पंडित अनिल शर्मा
Moradabad News: उत्तराखंड के जसपुर के गांव पतरामपुर में स्थित कालू सय्यद की मजार पर चादर पोशी करने जाते समय ठाकुरद्वारा जसपुर मार्ग पर स्थित तरफ दलपतपुर के निकट अचानक टेंपो असंतुलित होकर सड़क की खाई में पलट गया जिसमें महिला बच्चे सहित 11 लोग घायल हो गए घायलों को उपचार के लिए तत्काल सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।
भोजपुर के अलग-अलग मोहल्ले के निवासी गुरुवार को उत्तराखंड के जसपुर स्थित पतरामपुर में स्थित कालू सैयद की मजार पर चादर पोषी करने जा रहे थे । अचानक टेंपो का चालक अपना संतुलन खो बैठा टेंपो असंतुलित हो खाई में पलट गया जिसमे सलीम पत्नी इरफान ,अकिला पत्नी याकूब, इकराह पत्नी अंसार ,माही पुत्रीअंसार,आसमा पत्नी शब्बीर, मुसरत जहां पत्नी राकिव ,
सानिया पुत्री रशीद प्रवीण जहांपत्नी अली जान , तालिब हुसैन , परवीन जहां पत्नी अली राजा को घायल अवस्था में उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया चिकित्सालय प्राथमिक उपचार किया घायलों में दो लोगों को हड्डी में फैक्चर पाया गया जिन्हें हायर सेंटर रेफर ।
1 किलोमीटर के बाद फिर हुआ दूसरा हादसा
जायरिनो से भरी पिकअप अनियंत्रित हो सड़क किनारे पेड़ से टकराकर पलट गई जिसमें महिला बच्चों सहित 10 लोग घायल हो गए घायलों को उपचार के लिए तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठाकुरद्वारा में भर्ती कराया गया गुरुवार को भोजपुर निवासी महिला व बच्चों सहित पीकप वाहन से उत्तराखंड के जसपुर स्थित कालू सईद की मजार पर चादरपोशी करने जा रहे थे।
ठाकुरद्वारा जसपुर मार्ग पर स्थित तालमपुर गांव के निकट अचानक पिकअप चालक के सामने स्कूटी सवार आ गया । उसे बचाने के चक्कर में पिकअप का चालक अपना संतुलन खो बैठा । पिकअप सड़क के किनारे खाई में खड़े पेड़ से टकराकर पलट गई । जिसमें बच्चे महिला सहित करीब 10 लोग घायल हो गये ।
घायलो की चीख पुकार पर आसपास के लोगों ने घटना स्थल पर पहुंचकर पालटी पिकअप को सीधा कर एक कर से उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जिसमें भोजपुरी निवासी 70 वर्षीय जमीलापत्नी सईद अहमद, भोजपुरी निवासी मुनाजिर का 3 वर्षीय बेटा सुमार खान व12 वर्षीय बेटा समीर पत्नी इमारत जहां व नन्हे व आठ माह का बेटा घायल हो गया । घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया ।
जिसमें कुछ लोगों के मामूली छोटे हैं जिन्हें कर के बाद तत्काल घर भेजदिया गया । बताया जाता है कि पिकअप में करीब छोटे बड़े 15 लोग बैठे थे उत्तराखंड के जसपुर स्थित कालू सईद की मजार पर जाते वक्त यह हादसा हुआ । सभी की हालत सामान्य बताई जा रही है ।