पत्नी के मायके से मकान बनाने के लिए रकम न मिलने पर विवाहिता को बच्चे सहित मारपीट कर निकाला

न्यायालय के आदेश पर पति सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

मुरादाबाद/ ठाकुरद्वारा ।
पत्नी के मायके से मकान बनवाने के लिए रुपए न मिलने पर पति ,सास , जेठ, जेठानी ने विवाहिता को मारपीट कर मासूम बच्चे सहित गर्भवती हालत में निकाल दिया । धमकी दी कि जब तक मकान बनवाने के लिएअपने पिता से रुपए लाकर नहीं देती तब तक उसे अपने घर मे नहीं रखेंगे । इस पर विवाहिता ने न्यायालय में याचिका दायर की सुनवाई के बाद न्यायालय ने पुलिस को चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए । पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी ।
नगर के मोहल्ला आर्य नगर पीपल टोला वार्ड 9निवासी प्रतीक्षा सक्सेना पुत्री प्रमोद शंकर सक्सेना ने न्यायालय में याचिका दायर कर कहा कि 28 अप्रैल 2021 को उसकी शादी मेरठ के मोहल्ला जय देवी नगर मकान नंबर 240 निकट संजय नान खटाई थाना नौचंदी निवासी विकास सक्सेना पुत्र स्वर्गीय अरुण कुमार सक्सेना के साथ हिंदू रीति रिवाज के अनुसार हुई थी । शादी के समय पिता ने सामर्थ से अधिक दान दहेज दिया था । लेकिन शादी में मिले दान दहेज से पति, सास, जेठ,खुश नहीं थे । प्रार्थी का कोई भाई नहीं है । एक उसकी शादी शुदा बहन है घर पर माता-पिता रहते हैं । ससुराल वालों ने एक राय होकर मेरठ में नया मकान बनाने के लिए रूप यो की मांग शुरू कर दी जब उसने विरोध किया तो उसका शारीरिक ब मानसिक उत्पीड़न करने लगे । उसने यह बात अपने माता-पिता से बताई जिस पर पिता ने उनको व्यापार में सहारा देने के लिए तीन लाख रुपये भी दिए । लेकिन उसके पति व ससुराल वालों को इस पर भी संतोष नहीं हुआ ।और अधिक अत्याचार करने लगे । असहनीय पीड़ा होने पर उसने इसकी शिकायत अपने माता-पिता से कीउसके माता-पिता वहां पर पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट कीइसी दौरान30 मार्च 2023 को प्रार्थना ने एक पुत्र को जन्म दिया । पिता ने झूचक मे सामर्थ से अधिक दान दहेज दिया । लेकिन उनका अत्याचार बढ़ता ही चला गयातमाम रिश्तेदारों में बिरादरी के लोगों की कई बार पंचायतें भी हूं लेकिन उन्होंने स्पष्ट कहा कि जब तक मकान बनाने के लिए यह रकम नहीं देंगे तब तक वैसे नहीं रखेंगे । वह चार माह की गर्भवती थीउन्होंने उसे बुरी तरह मारपीट करनिकाल दिया सूचना पर उसके माता-पिता अपने साथ ले आए । कोतवाली पुलिस को तहरीर दी लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया तब उसने न्यायालय की शरण ली । न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने मेरठ निवासी पति विकास सक्सेना ,जेठ विशाल सक्सेना, सास सरिता सक्सेना,जेठानी पूर्णिमा सक्सेना के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *