पंडित अनिल शर्मा
मुरादाबाद। किसान के खेत पर रखे पंम्पिंग सेट का सामान चोरी होने के मामले में किसान की तहरीर पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करजांच शुरू कर दी ।
जनपद मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र की ग्राम पंचायत रामनगर खागूवाला निवासी नफ़ीस अहमद पुत्र शददीक अहमद ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा कि मौजा नगलिया नारायन में स्थित खेत मे वह पानी लगाने के लिए पंम्पिंग सेट लगा रखा है ।
वही पास ही गांव के ही इरफान पुत्र नसीर अहमद का भी पंम्पिंग सेट रखा हुआ था 12 जुलाई 2024 की देर रात अपने खेत से वापस घर आ गया सुबह जब वह खेत पर गया तो देखा कि उसका व उसके पड़ोसी इरफान का पंम्पिंग सेट का हेड गायब था ।
जिसपर पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को गांव के ही रितिक पुत्र मेहन्द्र सिंह, व हिमांशु पुत्र बलवीर सिंह, के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की थी जिसपर कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर रितिक व हिमांशु के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।