दिल्ली से दो लापता युवतिया फल विक्रेता के घर से बरामद,आरोपी फल विक्रेता कोपुलिस ने बिना कार्यवाही छोड़ा, मोहल्ले के लोगों में आक्रोश,

दिल्ली सेलापता दो युवतिया फल विक्रेता के घर से बरामद,

फल विक्रेता को पुलिस ने बिना कार्यवायी छोड़ा

संवाददाता ,ठाकुरद्वारा।
अमृत विचार : दिल्ली से लापता दो युवतियों की तलाश में युवतियों के परिजनों ने ठाकुद्वारा में डाला ढेरा। कोतवाली पुलिस ने दो युवतियों को बरामद कर मकान मालिक को बिना कार्रवाई किए छोड़ दिया । मकान मालिक को पुलिस द्वारा छोड़ना चर्चा का विषय बना है।
बतादें कि नगर के मोहल्ला मछली बाजार निवासी फल विक्रेता दिल्ली में अक्सर आता जाता रहता है । दिल्ली में वह क्या कारोबार करता है किसी को नहीं पता । कुछ समय से वह ठाकुरद्वारा में रह रहा है। काफी दिन पूर्व दो युवती दिल्ली से लापता हो गई । और वह ठाकुर द्वारा जाकर फल विक्रेता के घर में रहने लगी । दिल्ली निवासी युवती के परिजनों ने घर से कु युवत्तिया गायव होने पर दिल्ली पुलिस को तहरीर दी थी । वहां पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है । मोबाइल सार्विलांस अन्य सूत्रों के माध्यम से दोनों युवतियों के परिजन परिजन कई दिन से ठाकुरद्वारा में डेरा डाले थे । लोकेशन व पुक्ता जानकारी मिलने पर गुरूवार को कोतवाली पुलिस से शिकायत की । जिस पर युवतियों के परिजनों के साथ पुलिस ने नगर के मोहल्ला मछली बाजार निवासी फल विक्रेता के घर पर छापा मारा । जहां पर दोनों युवतियों बरामद हुई। पुलिस ने दोनों युवतियों को दिल्ली पुलिस के कहने पर उनके परिजनों के सूुपूर्दे कर दिया। लेकिन फल विक्रेता को बिना किसी भी कानूनी कार्रवाई के छोड़ दिया । बताया जाता है कि काफी समय से मोहल्ले के लोग फल विक्रेता को संदिग्ध मान रहे थे । आए दिन बहार के लोग रात-विराट आते भी देखे जा रहे थे जिससे लग रहा था कि यहां पर कोई अनैतिक कार्य चल रहा है । लेकिन उसकी दबंगई के आगे मोहल्ले के लोग सब कुछ सह रहे थे । चर्चा है कि दिल्ली निवासी युवतियों को बिना पुलिस को सूचना दिए शरण देने वाले नगर के मोहल्ला मछली बाजार निवासी को पुलिस ने बिना कार्रवाई के छोड़ा जो चर्चा का विषय बना है। कोतवाली तैनात उपनिरीक्षक सुरेंद्र सिंह व बलराम दीक्षित भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थे लेकिन फल विक्रेता को छोड़ने के संबंध में कुछ बताने से कन्नी काटते नजर आए । कई बार कोतवाली प्रभारी से संपर्क साधने का प्रयास किया लेकिन फोन नंबर रिसीव नहीं हो सका । इससे पूर्व भी राजस्थान की एक युवक्ति को कोतवाली क्षेत्र के गांव अस लेमपुर निवासी बैंगलोर में हेयर सालों की दुकान करने वाले ने अपना नाम राहुलबताकर युक्ति को झांसी मेंलेकर करीब 30 लख रुपए नगद लेकर युवती को अपने घर ले आया था । जिस पर बेंगलुरु में राजस्थान पुलिस ने छापा मारकर युवती को बरामद कर लिया था । इस तरह का खेल ठाकुरद्वारा में काफी काफीफल फूल रहा है । लोगों ने निष्पक्षता पूर्वक जांच कर ऐसे अराजक व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही कीमांग की है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *