कार के लिए विवाहिता पर अत्याचार, शादी में लाखों खर्च करने के बाद भी नहीं बदली दहेजलोभियों की नियत, मासूम बच्चे सहित मारपीट कर घर से निकाला

पंडित अनिल शर्मा
दहेज लोभी पति व ससुराल वालों ने चार पहिया वाहन व दो लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को मासूम बच्चे सहित मारपीट कर घर से निकाल दिया विवाहिता ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की है।

जनपद मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के गांव शरीफ नगर निवासी नाजिया पुत्री अहमद हसन ने पुलिस को दी शिकायत में कहां की उसकी शादी 26 जनवरी 2024 को कोतवाली क्षेत्र के गांव वोवद वाला निवासी फरमान पुत्र शमशाद के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार हुई थी ।

माता-पिता ने अपनी हैसियत से अधिक दान दहेज वह हर जरूरत का समान दिया था । आरोप है कि पति व ससुराल वाले कम दहेज को लेकर आए दिन उसका शारीरिक व मानसिक उतपीडन करने लगे । जब वह विरोध करती तो उसके साथ मारपीट की जाती । वह अपनी ससुराल वालों की यातनाएं सहती रही

इसी दौरान 1 मार्च 2025 को उसने पुत्र को जन्मदिया आरोप है कि 21 मार्च को पति ,सास ,ससुर, देवर आदि ने एक राय होकर चार पहिया वाहन व दो लाख रुपये अपने माता-पिता से लाने का दवाव बनाया विरोध किया तो उसे बुरी तरह मारा पीटा । किसी तरह मोबाइल से घटना की सूचना उसने अपने माता-पिता को दी ।

जिस पर 22 मार्च की सवेरे 9:00 माता मेहताब पिता अहमद हसन ,मौसी शहनाज, नूरजहां मेरी ससुराल पहुंचे । गांव में एक पंचायत आयोजित की गई । आरोप है कि इस दौरान ससुराल वालों ने मेरी माता-पिता पर अन्य रिश्तेदारों के साथ गाली गलौज करते हुए भरी पंचायत में मारपीट की और मात्र पहने कपड़ों में मासूम बच्चों सहित घर निकाल दिया और जान से मारने की धमकी दी । पीड़ित महिला ने पुलिस को तहरीर देखकर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की ।

Leave a Comment