Moradabad News: जिला खनन अधिकारी राहुल सिंह के लिए 20 हजार रुपये रिश्वत लेने वाले संविदा कर्मी बाबू शाहरुख पाशा को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने शुक्रवार की दोपहर बरेली कोर्ट में पेश किया जहां से आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
जनपद मुरादाबाद के गांव बुजपुर आशा निवासी मो. रफी की शिकायत पर बृहस्पतिवार की दोपहर कचहरी स्थित जिला खनन अधिकारी कार्यालय में छापा मारकर संविदा बाबू शाहरुख पाशा को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा था। मो. रफी ने जिला खनन अधिकारी राहुल सिंह से संपर्क किया तो उन्होंने तीन लाख रुपये रिश्वत मांगी थी।
जिला खनन अधिकारी ने संविदा पर तैनात बाबू शाहरुख पाशा को रकम देने को कहा था। एंटी करप्शन ब्यूरो के इंस्पेक्टर की तहरीर पर सिविल लाइंस थाने में बाबू और जिला खनन अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया था।
इंस्पेक्टर नवल मारवाह का कहना है कि शुक्रवार को अमरोहा के खईया माफी निवासी शाहरुख पाशा को बरेली कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन के लिए जेल भेज दिया गया।
घूस लेने में गिरफ्तार जिला खनन के कार्यालय के संविदा कर्मी के मामले में डीएम ने रिपोर्ट शासन को भेज दी है। डीएम का कहना है कि शासन और खनन विभाग के उच्चाधिकारियों के स्तर से कार्रवाई की जाएगी।