ठाकुरद्वारा। ठाकुरद्वारा में स्योहारा मार्ग पर मौहल्ला ढाल में एक बार फिर प्रशासन का बुलडोजर गरजा है। ग्राम समाज की जमीन पर बनी अवैध दुकानों और फड़ों के खिलाफ नगर पालिका और राजस्व प्रशासन ने संयुक्त कार्रवाई की।
नायब तहसीलदार आदित्य कुमार और अधिशासी अधिकारी रजनी सिंह के नेतृत्व में दो दुकानों को सील कर दिया गया, जबकि रेत-बजरी के एक फड़ को जेसीबी से ढहा दिया गया। बताया जा रहा है कि ये दुकानें अवैध रूप से बनाई गई थीं और इनके खिलाफ मुरादाबाद कोर्ट में केस चल रहा था। कोर्ट ने नगर पालिका के पक्ष में फैसला सुनाया, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।
दुकानदार ने लगाए गंभीर आरोप
इस कार्रवाई से प्रभावित दुकान स्वामी मुमताज़ आलम के भाई महबूब आलम सैफी ने प्रशासन पर मनमानी करने का गंभीर आरोप लगाया है। महबूब का कहना है कि नगर पालिका और राजस्व प्रशासन ने बिना किसी नोटिस या सूचना के यह कार्रवाई की, जो पूरी तरह से गलत है। उन्होंने इसे हठधर्मिता करार देते हुए कहा कि प्रशासन ने मनमाने तरीके से उनकी दुकानों को निशाना बनाया।