मुरादाबाद। ठाकुरद्वारा तहसील क्षेत्र की समस्याओं को लेकर सांसद रुचि वीरा का एक प्रतिनिधि मंडल मुख्य अभियन्ता मुरादाबाद से मिला।इस दौरान दारापुर के नवनिर्मित बिजली घर को सुचारू रूप से चालू करने के लिए कहा गया जिसपर मुख्य अभियन्ता ने एक्सन मुरादाबाद से दारापुर बिजली घर के विषय में जानकारी ली।

,मुख्य अभियन्ता ने प्रतिनिधि मंडल को बताया के अगस्त तक उसको सुचारू रूप से चालू कर दिया जाएगा तथा प्रतिनिधि मंडल ने शरीफ नगर में हो रही विद्युत कटौती को रोकने की भी अपील की जिसके संबंध में मुख्य अभियन्ता ने अस्वासन देते हुए बताया कि शरीफ नगर की होने वाली विद्युत कटौती को बंद कर दिया जाएगा।
मौके पर ही एसडीओ ठाकुरद्वारा को फ़ोन कर क्षतिग्रस्त लाइन को जल्द से जल्द चालू कराने के निर्देश दिए।सांसद मुरादाबाद प्रतिनिधि के रूप मे पीआरओ नईम अहमद, प्रधान पति गयासुद्दीन नवाब, मो तौहीद मौजूद रहे।