पंडित अनिल शर्मा
Moradabad News: शरीफ नगर में विजयदशमी का पर्व रविवार को धूमधाम से मनाया गया। भाजपा नेता ठाकुर अजय प्रताप ने फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया दहशरा मेला स्थल पर जहां रावण का दहन किया गया, वहीं मेले में देर रात क महिला-पुरुषों के साथ बच्चों की भीड़ रही। मेले में लोगों ने खरीदारी के साथ झूलों का आनंद लिया।
शरीफ नगर में रविवार को विजयदशमी का पर्व मनाया गया। भायपुर रोड स्थित दशहरा मेला स्थल पर रावण का पुतला लगाया गया। मेला स्थल पर भगवान श्रीराम की सेना और लंका के राजा रावण की सेना में जमकर युद्ध हुआ। जहां पर श्रीराम की सेना ने रावण की सेना को हरा दिया।
अंत में भगवान राम ने रावण की नाभि में तीर मारा। इसके साथ ही बुराई का प्रतीक रावण का पुतला धूं धूं कर जल उठा। हर तरफ तेज पटाखों की आवाज आने लगी। इस बीच भायपुर रोड पर मेले का आयोजन किया गया था। इसमें मनोरंजन के साधन के साथ घरेलू सामान और खिलौनों की दुकानें सजी थीं।
मेला स्थल पर रामलीला कमेटी अध्यक्ष वीर सिंह, मास्टर कपिल चौहान, मनोज कुमार चौहान, राजेंद्र सिंह, मौखी पधान, बालमुकंद सिंह, मास्टर टीटू, वेद प्रकाश सिंह, हरिओम सिंह, भानूप्रताप सिंह, संजीव कुमार आदि थे।