गमगीन माहौल में शरीफ नगर पहुंचे सोहेल और सैफुल के शव, गांव में पसरा मातम, ईशा के बाद किए जायेगे सुपुर्द ए खाक, देखे वीडियो

Moradabad News: डंपर विद्युत लाइन से टकराने पर चालक सैफुल पुत्र तस्लीम अहमद और मोहम्मद सुहेल पुत्र मोहम्मद साहिर की करंट से झुलस कर मौत हो गई।

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया दोनो युवकों का शव घर पहुंचने पर मातम पसरा रहा क्षेत्र में कोहराम मच गया मृतकों के पिता ताहिर तसलीम और अन्य परिजनों का रोते बिलखते बुरा हाल है।

मुरादाबाद के शरीफ नगर निवासी युवक मोहम्मद सोहेल और मोहम्मद सैफुल सोमवार को सुबह करीब 7:00 बजे डंपर में रेत भरकर नूरपुर पहुंचे जहां एक रेट व्यापारी के फड़ पर उन्होंने डंपर को उछालना शुरू कर दिया। डंपर को उछलते समय उसकी ट्रॉली ऊपर हाई टेंशन लाइन से टच हो गई

जिससे डंपर में करंट दौड़ने लगा मलिक के बेटे सोहेल और चालक सैफुल को करंट लगने से दोनों बेहोश हो गए हैं इस दौरान रेत व्यापारी के फड़ पर काम कर रहे लोगों ने शोर मचाया किसी तरह दोनों को उठाकर गंभीर हालत में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

गमगीन माहौल में शरीफ नगर पहुंचे सुहेल और सैफूल के शव

मृतक सोहेल और सैफुल के शव गमगीन माहौल में जैसे ही शरीफ नगर पहुंचे दोनों को देखने के लिए हजारों का हुजूम उमड़ पड़ा सुहेल और सैफुल के परिवारों का रोते-रोते बुरा हाल है सुहेल और सैफुल की जनाजे की नमाज ईशा की नमाज के बाद मदरसा मिस्बाहूल उलूम में अदा की जाएगी और पास के ही कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक कर दिया जायेगा।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *