श्रीमद् भागवत कथा प्रारंभ होने से पूर्व हर्षो उल्लास के साथ निकाली गई कलश यात्रा, धार्मिक भजनों से क्षेत्र का माहौल भक्तिमय

पंडित अनिल शर्मा
मुरादाबाद।
मुरादाबाद के जटपुरा में स्थित छहरा पर माता मंदिर पर श्रीमद् भागवत कथा प्रारंभ होने से पर्व पर्व हर्षोल्लास के साथ गांव में विधि विधान के साथ कलश यात्रा निकाली गई । कलश यात्रा का जगह-जगह पुष्प बरसा कर स्वागत किया गया ।

सोमवार को जटपुरा स्थित छहराहा माता मंदिर पर निर्मल शास्त्री द्वारा विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर कलश यात्रा का शुभारंभ किया गया जिसमें महिलाएं सर पर जल का कलश रख पीले वस्त्र पहनकर नंगे पग माता भगवती का गुणगान करती चल रही थी तो वहीं डीजे पर धार्मिक धुन पर श्रद्धालु थिरकते चल रहे थे

गांव के विभिन्न मोहल्ले में कलश यात्रा के पहुंचने पर जगह-जगहमकान की छत से पुष्प वर्षा कर कलश यात्रा का स्वागत किया गया मंदिर परिसर में कलश यात्रा पहुंचने पर निर्मल शास्त्री द्वारा विधि विधान के साथ कलश स्थापना कराई गई । बाद में आरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया ।

कार्यक्रम में पंकज प्रजापति,सोमपाल सिंह चौहान, सोनू चौहान ,राहुल प्रजापति ,रंजीत प्रजापति, सोनू प्रजापति ,डॉक्टर विपिन चौहान, धर्मवीर प्रजापति ,दीपा चौहान, रानी देवी ,अमृता देवी ,पूजा देवी, लक्ष्मी देवी ,रीना देवी, राजबाला, सर्वेश देवी आदी ने भाग लियाl

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *