पकड़े जाने के डर से शहनूर की स्कूटी लेकर अपने गांव बागोवाली मुजफ्फरनगर चला गया और वहां से अपनी बहन के घर पानीपत चला गया। वहीं, अब 30 मार्च को वह देहरादून कमरे से अपना सामान लेने आया था। जहां वह पकड़ा गया।

उमराह करने गए जसपुर के युवक की मौत, सऊदी के मदीना शहर में किया सुपुर्द – ए – खाक

उधम सिंह नगर। सउदी अरब उमराह करने गए जसपुर के युवक की अचानक तबियत बिगड़ने से मौत हो गई। मौत की खबर से परिवार में शोक की लहर हे। वही उनको सउदी के मदीना शहर के कब्रिस्तान में सपुर्द ए खाक किया गया।


ये भी पढ़े- Loksabha Election 2024: कांग्रेस ने चौथी सूची में 46 प्रत्याशी किए घोषित, PM मोदी के सामने ये लड़ेंगे चुनाव

जानकारी के मुताबिक जसपुर के मो. नईबस्ती निवासी अंडा, मुर्गा कारोबारी इब्राहीम उर्फ मुन्ना कुछ दिन पहले उमराह करने सऊदी अरब यात्रा पर गए थे। गुरुवार को उनकी उमराह करने के दौरान अचानक तबीयत खराब होने के बाद मौत हो गई। उनकी मौत की खबर से परिवार में शोक की लहर हे।


ये भी पढ़े- Ramadan 2024: प्रेगनेंसी में रोजा रखते वक्त महिलाएं इन बातों का रखें ध्यान

मुन्ना के छोटे पुत्र हसनैन अली ने बताया कि पिता की मौत की खबर सुनकर उनके बड़े भाई सलीम सऊदी अरब के मदीना पहुंच गए। जहां शुक्रवार को सउदी अरब के पवित्र शहर मदीना में जायरीन मुन्ना को सपुर्द ए खाक कर दिया गया।