रासलीला के दौरान भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं की झांकियो पर पुष्प वर्षा कर श्रद्धालुओं ने खेली होली

पंडित अनिल शर्मा
Moradabad News:
ब्लाक क्षेत्र के गांव लौंगी कला के प्राचीन चामुंडा शिव मंदिर पर एक दिवसीय रासलीला का आयोजन किया गया। इस दौरान भगवान श्री कृष्ण की झांकी पर श्रद्धालुओं ने पुष्पों की वर्षा कर होली खेली । और बाल लीलाओं का वर्णन मंत्र मुग्ध हो गए ।

मंगलवार को चांमुड़ा शिव मंदिर पर चल रही एक दिवसीय रासलीला में वृंदावन से आए हरि बोल गौरांग कृष्ण रामलीला मंडल के कलाकारों द्वारा भगवान श्री कृष्ण की बाल लीला माखन चोर ,मटकी फोड़ आदि का प्रसंग दर्शाया कर भगवान के 10 अवतार की सुंदर कथा का वर्णन किया ।

घर मे इकलौता कमाने वाला था समीर, तालाब में गहरे गड्ढे में जाकर थम गई सांसे, पूर्व में पिता की भी हो चुकी मौत

भगवान श्री कृष्ण की बाल लीला सुन श्रद्धालु मंत्र मुग्ध हो गए । इस दौरान
नरसिंह अवतार, भगवान परशुराम अवतार ,भगवान वामन अवतार ,बरसाने की लठमार होली एवं फूलों की वर्षा कर फूलों से होली खेलने का दृश्य ने भगवान श्री कृष्ण के भजनों की प्रस्तुति से क्षेत्र का माहौल भक्ति में हो गया ।

रासलीला के दौरान मंदिर परिसर में मंदिर के महंत रवि नाथ महाराज नरोरा स्थित श्री श्री 108 श्री चेतन देव आश्रम के गुरु अशोक कुमार भारद्वाज बाबू सिंह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से तरुण राजपूत खंड संपर्क प्रमुख नेतराम ओमेंद्र चैहान जिला संपर्क प्रमुख मुरादाबाद उमेश चैहान देवेंद्र चैहान एवं समस्त ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *