जनपद मुरादाबाद के मूंढापांडे थाना क्षेत्र के गांव निवासी युवती का रिश्ता उत्तराखंड के हल्द्वानी से हुआ था 25 अक्टूबर 2024 को बारात आनी थी लड़के वालों ने लड़की वालों से बारात में कोरमा बिरयानी जर्दा और दहेज में कार डिमांड कर दी जिससे लड़की वालों ने अपनी आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए दहेज और उनकी डिमांड के अनुसार खाना देने में असमर्थता जताई तो लड़के वालों ने निकाह करने से इनकार कर दिया।
जनपद मुरादाबाद के मुंडा पांडे थाना क्षेत्र के गांव सेजना निवासी शकील अहमद ने पुलिस को तहरीर देकर कहा कि उन्होंने अपनी बेटी का रिश्ता उत्तराखंड के हल्द्वानी थाना क्षेत्र के बरनी कॉलोनी बड़ा मझरा निवासी सगीर अहमद के साथ किया था रिश्ता करते वक्त सगीर और उसके पिता शरीफ अहमद को नगदी और गहने भी दिए थे निकाह के लिए 25 अक्टूबर 2024 की तारीख मुकर्रर की गई थी।
लड़की के पिता शकील ने मंडप से लेकर हलवाई कैटरिंग सहित सभी आवश्यक बुकिंग करके बयाने दे दिए थे शकील के अनुसार उसकी बेटी के मंगेतर को वायदे के अनुसार दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल और नगदी रुपए भी दिए थे लेकिन सब कुछ ठीक चल रहा था अचानक बेटी के मंगेतर सगीर अहमद और उसके परिवार वालों ने दहेज में कार की डिमांड कर डाली और खाने में कोरमा बिरयानी और जर्दा आदि देना होगा पीड़ित शकील के अनुसार उन्होंने अपनी आर्थिक स्थिति का वाला देते हुए डिमांड पूरी करने में असमर्थता जताई तो लड़के वालों ने निकाह करने से इनकार कर दिया और रिश्ता तोड़ दिया।
जब शकील ने रिश्ता के करने में खर्च किए पैसे का हिसाब करने को कहा तो उन्होंने जान से मारने की धमकी देनी शुरू कर दी जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस से गुहार लगाई एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि ड्यूटी के पिता की तहरीर पर मुंडापांडे थाने में सगीर अहमद उसके पिता शरीफ अहमद मान बब्बू भाई दानिश बहन फरीन और मामा आलम के खिलाफ दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।