पंडित अनिल शर्मा
मुरादाबाद/ठाकुरद्वारा। भगवान श्री कृष्ण व राधा राधा रानी की मूर्ति की की स्थापना से पूर्व महिलाओें ने गांव के मुख्य मार्गो से पीले वस्त्रधारण भव्य कलश यात्रा गाजे बाजे के साथ निकाली कलश यात्रा का गांव में जगह जगह श्रद्वालुओं ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया यात्रा के दौरान भगवान श्रीकृष्ण और राधा जी के भजनों से क्षेत्र का माहौल भक्तिमय हो गया।
जनपद मुरादाबाद के गांव रामनगर खागूवाला में स्थित माता भवानी मंदिर पर भगवान श्रीकृष्ण राधा रानी की मूर्ति मूर्ति स्थापना से पूर्व विधि विधान पूजा अर्चना के बाद कलश यात्रा का शुभारंभ किया गया कलश यात्रा के लिए भारी संख्या में महिलाएं पीले वस्त्र धारण कर महिलाएं भगवान श्री कृष्णा पर राधा रानी का गुणगान करती चल रही थी।
वही अन्य श्रद्धालु डीजे पर भगवान श्री कृष्ण के भजनो पर थिरकते चल रहे थे कलश यात्रा गांव के मुख्य मार्गो से होती हुयी मन्दिर परिसर मे पहुंच कर पूजा अर्चना के बाद कलश की स्थापना की गयी इस दौरान श्रद्धालु भगवान श्रीकृष्ण और राधा के भजनों से क्षेत्र का माहौल धार्मिकमय हो गया इसके बाद मंदिर परिसर में पंडित राजीव शर्मा द्वारा विधि विधान से अर्चना के साथ यजमान संजीव कुमार व उनकी धर्मपत्नी नीतू कुमारी द्वारा भगवान श्रीकृष्ण और राधा जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा करायी।
कलश यात्रा में सुमन देवी, रामवती देवी, आशा देवी, किरन देवी, गायत्री देवी, हरनंदी देवी, पूनम देवी, संतोष देवी, राजवती देवी, करन सिंह क्षेत्र पंचायत सदस्य, संजीव कुमार, सुमित कुमार गोला, पुनीत कुमार गोला, प्रमोद कुमार गोला, हीरा सिंह, तिलक राज सिंह, शोभाराम सिंह, संतराम सिंह आदि शामिल रहे।