पंडित अनिल शर्मा
Moradabad News: जनपद मुरादाबाद के गांव तरफदलतप निवासी टैक्टर चालक लोकेश कुमार उर्फ मोनू का शव शुक्रवार की सुबह ग्राम राघूवाला के जंगल में पड़ा मिला था। उसके शरीर पर बंद टैक्टर का पिछला पहिया चढा था। ग्रामीणों ने सीसीटीवी फुटैज के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस पर हत्या का आरोप लगाकर पुलिस के साथ मारपीट की थी। इसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।
उच्चाधिकारियों के आदेश पर मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पुलिसकर्मी अनीस, नरेश समेत दो अज्ञात सिपाहियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया था। घटना के बाद से पुलिस गांव में मृतक के पिता समेत परिजनों के बयान दर्ज करने जा रही थी।
शरीफ नगर में आबादी के अंदर डाला जा रहा कूड़ा, फैली बीमारीCM योगी से शिकायत
लेकिन तीजा और ग्रामीणों की भीड़ के चलते परिजनों ने बयान दर्ज नहीं कराए थे। मंगलवार को मृतक लोकेश कुमार के पिता धर्मपाल सिंह ग्रामीणों के साथ पोस्टमार्टम रिपोर्ट लेने कोतवाली पहुंचे ,तो कोतवाल विवेक शर्मा और इंस्पेक्टर क्राइम संजय कुमार शुक्ल ने पिता धर्मपाल और मृतक के भाई उमेश कुमार उर्फ लक्की से बयान दर्ज कराने के लिए कहा। उन्होंने बाकी ग्रामीणों को कक्ष से बाहर भेजकर पिता धर्मपाल सिंह के बयान दर्ज किए।
उन्होंने आज भी घटना के दिन वाला ही बयान दोहराया। उन्होंने बताया कि लोकेश कुमार उर्फ मोनू रात में खेत से पापुलर की लकड़ी भरने की बात कहकर टैक्टर टाली लेकर घर से निकला था। उसके बाद तड़के में परिवार के सदस्य भी पैदल खेत पर जाने लगे।
रोड से उतरकर राघूवाला नहर की पटरी पर उतरे तो सामने से पुलिस की स्कार्पियो आती दिखाई दी। उन्होंने पुलिस कर्मियों से पूछा कि कहा से आ रहे हो तो पुलिस वालों ने बताया कि मोनू नाम के व्यक्ति की टैक्टर टाली का पीछा कर रहे थे। इसके बाद पुलिस की स्कार्पियो चली गई और वह आगे बढ़ गए।
मोनू के नहीं मिलने पर स्वजनों ने खेतों में तलाश की तो राघूवाला के रकबे में होराम सिंह के खेत में मोनू का शव मिला। उसके शरीर पर टैक्टर का पिछला पहियां चढ़ा था। टैक्टर का इंजन बंद था।
Moradabad News: ठाकुरद्वारा में लैब सहित चार अस्पताल सील, अस्पताल को छोड़कर भागे डाक्टर, मचा हड़कंप
घटना के समय की आवाजाही भी देखेगी पुलिस, कितने वाहन रोड से गुजरे
पुलिस ने तरफ दलपतपुर निवासी मृतक लोकेश कुमार उर्फ मोनू हत्याकांड की विवेचना के लिए साक्ष्य जुटाने के लिए उत्तराखंड के थाना जसपुर-ठाकुरद्वारा मार्ग पर स्थित सन्यासीवाला व थाना ठाकुरद्वारा क्षेत्र के गांव राघूवाला , मलपुरा लक्ष्मीपुर इसी के साथ ठाकुरद्वारा जसपुर मार्ग पर स्थित मस्तलीपुर मैं थाना जसपुर के गांव तालमपुर में पहुंच कर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटैज निकाली।
इसके आधार पर पुलिस और टैक्टर चालक मोनू और पुलिस स्कार्पियो की लोकेशन व साक्ष्य का पता लगाने के प्रयास शुरू कर दिए है। सीसीटीवी फुटैज को देखकर पुलिस मोनू के टैक्टर लेकर गुजरने का समय और अन्य वाहनों की की आवाजाही भी देखेगी। घटना के समय कितने वाहन रोड से गुजरे।