पंडित अनिल शर्मा
Moradabad News: दशहरा स्थल भूमि पर कब्जे की पैमाइश के बाद उपजिलाधिकारी न्यायालय में मुकदमा दायर किया गया है। शिवधाम पंचशील मंदिर कमेटी अध्यक्ष रुद्रदत्त शर्मा ने वाद दायर कर सोलह लोगों को पार्टी बनाया है। कोर्ट ने ठियेबंदी को तहसील से रिपोर्ट मांगी है।
जनपद मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा में कमालपुरी रोड स्थित भवालपुरा में दशहरा मेला स्थल भूमि पर कब्जे को लेकर पूर्व नगराध्यक्ष राजेंद्र पांडेय ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी। एसडीएम के आदेश पर राजस्व टीम ने भूमि की पैमाइश की थी। इसमें दशहरा भूमि कम मिली थी।
अब पीपलटोला हनुमानगढ़ी निवासी रुद्रदत्त शर्मा ने एसडीएम कोर्ट में ठियेबंदी का वाद दायर किया है। इसमें दशहरा मेला स्थल की भूमि पर पड़ोसी किसानों का कब्जा होना बताया ग्राम पंचायत कमालपुरी समेत सोलह पड़ोसी किसानों को पार्टी बनाया है।
विपक्षीगण में अब्दुल खालिक, अताउर्रहमान, आबिद हुसैन, आसिम हुसैन, जाहिद हुसैन, पौशिदा, शकूनत, इरफान, शाहिद, सुगरा बेगम, मुकेश कुमार , रुचि अनमोल, मोहम्मद असलम, रईस अहमद काश्तकार शामिल हैं। अधिवक्ता पंकज कुमार ने बताया कि एसडीएम कोर्ट ने तहसील से ठियेबंदी की रिपोर्ट मांगी है। इसके बाद विपक्षीगण को नोटिस भेजा जाएगा। उनकी आपत्ति को सुना जाएगा। उन्होंने आपत्ति नहीं की तो आदेश पारित कर दशहरा स्थल की भूमि को कब्जा मुक्त किया जाएगा।