Bahraich News: बहराइच में महसी तहसील के महराजगंज कस्बे में गाने को लेकर हुए विवाद हो गया रविवार को दुर्गा प्रतिमा के दौरान जबरदस्त बवाल हुआ जिसमें एक युवक ने अपनी जान गंवा दी कई सारे लोग बवाल में जख्मी हो गए महाराजगंज कस्बे में विशेष समुदाय के मोहल्ले से दुर्गा प्रतिमा विसर्जन यात्रा निकलते ही…डीजे बजाने और झंडा लगाने को लेकर 2 पक्षों में कहासुनी हुई…कहासुनी कब हिंसक झड़प में बदल गई और छतों से पथराव होने लगा…फायरिंग हुई…एक 22 वर्षीय रामगोपाल मिश्रा ने जान गंवा दी… बाद दूसरे समुदाय के युवकों ने पथराव शुरू कर दिया।
इससे दुर्गा प्रतिमा खंडित होने पर पूजा समिति के सदस्यों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया तो दूसरे समुदाय के लोग रामगोपाल मिश्रा (24) को घर के अंदर घसीट ले गए और गोली मार दी। उसे बचाने पहुंचे राजन (28) भी गंभीर रूप से घायल हो गए घटना का पूरे जिले में विरोध शुरू हो गया। विसर्जन कमेटी के लोगों ने बहराइच-सीतापुर हाईवे पर चहलारी घाट पुल के पास जाम लगा प्रदर्शन शुरू कर दिया। बहराइच-लखनऊ हाईवे भी जाम कर दिया गया।
मुख्य आरोपी सलमान सहित 25 गिरफ्तार
बहराइच की सांप्रदायिक हिंसा में देर रात मुख्य आरोपी सलमान समेत कई लोगों पर एफआईआर की गई। सूत्रों के अनुसार 20 से 25 लोगों के हिरासत में लेने की खबरें हैं। उधर दूसरी ओर पूजा कमेटी देर रात तक इस बात पर अड़ी रही कि आरोपियों की गिरफ्तारी हो। आरोपियों को फांसी देने के नारे देर रात सड़कों पर गूंजते रहे।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, ‘मेरी अपील है कि कानून व्यवस्था बनी रहे। घटना दुखद है। सरकार को न्याय करना चाहिए। जिस समय ये जुलूस निकला उस समय पुलिस को इस बात का ध्यान रखना चाहिए था कि रूट पर सुरक्षा है या नहीं, पर्याप्त पुलिस की तैनाती है या नहीं। लाउडस्पीकर पर क्या बजाया जा रहा था? प्रशासन को इसका ध्यान रखना चाहिए था। शासन की चूक की वजह से ये घटना हुई’।
मारे गए युवक का हुआ अंतिम संस्कार
दो समुदाय के बीच गोली बारे में मारे गए रामगोपाल मिश्रा का अंतिम संस्कार कर दिया गया मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात है पहले ही युवक परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पहले थे भीड़ ने महाराजगंज बाजार में खड़ी कार समेत अन्य वाहनों को आग के हवाले कर दिया।