मेरठ का सौरभ सिंह राजपूत मर्डर केस इन दिनों हर किसी की जुबान पर है। इस सनसनीखेज हत्याकांड ने न सिर्फ लोगों को हैरान किया है, बल्कि रिश्तों पर भरोसे को भी कठघरे में खड़ा कर दिया है। इस मामले में सौरभ की पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसका बॉयफ्रेंड साहिल शुक्ला मुख्य आरोपी हैं। दोनों को मेरठ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में मेरठ जेल भेज दिया है। जेल में बंद होने के बाद से ही इस मामले की चर्चा और तेज हो गई है। जब मुस्कान को जेल ले जाया जा रहा था, तो वह पूरी तरह खामोश थी, मानो उसके पास अब कहने को कुछ बचा ही न हो। इस हत्याकांड की कहानी जितनी भयानक है, उतनी ही दुखद भी, और यह हमें सोचने पर मजबूर करती है कि आखिर रिश्तों की डोर इतनी कमजोर कैसे हो सकती है।
जेल अधिकारियों के मुताबिक, मुस्कान की एक अजीब इच्छा सामने आई थी। वह चाहती थी कि उसकी बैरक साहिल के ठीक सामने हो, ताकि वह अपने प्रेमी को देख सके। लेकिन जेल के नियम इसकी इजाजत नहीं देते। जेल मैनुअल में साफ लिखा है कि महिला और पुरुष कैदियों को अलग-अलग बैरक में रखा जाता है, ताकि सुरक्षा और व्यवस्था बनी रहे। इस वजह से मुस्कान की यह ख्वाहिश पूरी नहीं हो सकी। साहिल को बैरक नंबर 18 में रखा गया है, जबकि मुस्कान को बैरक नंबर 12 में जगह दी गई है। जेल में उनकी पहली रात भी चर्चा का विषय बनी। खबरों के मुताबिक, मुस्कान रातभर सो नहीं पाई। वह बार-बार करवटें बदलती रही, कभी उठकर बैठ जाती, तो कभी बैरक में टहलने लगती। उसने खाना भी नहीं खाया, जिससे साफ जाहिर होता है कि इस हत्याकांड के बाद उसके मन में कुछ तो उथल-पुथल चल रही है।
यह मामला तब सुर्खियों में आया जब सौरभ सिंह राजपूत की हत्या का खुलासा हुआ। सौरभ एक मर्चेंट नेवी अफसर थे और अपनी बेटी के जन्मदिन के लिए लंदन से मेरठ लौटे थे। लेकिन उन्हें क्या पता था कि जिस पत्नी के साथ उन्होंने 2016 में प्रेम विवाह किया था, वही उनकी जिंदगी का अंत बन जाएगी। पुलिस जांच में सामने आया कि मुस्कान और साहिल ने मिलकर सौरभ की हत्या की साजिश रची थी। हत्या के बाद उन्होंने सौरभ के शव को टुकड़ों में काटकर एक ड्रम में सीमेंट के साथ बंद कर दिया। यह क्रूरता देखकर हर कोई सन्न रह गया। हत्या के बाद दोनों हिमाचल प्रदेश घूमने चले गए थे, लेकिन सौरभ के परिवार की शिकायत पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में पेशी के दौरान वकीलों ने दोनों पर हमला भी किया, जिससे इस मामले ने और तूल पकड़ लिया।