रात घर में घुसकर गाली गलौज घर मे घुसकर पत्रकार के साथ मारपीट पत्रकार घायल,पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज,

मुरादाबाद /ठाकुरद्वारा l
देर रात दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार के घर में घुसकर पाच लोगो ने गाली गलौज शुरू कर दी । विरोध करने पर पत्रकार घायल कर दिया । पीड़ित पत्रकार की तहरीर पर पुलिस ने तीन नाम तर्ज पर दो अज्ञात लोगों सहित पांच लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी ।
नगर के ठाकुरद्वारा मुरादाबाद रोड स्थित वेयरहाउस के निकट दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार देशरत्न पुत्र महेंद्र सिंह ने पुलिस को दी तहरीर मे कहा है कि देर रात पांच लोगों ने घर में घुसकर गाली गलौज करते हुए तोड़फोड़ शुरू कर दी जब उसने विरोध किया तो उन्होंने तेज धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया । उसके द्वारा शोर मचाने परआरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची घायल को तत्काल उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया । पीड़ित की तारीफ पर पुलिस ने जिसमें अशोक कुमार पुत्र रमेश सिंह ,राहुल पुत्र अशोक, अंशुल व दो अज्ञात शाहिद पांच लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी । सीओ रुद्र कुमार सिंह ने बताया कि शीघ्र आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *