पंडित अनिल शर्मा
Moradabad News: बड़े भाई ने छोटे भाई की भूमि पर फर्जी तरीके से बैंक से लोन ले लिया पता चलने पर जब भाई से शिकायत की तो वह मारपीट पर उतर हो गया । पीड़ित ने डिप्टी एसपी को शिकायती पत्र देकर कानूनी कार्यवाही की मांग की।
जनपद मुरादाबाद के गांव गंझेड़ा आलम निवासी रघुवीर सैनी पुत्र स्व कल्लू सैनी ने डिप्टी एसपी अमरिंदर सिंह को शिकायत पत्र देते हुए कहा कि उसके बड़े भाई खेम सिंह ने धोखाधाड़ी एवं चार सौ बीसी करके सन् 2018 में प्रार्थी के पिता को ले जाकर पंजाव नेशनल बैंक शाखा ठाकुरद्वारा से 2 लाख रूपये का लोन ले लिया जो अब ब्याज सहित 255000/- रूपये का हो गया है। प्रार्थी के पिता की मृत्यु करीव 10 माह पूर्व हो चुकी है।
मुस्लिम समुदाय के खिलाफ भड़काऊ पोस्ट करने वाला युवक गिरफ्तार, गांव में पुलिस तैनात
22.सितंबर को पंजाव नैशनल बैंक शाखा ठाकुरद्वारा से 4 व्यक्ति पीड़ित घर पर गये । और उन्होंने कहा कि तुम्हारी जमीन पर सन् 2018 से लोन है तुमने अभी तक लोन क्यों नहीं जमा किया है पीड़ित ने कहा कि मैंने कोई लोन नहीं लिया । तव उन्होनें उक्त लोन के कागज पीड़ित को दिखाये जिसमें पीड़ित के बड़े भाई खेम सिंह ने अपने साढू ग्राम लौगी खुर्द व अन्य गवाह के सामने लोन लिया है। पीड़ित ने अपने बडे भाई खेम सिंह से उक्त लोन के बारे में पूछा तो बड़े भाई आग बबूला होकर मारपीट करने के लिए उतारू हो गए।
कहा कि मैं लोन लिया है लेकिन मैं जमा नहीं करूंगा।पीड़ित ने चार सौ बीसी करने का आरोप लगाते हुए डिप्टी एसपी अमरिंदर सिंह को शिकायत पत्र देकर लोन जमा कराने व बड़े भाई के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की है।