मौत की सूचना पर परिजनों में मचा कोहराम
संवाददाता ,ठाकुरद्वारा ।
रिश्तेदार की मौत की सूचना पर दफन में जाते समय तेज रफ्तार डंपर चालक ने बुलेट सवार को रौंद दिया । जिसमें बुलेट सवार की पूरी तरह कुचलकर मौके पर मौत हो गई । बाइक पर बैठी पत्नी बेटी सहित तीन घायल हो गए । घायलों की चीख पुकार पर राहगीरों की मदद से घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया । सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंचे । मौत की सूचना मिलते ही परिजनों रिश्तेदारों बैक ग्रामीणों में कोहरा मच गया । पुलिस ने आनन फानन में मृतक के शब को कब्जे में ले लिया ।
थाना डिलारी के गांव की तिखुटी निवासी नईम अहमद अपनी पत्नी सायदा व तीन वर्षिय वेटी व एक रिश्तेदार रजिया को बुलेट बाइक पर बैठा कर थाना भोजपुर के गांव जोहरा मिलक मैं एक रिश्तेदारी मे मौत की सूचना पर दफन में शिरकत करने जा रहे थे । बुधवार की देर शाम ठाकुरद्वारा अलीगंज मार्ग पर स्थित पिलकपुर गुमानी गांव के निकट सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर चालक ने बुलेट मे जबरदस्त टक्कर मार दी । जिसमें बाइक सवार 48 वर्षीय नईम अहमद की बुरी तरह कुचलकर मौके पर मौत हो गई । जबकि पत्नी सायदा मैं 3 वर्षीय बेटी नाविया व गांव की एक रिश्तेदार रजिया बुलेट से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई । घटना के बाद डंपर चालक डंपर को सड़क पर खड़ा कर मौके से फरार हो गया । घायलों की चीख पुकार पर राहगीरों की मदद से तीनों घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया । मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहरा मच गया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया मृतक के सबको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजने के लिए तैयारी शुरू कर दी । बताते चलें कि मृतकथोड़ी बहुत खेती करता था । खेती से वक्त मिलता तो वह मजदूरी कर अपने घर परिवार का भरण पोषण करता चला रहा था । मृतक के परिजनों का कहना है किदेर खाना भोजपुरी के गांवजोहर मिलक मे एक रिश्तेदार की मौत की सूचना परएक बाइक पर चार लोग बैठकरजा रहे थे । कि रास्ते में ट्रक चालक रौंद दिया । एस आई रविंद्र सिंहने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घटना के संबंध में जानकारी जुटाते हुए ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया और मृतक के सबको कब्जे में लेकर पीएम हाउस भेज दिया ।
फोटो 4
मृतक का फाइलफोटो