घर मे इकलौता कमाने वाला था समीर, तालाब में गहरे गड्ढे में जाकर थम गई सांसे, पूर्व में पिता की भी हो चुकी मौत

अनिल शर्मा
Moradabad News
: मछली पालने वाले युवक की अपने ही तालाब में डूबकर मौत हो गई। वह तालाब में नहाने के लिए घुसा था। नहाते नहाते गहरे गड्ढे में जाकर सांसे थम गईं। मृतक इकलौता बेटा था। युवक की मौत से परिवार के साथ ही गांव में गम का माहौल है।

जनपद मुरादाबाद के शरीफ नगर निवासी स्वर्गीय राशिद का इकलौता पुत्र 18 वर्षीय समीर अहमद और चाचा माजिद ने अपने खेत में तालाब बनवाकर मछली पालन कर रखा है। माजिद अपनी मां नसीमा को लेकर इलाज कराने मुरादाबाद गए थे। समीर से तालाब की देखभाल के लिए भेज गए थे। सुबह करीब नौ बजे वह तालाब पर नहाने के लिए घुस गया। नहाते वह गहरे गड्ढे में पहंुंच गया। जहां से वापस निकल नहीं पाया। उसकी पानी में डूबकर मौत हो गई। इस बीच गांव के किसान फखरुदीन और दिलशाद अहमद मेंबर ने पहंुच गए। उनको तालाब के किनारे कपड़े रखे होने पर समीर के डूबने का एहसास हुआ।

कैंसर से जूझ रही हिना खान का रमजान में उमराह, फैंस बोले- सलामती की दुआ!

उन्होंने तालाब में घुसकर समीर को निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। परिवार के लोग तालाब पर पहुंचे तो समीर की लाश उतराती मिली। परिजनों के शोर मचाने पर तालाब पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। उसके शव को तालाब से निकालकर परिजन घर लाए। शाम को उसको गांव के कब्रिस्तान में दफन कर दिया गया। समीर के पिता की बीमारी के चलते पूर्व में मौत हो चुकी है। वह घर में इकलौता कमाने वाला पुरुष सदस्य था। उसकी मौत से मां और बहनों का रोते बिलखते बुरा हाल है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *