पानी भरने के विवाद को लेकर कोचिंग सेंटर के छात्रों में मारपीट,6 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

पंडित अनिल शर्मा
मुरादाबाद / ठाकुरद्वारा।
कोचिंग सेंटर पर पढ़ाई करने आए छात्रों में पानी भरने को लेकर दो गुटों में गाली गलौज के बाद मारपीट हो गयी जिसमें दोनों गुटों के दो छात्र मामूली रूप से घायल हो गए घटना के बाद दोनो पक्षो मे समझौते की बात को लेकर फिर से मारपीट हो गई । घायल पीड़ित युवक की तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद सहित 6 युवको के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

जनपद बिजनौर के थाना शेरकोट के गांव जमालपुर उदय चंद निवासी सुशील कुमार पुत्र महेश कुमार ठाकुरद्वारा में किराए का कमरा लेकर कोचिंग कर नौकरी की तैयारी कर रहे हैं सुशील कुमार ने कहां की वह नगर के मोहल्ला होलिका मंदिर के पास किराए के मकान में अपने साथियों के साथ रहकर कोचिंग कर रहा है। उसके पास ही जनपद बिजनौर के शेरकोट के मोहल्ला शमना सराय निवासी सौरभ सैनी पुत्र सुशील कुमार व रचित राजपूत भी रहकर पढ़ाई करते हैं ।

पीड़ित का कहना है कि राजन व रचित के बीच पानी भरने को लेकर विवाद चल रहा है। घटना 25 जून की रात रचित ने उसे फोन कर समझौता कराने के लिए बुलाया। इसी दौरान समझौते के दौरान गाली गलौज करने लगे इसी दौरान दोनों पक्षों में वार्ता को लेकर मारपीट हो गयी वह अपने किराए के मकान में आ गया ।

आरोप है कि तभी रचित व सौरभ अपने 6 अज्ञात साथियों के साथ उसके कमरे में घुस आया और उसके साथ लाठी डंडे व सरियों से मारपीट कर उसे घायल कर दिया व जाति सूचक शब्दो का इस्तेमाल किया। पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने रचित व सौरभ व अज्ञात युवको के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *